सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सलमान खान – हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अक्षय कुमार – राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
रितिक रोशन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
दीपिका पादुकोण – हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा – हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)
आमिर खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अनुष्का शर्मा – बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आलिया भट्ट – काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…