Categories: TVEntertainment

Shocking! कसौटी जिंदगी की शो के अभिनेता प्राचीन चौहान महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार (Shocking! Kasautii Zindagii Kay Actor Pracheen Chauhan Arrested For Allegedly Molesting A Woman)

‘कसौटी ज़िंदगी की’ शो के अभिनेता प्राचीन चौहान को मुंबई पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने प्राचीन पर जबर्दस्ती छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. ये है पूरा मामला…

एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में सुब्रतो बासु की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्राचीन चौहान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राचीर पर महिला के साथ के जबर्दस्ती छेड़छाड़ का आरोप है. बता दें कि प्राचीन पर नशे में धुत होकर एक महिला के साथ जबर्दस्ती छेड़छाड़ करने का आरोप है. महिला ने प्राचीन पर जबर्दस्ती छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

प्राचीन चौहान को आईपीसी की धारा 354 के अंतर्गत महिला के साथ जबर्दस्ती करने तथा उनके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मुंबई पुलिस ने प्राचीन को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अभी इस मामले की जांच चल रही है इसलिए इस मामले में वो अभी कुछ भी कह नहीं सकते.

प्राचीन चौहान के एक्टिंग करियर की बात करें, तो उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से डेब्यू किया और इस शो में उन्होंने सुब्रतो बासु का किरदार निभाया. इस शो के बाद प्राचीन ने सिंदूर तेरे नाम का, कुछ झुकी पलकें, मात पिता के चरणों में, सात फेरे आदि सीरियल में काम किया है. साथ ही फिलहाल प्राचीन यूट्यूब पर ‘शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग’ (SIT) में काम कर रहे हैं और इसमें वो अभिमन्यु बने हैं.

यह भी पढ़ें: क्‍या बिन ब्याही मां बन गई हैं अविका गौर? मनीष रायसिंघन ने अविका से अपने अफेयर और सीक्रेट चाइल्ड पर तोड़ी चुप्‍पी (Sasural Simar Ka Actor Manish Raisinghan Breaks His Silence On Affair With BFF Avika Gor And Having A Secret Child With Actress)

कोरोना लॉकडाउन का दौर आम लोगों की तरह ही ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए भी मुसीबत भरा रहा है. बता दें कि हाल ही में एकता कपूर के शो नागिन’ के एक्टर पर्ल वी पुरी को भी गिरफ्तार किया गया था. पर्ल पर पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा था. हालांकि पर्ल जमानत पर रिहा हो गए हैं. जहां तक बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात है, तो बता दें कि हाल ही में ईडी ने हवाला मामले में बॉलीवुड के कई कलाकारों की संपत्ति जब्त कर ली है, इसमें डीनो मोरिया, संजय खान आदि का नाम शामिल है. इसके साथ ही अभिनेत्री यामी गौतम को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने नोटिस भेजा है और FEMA से जुड़े मामले में 7 जुलाई तक बयान दर्ज करने के लिए कहा है.

Kamla Badoni

Recent Posts

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025

कहानी- नारी मुक्ति और मैं (Short Story- Nari Mukti Aur Main)

कई बार एकांत में दबे कदमों एक प्रश्न मेरे सामने आ खड़ा होता- नारी मुक्ति…

April 15, 2025
© Merisaheli