लघुकथा- ईमानदारी की पहचान (Short Story- Imandari Ki Pahchan)

उसने उन युवतियों को बुलाकर उनके सामने एक शर्त रखी. सब के हाथ में कुछ बीज रखते हुए उसने कहा, “तुम इन बीजों से गुलाब के पौधे लगाओ. हम ठीक एक वर्ष पश्चात यहीं मिलेंगे. जिसका गुलाब सबसे बड़ा, सबसे ख़ूबसूरत होगा मैं उसी से विवाह करूंगा.”

एक बहुत ख़ूबसूरत शहज़ादा था. एक तो राजकुमार और फिर ख़ूबसूरत. विवाह योग्य उम्र होने पर माता-पिता यानी राजा और रानी ने उस पर विवाह करने का दबाव डाला. उन्होंने राज्य भर की सुन्दर और योग्य लड़कियों के तस्वीरों को इकट्ठा कर राजकुमार के सामने रख दीं.
परन्तु राजकुमार अपने जीवनसाथी में सौंदर्य से अधिक ईमानदारी की कामना रखता था.

यह भी पढ़ें: भावनाएं भी चुराती हैं ख़ूबसूरती (Who Stole Your Beauty?)

उसने उन युवतियों को बुलाकर उनके सामने एक शर्त रखी. सब के हाथ में कुछ बीज रखते हुए उसने कहा, “तुम इन बीजों से गुलाब के पौधे लगाओ. हम ठीक एक वर्ष पश्चात यहीं मिलेंगे. जिसका गुलाब सबसे बड़ा, सबसे ख़ूबसूरत होगा मैं उसी से विवाह करूंगा.”
वर्ष बीत गया. सब युवतियां उसी जगह एकत्रित हुईं. उन के हाथों में एक से बढ़कर एक सुन्दर गुलाब थे- अनेक रंगों के. कुछ तो गुच्छे भर भर गुलाब ले आई थीं.
बारी-बारी उन सब ने राजकुमार को अपने-अपने गुलाब भेंट किए.
पर एक युवती चुपचाप एक किनारे खड़ी रही खाली हाथ.
राजकुमार ने पास जाकर पूछा, “तुम्हारा गुलाब कहां है? तुम क्यों नहीं लाई अपना गुलाब?”
“आपने जो बीज दिए थे वह तो गुलाब के थे ही नहीं. तो मैं कहां से लाती गुलाब?” युवती ने विश्वासपूर्वक उत्तर दिया.

यह भी पढ़ें: अपने सपनों को पूरा कैसे करें? (How To Fulfill Your Dreams)

राजकुमार ने प्रसन्न होकर कहा, “यही युवती सबसे ईमानदार है. जब मैंने किसी को गुलाब के फूलों के बीज दिए ही नहीं, तो उनसे तुम सब के गुलाब कैसे निकल आए?”
निश्चय ही राजकुमार ने उसी राजकुमारी से विवाह किया.

– उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli