Categories: FILMEntertainment

दूसरे बेबी शॉवर से पहले येलो ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी सोनम कपूर, देखें तस्वीरें और वीडियो (Sonam Kapoor Flaunts Baby Bump In A Yellow Dress Ahead Of Her Second Baby Shower, See Photos & Video)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द हो मम्मी बनने वाली है. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए लंदन से इंडिया वापस आ गई है. हाल ही में सोनम कपूर येलो ड्रेस और स्टनिंग मेकअप में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी. इन तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ झलक रहा है.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुंबई में 17 जुलाई, रविवार को एक्टेस की दूसरा  ग्रैंड बेबी शॉवर होने वाला है. जिसे एक्ट्रेस और उनके पति आनंद आहूजा होस्ट कर रहे हैं.

इससे पहले  लंदन में सोनम कपूर की गोद भराई की रस्म अदा  की गई थी.

जिसमें फैमिली  मेंबर्स और क्लोज  फ्रेंड्स शामिल हुए थे.

जल्द ही मम्मी बनने वाली सोनम कपूर ने अपने इंस्टा ग्राम स्टोरीज में कुछ लेटेस्ट स्टोरीज एड की हैं.

इन तस्वीरों में सोनम कपूर ने येलो कलर का स्टाइलिश कफ्तान पहना हुआ है, जिसमें वे बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती हुई  दिखाई दे रही हैं.

COVID संक्रमण से बचाव के लिए एक्ट्रेस ने फेस पर मास्क भी लगाया हुआ है.

बता दें कि ये तस्वीरें जब उस वक्त की हैं जब सोनम कपूर अपने कुछ फ्रेंड्स के  साथ डिनर के लिए एक  रेस्टोरेंट में आई थी और फ्रेंड्स के साथ डिनर करने के बाद सोनम काफी खुश नज़र आ रही थी.

सोशल मीडिया पर सोनम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी  नज़र आ रही हैं. यह वीडियो पैपराज़ी के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

ये वीडियो सोनम कपूर के लेटेस्ट अपीयरेंस का है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद सभी उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं और मम्मी बनने की बधाईयां दे रहे हैं.

और भी पढ़ें: सोनम कपूर और आनंद आहूजा होस्ट करेंगे ग्रैंड बेबी शॉवर, फैमिली और फ्रेंड्स को भेजे जा रहे हैं एक्ट्रेस के होनेवाले बेबी शॉवर के इनवाइट्स, देखें इनवाइट्स का वायरल वीडियो (Sonam Kapoor-Anand Ahuja To Host Grand Baby Shower, Video Of Customised Invites Goes Viral, Watch Video)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli