इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में सिद्धार्थ ने जो जगह बनाई वो कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनके जाने के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टर से जुड़ी बातें वायरल होती रहती हैं. हर किसी के दिल में सिद्धार्थ के लिए संवेदना है.
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ऐसे समय में इस दुनिया को छोड़ गए जब उनका करियर पीक पर था. आने वाले समय में वो कई बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले थे. यहां तक कि उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल के साथ भी वो एक म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे थे, जिसके शूटिंग के समय की सेट पर की तस्वीरें सोशल माडिया पर वायरल हो रही हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के इस वीडियो का नाम ‘हैबिट’ था. इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है.
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने अपने इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग गोवा में की थी. अब उनके उसी वीडियो के शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में सिडनाज ने ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब हर किसी को सिडनाज के इस म्यूज़िक वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार है.
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज गिल की केमिस्ट्री ‘बिग बॉस 13’ में काफी खूबसूरत रही थी. ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद से दोनों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी थी. कई म्यूज़िक वीडियोज में दोनों ने साथ काम किया. इनकी जोड़ी को हर कोई काफी ज्यादा पसंद करने लगा था.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. तो वहीं एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में लीड रोल के तौर पर की थी. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सीरियल ‘बालिका बधु’ से हासिल हुई थी. इस सीरियल में सिद्धार्थ की एक्टिंग को हर किसी ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके अलावा वो ‘लव यू जिंदगी’, ‘अजनबी’ और ‘जाने पहचाने’ जैसे शोज में भी दिखाई दिए थे. सिद्धार्थ ने ‘बिग बॉस 13’ का मुकाबला जीतकर अपनी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त का इजाफा कर लिया था.
सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘झलक दिखला जा 6’ में भी पार्टिसिपेट किया था. टीवी के अलावा साल 2014 में सिद्धार्थ ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…