बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द हो मम्मी बनने वाली है. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए लंदन से इंडिया वापस आ गई है. हाल ही में सोनम कपूर येलो ड्रेस और स्टनिंग मेकअप में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी. इन तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ झलक रहा है.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुंबई में 17 जुलाई, रविवार को एक्टेस की दूसरा ग्रैंड बेबी शॉवर होने वाला है. जिसे एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा होस्ट कर रहे हैं.
इससे पहले लंदन में सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म अदा की गई थी.
जिसमें फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे.
जल्द ही मम्मी बनने वाली सोनम कपूर ने अपने इंस्टा ग्राम स्टोरीज में कुछ लेटेस्ट स्टोरीज एड की हैं.
इन तस्वीरों में सोनम कपूर ने येलो कलर का स्टाइलिश कफ्तान पहना हुआ है, जिसमें वे बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
COVID संक्रमण से बचाव के लिए एक्ट्रेस ने फेस पर मास्क भी लगाया हुआ है.
बता दें कि ये तस्वीरें जब उस वक्त की हैं जब सोनम कपूर अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ डिनर के लिए एक रेस्टोरेंट में आई थी और फ्रेंड्स के साथ डिनर करने के बाद सोनम काफी खुश नज़र आ रही थी.
सोशल मीडिया पर सोनम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी नज़र आ रही हैं. यह वीडियो पैपराज़ी के अकाउंट से शेयर किया गया है.
ये वीडियो सोनम कपूर के लेटेस्ट अपीयरेंस का है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद सभी उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और मम्मी बनने की बधाईयां दे रहे हैं.
अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…
बिग बॉस 16 (Big Boss 16) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले कंटस्टेंट…
बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में शुमार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)…
मुलांचं आरोग्य चांगले राहावं याकरिता आपण त्यांच्या खाण्यापिण्याबाबत जास्त दक्ष राहतो. त्यांच्या पोषणाकडे दुर्लक्ष होणार…
बिग बॉस 17 के विनर (Big Boss 17 Winner) मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) एक इवेंट्स…
अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…