Categories: FILMEntertainment

कुली नंबर 1 की रिलीज़ का ऐलान इस स्टाइलिश अंदाज़ में कर रही हैं सारा अली खान! (Sara Ali Khan Stuns In All Denim Look)

सारा अली खान और वरुण धवन की केमिस्ट्री फ़िल्म कुली नंबर वन में देखने को लोग बेताब हैं. उनकी मूवी ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन रिलीज़ होगी. इस बात का ऐलान सारा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में किया है, उन्होंने डेनिम ऑन डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं, जिनमें वो लग रही हैं बेहद कूल.


साथ ही सारा ने कैप्शन दिया है सी यू कल आप लोग भी मुझे देख सकते हैं.

सारा का इन पिक्चर्स में ऑल डेनिम लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है…

कुली नंबर वन गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर वन की ही रीमेक है. इसके गाने पहले ही इंटर्नेट पर धूम मचा चुके हैं. फ़िल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ही हैं और सारा-वरुण पहली बार एक साथ नज़र आने वाले हैं, इनकी केमिस्ट्री प्रोमो में और गानों में तो वाक़ई काफ़ी बेहतरीन लग रही है, बाक़ी तो फ़िल्म देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं. फ़िलहाल तो सारा का स्टनिंग लुक ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है!

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: जैस्मिन भसीन-अली गोनी कर रहे हैं शादी की प्लानिंग, दोनों शादी तो करना चाहते हैं, लेकिन अली ने कहा कुछ ऐसा कि रो पड़ी जैस्मिन! (Aly Goni-Jasmin Bhasin Discuss Marriage, Aly Says He Will Leave Jasmin If Her Parents Disapprove)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli