Short Stories

कहानी- कामवाली बाई (Short Story- Kaamvali Bai)

“ना-ना भाभी, अब तो लोग बहुत साफ़ बर्तन रखते हैं. पहले झूठी प्लेट, उसमें खाना लगा रहता था. तब से आदत पड़ गई.. और बताऊंं मैडम मुझे कोई बीमारी-विमारी नहीं होनेवाली. इतनी अच्छी क़िस्मत होती, तो सब परेशानियों से निजात ना मिल जाती… आपकी पीछा नहीं छोड़नेवाली.” कह वही परिचित सी हंसी पूरे कमरे में गूंंज गई. अबकी बार हंसने वाली वो अकेली नहीं थी उसे देख मेरी हंसी भी फूट पड़ी.

“ये क्या कर रही है?”
“देखा नहीं मेडम, दोनों पैकेट मिला रही है.”
“मतलब..!”
“मतलब क्या? दोनों मिलाकर खाने से स्वाद आता है.”
“दांत देख अपने! सारे सड़ा रखे हैं. टूट गए तो..?”
“एक दिन तो सबके टूटने हैं. आपके क्या बच जाएंगे? नहीं ना… टूट जाएंगे.. चिंता मत करो बचपन से ऐसे ही हैं…”  कह ही…ही…  दांत फाड़ कर हंसने लगी. हंसती केवल मुंह से नहीं थी. दुबली-पतली काया जब ज़ोर से  हंसती तो पूरा शरीर हिला डालती.
“अपना शरीर भी देख! कैसा बना रखा है? जैसे हाड़-मांस का पिंजरा? लगती ही नहीं छह बच्चों की मां है.”
“पतला है. अब आप लोगों की तरह आराम कहां! ये काया ही तो है जिसकी वजह से इतने काम फुर्ती से कर लेती हूं. आप भी तो एक दिन अपनी सासू मां से कह रही थीं, “कामवाली ऐसी ही होनी चाहिए. फुर्तीली बहुत है.”
और फिर ताली बजाकर वही अट्टाहास… उसका रोज़ का काम था.
“शर्म नहीं आती मेरे सामने गुटका खाते. ये दूसरे पैकेट से क्या जर्दा मिलाती है. तुझे पता है इसकी महक कितनी तेज है!” 


यह भी पढ़ें: महिलाएं जानें अपने अधिकार (Every Woman Should Know These Rights)

मन तो किया कह दूंं, बदबू आती है… लेकिन ये सोचकर चुप रह गई कि इसे बुरा लगेगा. फिर दूसरे की क्षण बात को ज़ारी रखते हुए उसे समझाया.
“पता है तेरे आने का पता सीढ़ियों से ही चल जाता है. पूरे घर में एक ही महक या सच कहूंं तो… इतनी तीखी महक की उल्टी का जी होने लगता है.”
बात ख़त्म भी नहीं हुई थी कि ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगी. बचपन याद आया, जब कभी मां कहा करती थी ज़ोर से रोओगी या हंसोगी, तो मुंह खोलने पर जो कौवा दिखाई देता है, वो उड़ जाएगा… मन किया इसे समझाऊं इतना मुंह मत फाड़, लेकिन दूसरे ही पल गुटके के कारण काली-अध टूटी दंतावली दिखाई दी. दंतावली कहना उन दांतों के साथ नाइंसाफ़ी होगी. वो तो बची ही कहां थी जर्दे की परत अधटूटे दांतों पर चढ़ चुकी थी. हंसने से उसका मुंह ही नहीं पूरी काया हिल रही थी. सच कहूंं, तो एक पल को पूरा शरीर ही मस्ती में झूम रहा था.
“क्या पागल की तरह हंस रही है? तुझे पता है कितनी ग़लत चीज़ है ये! देख सारे दांंतों का रंग काला पड़ गया है. टूट गए हैं. उम्र से पहले बुढ़िया हो जाएगी. कभी पैकेट देखा है… क्या लिखा रहता है उस पर! सावधानी लिखी रहती है. कैंसर हो जाएगा तो क्या करेगी.”
“पता है मेरे को… खाली-पीली टाइम खोटी कर रही हो. ज्ञान मत दो. छह बेटी है मेरे! ख़ूब ज्ञान देना जानती मैं और ये जो आदत है ना ये आप लोग ही डलवाए. पहले एक बात बताओ… चलो मैं तो छोटेपन से इसे खा रही आज तक तो कैंसर नहीं हुआ, लेकिन तुम लोग जो इतना शरीफ़ बनते हैं ऐसी चीज़ों के हाथ नहीं लगाते, फिर तुम लोग को कैंसर क्यों होता है?..”
मन ही मन हंंसी आ रही थी और कहीं ना कहीं उसकी बात सोचने को मजबूर भी कर रही थी. समझ रही थी कि वो ये कहना चाहती है कि क़िस्मत पर किसी का ज़ोर नहीं.

यह भी पढ़ें: ख़ुद अपना ही सम्मान क्यों नहीं करतीं महिलाएं (Women Should Respect Herself)

“तुझे ज़्यादा मुंह लगा लिया है. कोई बात समझना ही नहीं चाहती… ऐसे कह रही है जैसे हम तो ज़िद करके कहते हैं खा…”
“ही… ही… हांं, तुम लोगों की वजह से ही खाता हैं हम लोग. शी-शी बाबा बर्तनों में इत्ता बदबू आता है शीsss”
“अच्छा इतने धो-धाकर बर्तन रखती हूं, शर्म नहीं आती कुछ भी बोलती है. मतलब तुझे गुटखा खाना सिखाने की ज़िम्मेदार मैं हूं.”
अब समझ गई थी भाभी ग़ुस्से में बोली.
“ना-ना भाभी, अब तो लोग बहुत साफ़ बर्तन रखते हैं. पहले झूठी प्लेट, उसमें खाना लगा रहता था. तब से आदत पड़ गई.. और बताऊंं मैडम मुझे कोई बीमारी-विमारी नहीं होनेवाली. इतनी अच्छी क़िस्मत होती, तो सब परेशानियों से निजात ना मिल जाती… आपकी पीछा नहीं छोड़नेवाली.” कह वही परिचित सी हंसी पूरे कमरे में गूंंज गई.
अबकी बार हंसने वाली वो अकेली नहीं थी उसे देख मेरी हंसी भी फूट पड़ी.
पगली… जैसी भी थी उसके डेढ़ घंटा घर आने से एक रौनक़ सी आ जाती थी. प्यार से भाभी-भाभी कह कर तमाम बातें बना जाती. जब कुछ कहना हो या नाराज़गी जतानी हो, तो संबोधन बदल जाता. तब मैं भाभी से मैडम बन जाती.
बंगाली थी, इसलिए हर शब्द अलग ही बोलती थी. मेरे हर प्रश्न का जवाब उसके पास होता, क्योंकि उसकी एक बिटिया पढ़ रही है, उसकी मां को कोई कुछ कहे और मां गर्दन झुका कर सुन ले, त़ो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, इसलिए हंसी-मज़ाक कर दोनों को ख़ुश रखना कामवाली की एक कला है. रोज़मर्रा की तरह आज भी काम करके चली गई.

यह भी पढ़ें: आज़ाद भारत की आधी आबादी का सच (Women’s Place In Indian Society Today)

तमाम गहरी बातों में मुझे उलझाकर. यही की दिल और दिमाग़ हर एक के पास होता है. जैसा सम्मान और व्यवहार हम अपने लिए चाहते हैं, हमें दूसरों को भी देना होगा, बिना किसी भेदभाव के.

मीता जोशी

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Akansha Talekar

Share
Published by
Akansha Talekar

Recent Posts

कन्यादान फेम अमृता बने आणि शुभंकर एकबोटे अडकले विवाहबंधनात, फोटो व्हायरल ( Kanyadan Fame Amruta Bane And Shubhankar Ekbote Gets Married)

सन मराठीवर कन्यादान या मालिके वृंदा आणि राणाची भूमिका साकारून अभिनेता शुभंकर एकबोटे आणि अभिनेत्री…

April 21, 2024

कलाकारांच्या नाहक वाढत्या मागण्यांना वैतागली फराह खान, म्हणते यांना ४ व्हॅनिटी, जिम… ( Bollywood Celebrity Demands For Vanity Van… Farah Khan Revel The Truth)

फराह खानने तिच्या करिअरमध्ये 'मैं हूं ना' आणि 'तीस मार खान' सारखे चित्रपट केले. तिने…

April 21, 2024

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024
© Merisaheli