- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
‘बिग बॉस 14’ की विनर...
Home » ‘बिग बॉस 14’ की...
‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक्ट्रेस ने कही ये बात (‘Bigg Boss 14’ Winner Rubina Dilaik Test COVID-19 Positive, Here is What Actress Said in Her Social Media Post)

पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का तांडव देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड और टेलीविज़न की कई जानीमानी हस्तियां भी इस महामारी की चपेट में आ चुकी हैं. कोरोना की चपेट में आने वाले सितारों की इस लिस्ट में ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल हो गया है. जी हां, टीवी की फेमस बहू और रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के खिताब पर कब्ज़ा जमाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बात की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है.
रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि रुबीना कैसे इस संक्रमण की चपेट में आ गईं, लेकिन उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने की अपील की है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी देते हुए कैप्शन लिखा है- ‘मैं हमेशा बेहतर चीजों की तरफ देखती हूं. अब एक महीने के बाद मैं प्लाज्मा दान करने के लिए पात्र हो जाउंगी. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 17 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहूंगी. पिछले 5-7 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो कृपा करके अपनी टेस्ट करवा लें. इसके साथ ही सभी अपना ध्यान रखें.’
रुबीना के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों की एक्ट्रेस के लिए चिंता बढ़ गई है. उनके फैन्स जानने को बेताब नज़र आ रहे हैं, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर रुबीना कोरोना वायरस की चपेट में कैसे आईं? इस पोस्ट पर कमेंट करके उनके फ्रेंड्स और चाहने वाले एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
‘बिग बॉस 14’ के हाउस में रुबीना की दोस्त बनीं निक्की तंबोली ने कमेंट कर लिखा है- ‘हे भगवान, अपना ख्याल रखो बेबी.’ इसके अलावा एक्टर अली गोनी, दृष्टि धामी, राहुल महाजन और अन्य सेलेब्रिटीज़ ने भी रुबीना के जल्द ठीक होने की कामना की है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया. वीडियो में रुबीना ऑलिव मिडी में नज़र आ रही हैं,लेकिन जैसे ही वो डांस करना स्टार्ट करती हैं तो अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, जिसके बाद वो लोअर और टीशर्ट पहनकर डांस करना शुरू करती हैं. उनका धमाकेदार डांस लोगों को काफी पसंद आया और लोगों ने एक्ट्रेस के डांस मूव्स की जमकर तारीफ की.
बहरहाल, रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में नज़र आ रही हैं. इससे पहले हाल ही में उनका एक म्यूज़िक वीडियो ‘मरजानियां’ रिलीज़ हुआ था, जिसमें उनके साथ पति अभिनव शुक्ला नज़र आए थे. इस म्यूज़िक वीडियो में रुबीना और अभिनव की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया. वहीं रुबीना को पारस छाबड़ा के साथ एक और म्यूज़िक वीडियो में भी देखा जा चुका है, जिसका टाइटल ‘गलत’ है.