सारा अली खान को एक बार फिर से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से अनदेखे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर सारा ने फिल्म से जुड़े किस्सों को याद करते हुए कुछ लिखा है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. आज भले ही सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए उनके किरदार और उनकी खमाल अदाकारी को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे. आइए जानते हैं कि सुषांत को याद करते हुए सारा अली खान ने क्या कुछ लिखा है.
फिल्म ‘केदारनाथ’ की चौथी एनिवर्सरी पर सारा अली खान ने लिखा है कि, “चार साल पहले आज के ही दिन मेरा सपना पूरा हुआ था. आज भी ये एक सपने की तरह महसूस होता है और यही एहसास बना रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस जाना चाहती हूं. वापस से इसका एक सीन दोहराना चाहती हूं. वो एक एक पल बेहद खास था. मैंने सुषांत से काफी कुछ सीखा. सुशांत ने किताबों, गानों, फिल्मों, एक्टिंग, स्टार्स और आसमान से लेकर बहुत कुछ सिखाया. मैंने उस हर मैगी और कुरकुरे को एन्जॉय किया. हम 4 बजे उठकर फिल्म की तैयारी करते थे. इन लाइफटाइम यादों के लिए शुक्रिया. जय भोलेनाथ.”
सुषांत को बताया चांद और तारों की तरह – यही नहीं सारा ने ये भी लिखा कि, “जैसे आज रात पूरा चांद चमकता है ठीक वैसे ही सुशांत भी टिमटिमा रहे हैं. वो चमकता सितारा हैं जो हमेशा हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे. केदारनाथ से एंड्रोमेडा (आकाशगंगा) तक.” सारा के इस पोस्ट ने सुषांत सिंह के फैंस को फिर से इमोशनल कर दिया है. गौरतलब है कि साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी. उनका मृत शरीर उनके फ्लैट में पाया गया था. आज भी इस मामले की जांच चल रही है.
जहां तक फिल्म ‘केदारनाथ’ की बात है तो ये फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. तो वहीं सुशांत सिंह पहले से ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुके थे. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे. इस पूरे फिल्म को बनाने में करीब 35 करोड़ रुपए की लागत लगी थी.
पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की दुनिया का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'…
टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में…
Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…
सारा अली खान को घूमने का बेहद शौक है. काम से जब कभी फ़ुर्सत मिलती…
कुछ दिन पहले निशा रावल और उनके 7 वर्षीय बेटे कविश (Nisha Rawal And Her…