जीवन का अधिकांश हिस्सा दूसरों की मर्ज़ी से जीते ही निकल गया, पहले पिता, फिर भाई और अब पति. इसके बाद शायद बेटों के इशारों पर चलना होगा, तो उसे अपना जीवन जीने का समय कब मिलेगा?
शॉवर के बहते पानी के बीच मीरा की आंखों से आंसू भी बहते जा रहे थे. ये कोई आज की बात नहीं है. अरुण जब-तब उसे अपमानित करता रहता है. एक दायरे में क़ैद कर रखा है उसे. उस दायरे से ज़रा बाहर होकर वह खुल कर सांस नहीं ले सकती. कभी कोशिश की, तो तुरंत अरुण के व्यंग्यबाण उसे आहत करने मन पर आ चुभते.
जीवन का अधिकांश हिस्सा दूसरों की मर्ज़ी से जीते ही निकल गया, पहले पिता, फिर भाई और अब पति. इसके बाद शायद बेटों के इशारों पर चलना होगा, तो उसे अपना जीवन जीने का समय कब मिलेगा?
याद आया अगले सप्ताह ही वह पचास वर्ष की हो जाएगी. फिर उम्र ही कितनी रह जाएगी. उसे सहना पड़ा, क्योंकि उसमें परिस्थितियों को बदलने का साहस नहीं था.
शॉवर के बहते पानी के बीच वह अपने बहुत से डर भी बहा कर बाहर निकली. एक अच्छा-सा सूट पहना. ढंग से तैयार हुई. चाय बनाकर एक कप अरुण को थमाया.
“इतनी सज-धजकर किसे रिझाने जा रही हो?” अरुण ने व्यंग्य से कहा.
“रिझाने की ही इच्छा होती, तो अब तक तुम्हें नहीं झेलती रहती. और कुछ काम इंसान अपनी पसंद के लिए भी करता है. पचास बरस की होने को आई हूं. अब भी दूसरों के ही इशारे पर नाचती रहूंगी, तो अपनी ज़िंदगी कब जी पाऊंगी.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर करें ये उपाय (COVID-19 Home Remedies: How To Avoid Coronavirus)
तुम्हे बुरा लगता है, तो अपनी आंखें बंद कर लो, लेकिन अब मैं अपनी ज़िंदगी अपनी पसंद से ही जियूंगी.” कहते हुए मीरा बालकनी में जाकर खड़ी हो गई. सामने खुला आसमान जैसे बांहें पसारे उसके फ़ैसले पर उसे बधाईयां दे रहा था.
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…
राजीव सेन से तलाक लेने के बाद सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा (Sushmita…
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…