स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर एक्टर अनिरुद्ध दवे लास्ट वीक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब उनकी तबियत बिगड़ती ही जा रही है. जिसके चलते उन्हें भोपाल के एक अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया है. बता दें कि क्टर अनिरुद्ध दवे भोपाल एक वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए आए थे.
पटियाला बेब्स, यारों का टशन और शक्ति जैसे सीरियलों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अनिरुद्ध दवे पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हो गये थे. लेकिन बढ़ते हुए कम्प्लीकेशन के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसकी वजह से उन्हें भोपाल के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उनकी फ्रेंड और एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते शुक्रवार की रात को साझा कर दी.
आस्था ने अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर किया है. ‘हमारे दोस्त अनिरुद्ध दवे को आपकी प्रार्थनाओं की बहुत जरुरत है. वह आईसीयू में है. प्लीज उनके लिए एक एक्स्ट्रा मिनट निकालिए और उनके लिए प्रार्थना करें. ” एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से अनिरुद्ध के लिए दुआ करने की अपील की है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अनिरुद्ध 10 दिन पहले भोपाल में एक वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए आए थे. तभी वे कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अनिरुद्ध ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और वो अच्छी तरह से अपना ख्याल रख रहे थे. लेकिन 2 दिन पहले सीटी सीटी स्कैन कराने के बाद मालूम पड़ा कि उनका लंग्स इंफेक्शन सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा.
आस्था ने बताया कि आईसीयू में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद एक्टर अनिरुद्ध दवे की बहन और जीजाजी भोपाल पहुंच चुके हैं और आज उनके भाई नितिन भी भोपाल पहुंच जाएंगे. उल्लेखनीय है कि अनिरुद्ध दवे इसी साल फरवरी महीने में पहली बार पिता बने हैं. नवजात बेटे के लिए चलते उनकी पत्नी शुभी आहूजा भोपाल अभी भोपाल नहीं आ पा रही हैं.
गौरतलब है कि एक्टर अनिरुद्ध ने ‘राजकुमार आर्यन’, ‘वो रहनेवाली महलों की’, ‘मेरा नाम करेगी रौशन’, ‘फुलवा’, ‘पटियाला बेब्स’ यारों का टशन’, और शक्ति जैसे कई लोकप्रिय सीरियलों में काम किया है. अनिरुद्ध ने सीरियलों में काम करने के अलावा वो तेरे संग और शोरगुल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और जल्द ही वे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में भी दिखाई देंगे.
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…