Close

फादर्स डे स्पेशल: बॉलीवुड के सुपर कूल डैड (Happy Father’s Day: Bollywood- Super Cool Dad)

वे रील लाइफ में जितनी संजीदगी और शिद्दत से अपने क़िरदार में जान फूंकते हैं, रियल लाइफ में पिता (Father) के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियों को भी उतनी ही कुशलता व परिपक्वता से निभाते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ यंग और डैशिंग अभिनेताओं की, जो परफेक्ट पिता (Perfect Father) के मापदंडों पर शत-प्रतिशत खरे उतरते हैं. Bollywood's Super Cool Dad अक्षय कुमार सुनहरे पर्दे पर अपने ख़तरनाक स्टंट्स से दर्शकों का दिल जीतनेवाले अक्षय रियल लाइफ में बेहद ज़िम्मेदार पिता हैं. हालांकि वे अपने बेटे आरव और बेटी नितारा को लाइम लाइट से दूर रखते हैं, लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उनके पिक्स शेयर करते रहते हैं. अक्षय अपने सुपर बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना नहीं भूलते. यहां तक कि उन्होंने अपनी पीठ पर बेटे आरव के नाम का टैटू भी बनवाया है. शाहरुख़ ख़ान आर्यन, सुहाना और अबराम के पिता शाहरुख़ ख़ान निसंदेह बॉलीवुड के कूलेस्ट डैड हैं. छोटे बेटे अबराम को कहानियां सुनाने से लेकर, सुहाना और आर्यन के कॉलेज इंवेट्स अटेंड करने तक, शाहरुख़ पिता का कर्त्तव्य निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. एक इंटरव्यू में बच्चों के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए शाहरुख़ ने एक बार कहा था, “मेरे ज़्यादा दोस्त नहीं हैं. मेरे बच्चे ही मेरे सबसे क़रीबी मित्र, मेरे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मैं उनके साथ अपने गहरे राज़, अपनी ख़ुशियां और अपने ग़म सब कुछ शेयर करता हूं.” अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन बेहद ही प्रोटेक्टिव पिता हैं, जो बेटी आराध्या की छोटी-से-छोटी ख़ुशी का ख़्याल रखते हैं. आराध्या को शूट्स में साथ ले जाने से लेकर खाली समय में उसके साथ समय बिताने तक, अभिषेक ख़ुशी-ख़ुशी आराध्या का हर काम करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने पिता के रूप में अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा,“शूटिंग या बाहर से घर में आते ही मैं सबसे पहले आराध्या को देखना चाहता हूं. एक पिता होने की ख़ुशी क्या होती है, ये जब आप बाप बनते हैं, तभी पता चलता है.” अभिषेक के अनुसार, बच्चे की देखभाल करना स़िर्फ मां का काम नहीं होता, बल्कि दोनों को साथ मिलकर यह ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए. आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना जितने उम्दा अभिनेता हैं, रियल लाइफ में उतने ही अच्छे पिता भी. जी हां, आयुष्मान खुराना दो प्यारे-प्यारे बच्चों, विराजवीर और विरुष्का के पिता हैं. सोशल मीडिया पर पिता के रूप में अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए आयुष्मान ने एक बार लिखा था,“मैं महत्वाकांक्षी नहीं हूं, लेकिन मेरे बच्चे मुझे मेरे जीवन का लक्ष्य देते हैं और मुझे उनका रियल हीरो बनने की प्रेरणा देते हैं.” ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन ने भले ही अपनी पत्नी सुज़ैन ख़ान से तलाक़ ले लिया है, लेकिन वे पिता के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटते. वे अक्सर अपने दोनों बेटों रेहान और रिधान के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करने के लिए उन्हें अलग-अलग देशों में एडवेंचर ट्रिप्स पर ले जाते हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस तरह के पिक्स से भरा हुआ है. आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि कि ऋतिक अपने बेटों को मेंटली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए उनके लिए कॉमिक स्ट्रिप्स और कहानियां भी क्रिएट करते हैं. यह भी पढ़ेफादर्स डे स्पेशल: सख़्त होती मॉम- कूल होते पापा (Fathers Day Special: Strict Mom And Cool Dad) शाहिद कपूर चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर एक कंप्लीट फैमिली मैन हैं. वे दो प्यारे-प्यारे बच्चों मीशा और ज़ैन कपूर के पिता हैं. शाहिद ने तो मीशा के जन्म के समय बाकायदा पैटरनिटी लीव लेकर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ समय बिताया था. इस बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, “मीरा महज़ 22 साल की उम्र में मां बन गई थी. ऐसे में उसे मेरे सपोर्ट और साथ की बहुत ज़रूरत थी, जो मैंने दिया.” उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “पिता बनने के बाद जीवन के प्रति मेरा नज़रिया पूरी तरह बदल गया है और मैं पहले से ज़्यादा मैच्योर और फोकस्ड हो गया हूं.” रितेश देशमुख रितेश देशमुख के रिहान और राहेल दो बेटे हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनके बच्चों के पिक्स से भरा हुआ है. रितेश को अपने बच्चों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना बेहद पसंद है. करण जौहर करण जौहर हीरो तो नहीं हैं, लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्ती हैं. करण भी तुषार की तरह सिंगल फादर हैं. वे यश और रूही दो प्यारे-प्यारे बच्चों के पिता हैं, जिनका जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. करण अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीर व वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. एक इंटरव्यू में पिता बनने के अपने निर्णय पर बात करते हुए करण ने कहा था, “पहले मेरी ज़िंदगी में बहुत खालीपन था, जिसे मेरे बच्चों ने भर दिया. मैं उनका पिता भी हूं और मां भी. हालांकि यह रोल बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं इसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करता हूं.” आमिर ख़ान फिल्म दंगल में भले ही आमिर ख़ान ने हानिकारक बापू की भूमिका निभाई थी, लेकिन रियल लाइफ में वे बहुत एडोरबल डैडी हैं. आमिर के तीन बच्चे हैं, जो मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन आमिर मौक़ा मिलने पर उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करते हैं. आमिर ने अपने बच्चों को अपना करियर चुनने की पूरी आज़ादी दे रखी है. पहली शादी टूटने के बावजूद वे इरा और जुनैद के बेहद क़रीब हैं. तुषार कपूर बॉलीवुड के कूलेस्ट डैडी की लिस्ट में तुषार कपूर का ज़िक्र आना इसलिए ज़रूरी है कि क्योंकि वे सिंगल फादर हैं. उनका बेटा लक्ष्य दो साल का है. तुषार पिता और मां दोनों की ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाते हैं. इतना ही नहीं, उनकी पूरी दिनचर्या लक्ष्य के हिसाब से सेट है, ताकि वे अपने बेटे के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता सकें. यह भी पढ़ेफादर्स डे पर विशेष- पापा कहते हैं… (Father’s Day Special- B-Town Celebs ‘Love Messages’ For Their Fathers) अर्जुन रामपाल इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम हीरो होने के साथ-साथ अर्जुन रामपाल दो बेटियों मिहिका और मायरा रामपाल के पिता भी हैं. वे अपनी पत्नी मेहर जेसिया से अलग हो चुके हैं, लेकिन अपनी बेटियों को पूरा समय देते हैं. उन्होंने अपने हाथ पर बेटियों के नाम का टैटू भी बनवाया है. हाल ही में अर्जुन ने इस बात का खुलासा किया कि वे फिर से पिता बननेवाले हैं. उनकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हैं. सैफ अली ख़ान बॉलीवुड के कूलेस्ट डैडी की बात हो, तो इंडस्ट्री के मोस्ट फोटोग्राफ्ड किड तैमूर अली ख़ान के पिता सैफ अली ख़ान का ज़िक्र आना स्वाभाविक है. सैफ अली ख़ान तैमूर के साथ सारा और इब्राहिम के भी पिता हैं, जिनके साथ उनका व्यवहार बेहद दोस्ताना है. उनकी बड़ी बेटी सारा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, जबकि इब्राहिम पढ़ाई कर रहा है. सैफ ने एक इंटरव्यू में पिता के रूप में अपने दायित्व के बारे में कहा था, “बच्चे का डायपर चेंज करने के बारे में बताना फैशनेबल हो गया है. यह हर कोई करता है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात तो बच्चे के साथ पूरा दिन रहना और उसका ख़्याल रखना है. हम लकी हैं कि ऐसा करने में सफल हो पा रहे हैं.”

- शिल्पी शर्मा

यह भी पढ़ेHappy Father’s Day! पापा को स्पेशल फील कराएं बॉलीवुड के इन 10 गानों के साथ (Father’s Day Special: Top 10 Bollywood Songs)

Share this article