Categories: FILMEntertainment

शाहरुख ख़ान और उनके बेटे आर्यन ख़ान इस फिल्म में एक साथ (Shah Rukh Khan Teams Up With Son Aryan For This Film)

ऐसा लग रहा है कि शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे (Elder Son) आर्यन ख़ान (Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के…

ऐसा लग रहा है कि शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे (Elder Son) आर्यन ख़ान (Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हो गए हैं. वैसे आपको आर्यन को बड़े पर्दे पर हीरोइन के साथ रोमांस करते देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. फिलहाल ताज़ा ख़बरों के अनुसार, शाहरुख ख़ान और उनके बेटे आर्यन ख़ान हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) द लॉयन किंग (The Lion King) के हिंदी वर्ज़न के लिए अपनी आवाज़ में डबिंग की है.


एक मशहूर अख़बार को दिए इंटरव्यू में इस ख़बर की पुष्टि करते हुए शाहरुख ने कहा कि फिल्म में पिता और बेटे मुफासा और सिम्बा के आवाज़ देना मेरे और आर्यन के लिए बेहतरीन पर्सनल और प्रोफेशनल मोमेंट था. अपने छोटे बेटे अबराम के साथ यह फिल्म देखना बहुत स्पेशल होगा, क्योंकि उसे यह फिल्म बहुत पसंद है. ऐसे में अपनी मनपसंद फिल्म में अपने पापा और बड़े भाई की आवाज़ सुनकर उसे और अच्छा लगेगा. इस ख़बर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने लिखा, ” बिग न्यूज़..शाहरुख अपने बेटे आर्यन के साथ डिज़नी की द लॉयन किंग के  हिंदी वर्जन में आवाज़ दे रहे हैं. शाहरुख जंगल के राजा मुफासा के लिए वॉयस ओवर करेंगे, जबकि आर्यन मुफासा के बेटे सिम्बा के लिए..यह फिल्म19 जुलाई को रिलीज़ होगी.

एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म आयरनमैन और ब्लॉबस्टर फिल्म द जंगल बुक निर्देशित कर चुके जॉन फैवर्यू ने ही द लॉयन किंग का ये नया संस्करण निर्देशित किया है. भारत में ये फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. उल्लेखनीय है कि आर्यन खान जब सात साल के थे तो उन्होंने डिजनी की ही एक और फिल्म द इनक्रेडिबल्स के हिंदी संस्करण में एक छोटे बच्चे के रोल के लिए डबिंग की थी, तब उनके पिता शाहरुख खान ने फिल्म के लीड किरदार को अपनी आवाज़ दी थी.

आपको बता दें कि ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आर्यन पहले हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगे और उसके बाद करण जौहर को असिस्ट करेंगे. खबरों के अनुसार, शाहरुख ख़ान कुछ हॉलीवुड प्रो़ड्यूसर्स को आर्यन के पिक्चर्स दिखा रहे है. इतना ही नहीं, ऐसा भी सुनने में आ रहा था कि आर्यन सुपरहीरो की फिल्म करना चाहते हैं, लेकिन शाहरुख ख़ान ने उन्हें सुपरहीरो फिल्म साइन करने की आज़ादी नहीं दी है.

ये भी पढ़ेंः फादर्स डे स्पेशल: बॉलीवुड के सुपर कूल डैड (Happy Father’s Day: Bollywood- Super Cool Dad)

 

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli