Categories: FILMTVEntertainment

ट्वीटर पर शाहरुख खान के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें टॉप 10 लिस्ट के बारे में (Shahrukh Khan Has The Most Followers On Twitter, Know About The Top 10 List)

सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान – बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार – राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रितिक रोशन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा – हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमिर खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: अब तक कुंवारे हैं 47 साल के अक्षय खन्ना, 27 साल बड़ी राजनेता को करना चाहते थे डेट (47 Years Old Akshay Khanna Is Still Bachelor, Wanted To Date A Politician Who Was 27 Years Elder Then Him)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा – बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 सितारों ने थियेटर से की थी करियर की शुरुआत, आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार (These 5 Stars Started Their Career With Theatre, Today They Are The Top Stars Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट – काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कहने लगा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli