सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सलमान खान – हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अक्षय कुमार – राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
रितिक रोशन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
दीपिका पादुकोण – हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा – हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)
आमिर खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अनुष्का शर्मा – बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आलिया भट्ट – काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…