त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. धीरे-धीरे सेलेब्स त्योहारों के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फेस्टिवल में पहने जाने वाले आउटफिट्स के बारे में टिप्स आउट ट्रिक्स बताने शुरू कर दिए हैं. इनके फेस्टिवल लुक से प्रेरित होकर आप भी अपने लिए शानदार लुक सेलेक्ट कर सकती हैं.
सबसे बड़ा सवाल है कि किस फेस्टिवल में कौन-सा आउटफिट पहना जाए, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, टीवी के मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेसेस- हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना, श्रद्धा आर्या एयर मोनालिसा सहित अनेक सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना फेस्टिव लुक शेयर किया है, इन एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल आउटफिट को देखकर आप अपने लिए फेस्टिव ड्रेस, फैशन और स्टाइल का सिलेक्शन कर सकते है-
डिज़ाइनर साड़ी
डिज़ाइनर साड़ियों से त्योहारों पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो स्टाइल, फैशन और डिज़ाइन के बारे में इन एक्ट्रेसेस से टिप्स ले सकती हैं.
मोनालिसा
श्रद्धा आर्या
कृष्णा मुखर्जी
फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंस वाले सूट
आजकल मार्केट में फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंसवाले सूट हर छाए हुए हैं. आप चाहे शिवांगी जोशी, हिमांशी खुराना और हिना खान की तरह स्टाइलिंग कर सकती हैं-
हिना खान
शिवांगी जोशी
टीना दत्ता
दिव्यांका त्रिपाठी
श्वेता तिवारी
जेनिफर विंगेट
सिंपल और डिसेंट सूट
जरूरी नहीं हैवी वर्क वाल्व सूट फेस्टिवल में पहने जाएं, सिंपल और डिसेंट सूट के साथ मैचिंग की एक्सेसरी पहनकर भी आप अपनी पर्सनालिटी करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी की तरह फेस्टिव लुक दे सकती हैं.
मौनी रॉय
माही विज
दीपिका कक्कड़
चिकनकारी वर्क
फेस्टिवल पर अगर हैवी वर्क वाला आउटफिट पहनने का मूड नहीं है, तो आप चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते के साथ ऑक्सीडाइस ज्वेलरी पहन सकती हैं
सुरभि ज्योति
नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…
विवादित मुद्दों पर बनी फिल्में हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती रही हैं, फिर चाहे…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में जैस्मिन का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi…
किसी के भाई लेकिन ज़्यादातर लोगों की जान बने बॉलीवुड के सुपर स्टार उन स्टार…
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'XpressMovie) से कमबैक कर रही हैं. अनुष्का ने…