त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. धीरे-धीरे सेलेब्स त्योहारों के रंग में रंगे हुए नज़र आ रहे हैं. इन सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फेस्टिवल में पहने जाने वाले आउटफिट्स के बारे में टिप्स आउट ट्रिक्स बताने शुरू कर दिए हैं. इनके फेस्टिवल लुक से प्रेरित होकर आप भी अपने लिए शानदार लुक सेलेक्ट कर सकती हैं.
सबसे बड़ा सवाल है कि किस फेस्टिवल में कौन-सा आउटफिट पहना जाए, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, टीवी के मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेसेस- हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी, सुरभि चंदना, श्रद्धा आर्या एयर मोनालिसा सहित अनेक सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना फेस्टिव लुक शेयर किया है, इन एक्ट्रेसेस के ट्रेडिशनल आउटफिट को देखकर आप अपने लिए फेस्टिव ड्रेस, फैशन और स्टाइल का सिलेक्शन कर सकते है-
डिज़ाइनर साड़ी
डिज़ाइनर साड़ियों से त्योहारों पर ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो स्टाइल, फैशन और डिज़ाइन के बारे में इन एक्ट्रेसेस से टिप्स ले सकती हैं.
मोनालिसा
श्रद्धा आर्या
कृष्णा मुखर्जी
फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंस वाले सूट
आजकल मार्केट में फ्लोर लेंथ, अनारकली और सीक्वेंसवाले सूट हर छाए हुए हैं. आप चाहे शिवांगी जोशी, हिमांशी खुराना और हिना खान की तरह स्टाइलिंग कर सकती हैं-
हिना खान
शिवांगी जोशी
टीना दत्ता
दिव्यांका त्रिपाठी
श्वेता तिवारी
जेनिफर विंगेट
सिंपल और डिसेंट सूट
जरूरी नहीं हैवी वर्क वाल्व सूट फेस्टिवल में पहने जाएं, सिंपल और डिसेंट सूट के साथ मैचिंग की एक्सेसरी पहनकर भी आप अपनी पर्सनालिटी करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय और दिव्यांका त्रिपाठी की तरह फेस्टिव लुक दे सकती हैं.
मौनी रॉय
माही विज
दीपिका कक्कड़
चिकनकारी वर्क
फेस्टिवल पर अगर हैवी वर्क वाला आउटफिट पहनने का मूड नहीं है, तो आप चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते के साथ ऑक्सीडाइस ज्वेलरी पहन सकती हैं
सुरभि ज्योति
तानाशाही का कभी अंत नहीं रहा, यह हर दौर में अलग-अलग ढंग से फलता-फूलता ही…
पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जाने-माने फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर…
आज का दिन देश के लिए बहुत खास है. आज सवेरे-सवेरे इंडियन एयर फोर्स के…
आज 25 जून को एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)का 51वा जन्मदिन है. करिश्मा कपूर उर्फ…
"आपके हिसाब से तो पत्नी भी सौतेली हो सकती है." "बिल्कुल! मैं भी तो इन्हें…