एक बालक छुट्टियां बिताने अपने दादा के पास गया. दादाजी सरल स्वभाव के थे, परन्तु उनका व्यावहारिक ज्ञान उम्दा था और बालक को उनका साथ अच्छा लगता था.
एक दिन दादाजी एक ही क़िस्म के दो पौधे लाए. उन्होंने पोते से पूछा कि वह कहां लगाना चाहता है?
पोते ने पौधे को घर के भीतर लगा दिया और बोला, “यहां वह सब ख़तरों से बचा हुआ सुरक्षित रहेगा.”
दादाजी मुस्कुरा दिए, पर बोले कुछ नहीं.
उसी क़िस्म के दूसरे पौधे को उन्होंने घर के बाहर रोप दिया.
बालक को अपने लगाए पौधे को देखने की उत्सुकता बनी हुई थी, अत: अवसर मिलते ही वह कुछ वर्ष पश्चात फिर से अपने दादू के पास गांव गया.
यह भी पढ़ें: कैसे ढूंढ़ें बच्चे में टैलेंट- 7 बेसिक गाइडलाइन्स (How To Find Your Child’s Talent- 7 Basic Guidelines)
घर के भीतरवाला पौधा देखते ही उसने ख़ुश होकर कहा, “देखो दादू, यह कितना हरा-भरा खड़ा है. मैंने कहा था न कि भीतर लगाना बेहतर है. यहां सब ख़तरों से बचा रहेगा.”
तब दादू उसे बाहर ले गए और अपना रोपा पौधा दिखाया, जो अब बड़ा-सा वृक्ष बन चुका था.
“ख़तरों से जूझकर ही सफलता मिलती है- व्यक्ति हो या वृक्ष.” उन्होंने कहा.
अतः ख़तरों से डरे नहीं, बल्कि उनका डटकर सामना करें.
वह आपको और मज़बूत बनाते है.
– उषा वधवा
यह भी पढ़ें: कॉम्पटिशन ज़रूरी है, लेकिन… (Try To Do Healthy Competition)
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…