Close

अलविदा सरोज खान: बेहद दर्द भरी रही सरोज खान की जिंदगी: 13 की उम्र में 43 साल के डांसर से की थी शादी (RIP Saroj Khan: Saroj Khan Married a 43 Year Old Man at The Age Of 13, Know Few more Unknown Facts About Her Life)

बॉलीवुड की मास्टर जी यानी सरोज खान नहीं रहीं. कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया है. बीती रात 1.52 पर उन्होंने अंतिम सांस ली. सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ के बाद 17 जून को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. 71 साल की सरोज खान पिछले 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थीं और लगभग 2000 गाने कोरियोग्राफ कर चुकी थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में आई फिल्म 'गीता मेरा नाम' से की थी. सरोज खान ने श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक को अपनी ताल पर नचाया और उन्हें बेहतरीन डांसर बनाया. इतना ही नहीं सरोज खान ने सलमान, शाहरुख और संजय दत्त को भी डांस करना सिखाया था.

Saroj Khan

सरोज खान का बचपन
22 नवंबर, 1948 को हिंदू परिवार में जन्मी सरोज खान का असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था. उनका जन्म साल किशनचंद संधु सिंह और नोनी ​संधु सिंह के घर में हुआ था. बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान से मुंबई आ गया था.

बड़ी दर्द भरी रही सरोज खान की ज़िंदगी

Saroj Khan


बॉलीवुड में जब कोई एक्टर या एक्ट्रेस बहुत अच्छा डांस करते हैं तो हर कोई उनके जैसे ही थिरकना चाहता है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि उन्हें इस तरह से नचाने वाले कोरियोग्राफर की जिंदगी में भी दर्द होता है, तकलीफें होती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था मास्टर जी सरोज खान के साथ. उनकी जिंदगी में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव रहे. 13 साल की उम्र में इस कोरियोरग्राफर ने समाज और परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली, लेकिन इस शादी में भी उन्हें धोखा ही मिला.

13 साल की उम्र में सरोज खान ने 43 साल के आदमी से की थी शादी

Saroj Khan

पैसों की तंगी के चलते सिर्फ 3 साल की उम्र में सरोज ने काम करना शुरू कर दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'नजराना' से की थी. 50 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म कोरियोग्राफर बी. सोहनलाल से डांस की ट्रेनिंग ली थी.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्कूल जाने की उम्र में सरोज ने 43 साल के डांसर सोहनलाल से शादी कर ली थी, जिसके पहले ही 4 बच्चे थे. उस समय सरोज की उम्र महज़ 13 साल थी. दरअसल हुआ यूं कि एक दिन उनके गुरु सोहनलाल ने उनके गले में एक काला धागा बांध दिया और जब उन्होंने घर आकर ये बात सबको बताई तो उनके घरवालों ने कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई और अब तुम्हें उनके साथ ही रहना होगा.
एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि जब मेरी शादी हुई, उस वक्त मैं स्कूल जाया करती थी. मुझे शादी के मायने भी नहीं पता थे. मास्टर सोहनलाल ने उनके गले में एक धागा बांध दिया और उन्हें लगा कि उनकी शादी हो गई है. इस शादी के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल कर लिया था.

पति ने बच्चों को नाम देने से इनकार कर दिया था

सरोज से शादी के वक्त सोहनलाल ने अपनी पहली शादी की बात नहीं बताई थी, जबकि पहली शादी से उन्हें चार बच्चे भी थे. 1963 में सरोज खान के बेटे राजू खान का जन्म हुआ तब उन्हें सोहनलाल की शादीशुदा जिंदगी के बारे में बता चला. 1965 में सरोज ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, जिसकी 8 महीने बाद ही मौत हो गई. बच्चों के जन्म के बाद सोहनलाल ने उन्हें अपना नाम देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच दूरियां आ गईं. सरोज की एक बेटी कुकु भी हैं. सरोज ने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की. बाद में उन्होंने सरदार रोशन खान से दूसरी शादी की. दोनों की एक बेटी सुखाना खान है.

छोटी सी उम्र में नेम फेम सब मिला

Saroj Khan

30 साल की उम्र में ही सरोज को नेम फेम सब कुछ मिला. फिल्म 'तेजाब' के सुपरहिट डांस नम्बर 'एक दो तीन....' को कोरियोग्राफ करने के बाद फिल्मफेयर में बेस्ट कोरियोग्राफर की एक अलग कैटेगरी बनाई गई और उऩ्हें सबसे पहला अवॉर्ड दिया गया था. सरोज खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर डांसर डाइरेक्टर थीं और उन्होंने कई एक्ट्रेसेस को डांस सिखाया था. इसके अलावा इनका एक डांस इंस्टिट्यूट भी है.

सरोज बेबाक थीं और सख्त भी

Saroj Khan

सरोज खान को ये बात बिल्कुल पसन्द नहीं थी कि कोई उनकी मिमिक्री भी करे, लेकिन अगर फिर भी उन्हें मजाक के पात्र बनाया गया, तो इस पर उन्होंने खुलकर गुस्सा जाहिर भी किया. हालांकि पिछले कुछ समय से उन्होंने बॉलीवुड में डांस सिखाना छोड़ दिया था, मगर कभी-कभी किसी रिएलिटी शोज में बहुत रिक्वेस्ट पर मेहमान बनकर आ जाती थीं. सरोज खान अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती थीं. कुछ समय पहले ही उन्होंने कास्टिंग काउच पर बयान देकर खुद को बुरी तरह फंसा दिया था. उन्होंने कहा था कि कास्टिंग काउच इंडस्ट्री में कोई नई बात नहीं है, ये सब बाबा आदम के जमाने से होता आया है. मगर यहां पर किसी के साथ गलत करने पर उसे यूं ही छोड़ा नहीं जाता, बल्कि उसे रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा जरूर दी जाती है. 

इन एक्ट्रेस को सिखाया डांस

Saroj Khan

बॉलीवुड मे शायद ही ऐसा कोई बड़ा स्टार हो जिसे सरोज ने डांस न कराया हो. हर किसी को अपनी ताल पर नचाने वाली सरोज पूरे देश में डांस मास्टर के नाम से जानी जाती थीं. सरोज खान बॉलीवुड में दो हजार से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ कर चुकी थीं. वैजयंतीमाला, साधना, शर्मिला टैगोर,  हेलन, जीनत अमन  वहीदा रहमान से लेकर रेखा, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, करिश्मा, उर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और सनी लियोनी जैसी एक्ट्रेसेस ने सरोज खान से डांस सीखा था. पहले श्रीदेवी और बाद में माधुरी दीक्षित के साथ उनकी जोड़ी काफी जमी.

Saroj Khan


सरोज खान आठ फिल्मफेयर सहित अमेरिकन कोरियोग्राफी अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं. इसके अलावा फ़िल्म ‘देवदास’ के ‘डोला रे डोला’, फ़िल्म ‘जब वी मेट’ के ‘ये इश्क हाय’ और फ़िल्म ‘श्रृंगारम’ के सभी गानों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी थीं.

Share this article