सारा अली खान को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात (Sara Ali Khan Remembered Sushant Singh Rajput, Said This On Social Media)

सारा अली खान को एक बार फिर से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से अनदेखे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर सारा ने फिल्म से जुड़े किस्सों को याद करते हुए कुछ लिखा है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. आज भले ही सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए उनके किरदार और उनकी खमाल अदाकारी को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे. आइए जानते हैं कि सुषांत को याद करते हुए सारा अली खान ने क्या कुछ लिखा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘केदारनाथ’ की चौथी एनिवर्सरी पर सारा अली खान ने लिखा है कि, “चार साल पहले आज के ही दिन मेरा सपना पूरा हुआ था. आज भी ये एक सपने की तरह महसूस होता है और यही एहसास बना रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस जाना चाहती हूं. वापस से इसका एक सीन दोहराना चाहती हूं. वो एक एक पल बेहद खास था. मैंने सुषांत से काफी कुछ सीखा. सुशांत ने किताबों, गानों, फिल्मों, एक्टिंग, स्टार्स और आसमान से लेकर बहुत कुछ सिखाया. मैंने उस हर मैगी और कुरकुरे को एन्जॉय किया. हम 4 बजे उठकर फिल्म की तैयारी करते थे. इन लाइफटाइम यादों के लिए शुक्रिया. जय भोलेनाथ.”

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर कटरीना कैफ तक, अपने नखरों से लोगों को परेशान कर चुके हैं ये स्टार्स (From Ranveer Singh To Katrina Kaif, These Stars Have Troubled People With Their Tantrums)

सुषांत को बताया चांद और तारों की तरह – यही नहीं सारा ने ये भी लिखा कि, “जैसे आज रात पूरा चांद चमकता है ठीक वैसे ही सुशांत भी टिमटिमा रहे हैं. वो चमकता सितारा हैं जो हमेशा हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे. केदारनाथ से एंड्रोमेडा (आकाशगंगा) तक.” सारा के इस पोस्ट ने सुषांत सिंह के फैंस को फिर से इमोशनल कर दिया है. गौरतलब है कि साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी. उनका मृत शरीर उनके फ्लैट में पाया गया था. आज भी इस मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: तो इस डर की वजह से मलाइका ने कभी एक्टिंग नहीं की, खुद किया खुलासा (So Because Of This Fear, Malaika Never Acted, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक फिल्म ‘केदारनाथ’ की बात है तो ये फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. तो वहीं सुशांत सिंह पहले से ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुके थे. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे. इस पूरे फिल्म को बनाने में करीब 35 करोड़ रुपए की लागत लगी थी.

Khushbu Singh

Recent Posts

जयपूरच्या रिया सिंघाने पटकावला मिस युनिव्हर्स इंडिया बनण्याचा किताब (Jaipur Rhea Singha Became Miss Universe India 2024)

काल राजस्थानच्या जयपूरमध्ये 'मिस युनिव्हर्स इंडिया 2024' चा ग्रँड फिनाले झाला, ज्यामध्ये जयपूरची रहिवासी असलेल्या…

September 23, 2024

‘अशोक मा.मा.’ : महाराष्ट्राच्या महानायकाची लवकरच सुरू होणार नवीन मालिका (Ashok Saraf New Marathi Serial On Colors Marathi Watch First Promo)

हिंदीसह मराठी कलाविश्वातील हरहुन्नरी अभिनेते म्हणून अशोक सराफ यांना ओळखलं जातं. अशोक सराफ यांनी आजवर…

September 23, 2024

पितृ पक्ष के दौरान ज्योतिषीय टिप्स: अपने पूर्वजों को कैसे ख़ुश रखें? (Astrological Tips During Pitru Paksha: How To Keep Your Ancestors Happy?)

पितृ पक्ष वह समय है, जब हम अपने पूर्वजों की आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं…

September 22, 2024

कहानी- पछतावा… (Short Story- Pachhtava…)

मैंने तो सासों के गढ़े-गढ़ाये सांचे देखे थे. निर्मम, क्रोधी, असहिष्णु, संकीर्ण… यहां जो मिला,…

September 22, 2024
© Merisaheli