ठंडी हवाएं… सर्द सुबह और शामें… गर्मागरम चाय… सर्द मौसम कई लोगों का सबसे पसंदीदा मौसम होता है. इसकी एक वजह ये भी हैकि स्टाइल और फ़ैशन के नज़रिए से भी ही मौसम बेस्ट माना जाता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में समय रहतेही जान लें ताकि आप न सिर्फ़ रहें विंटर रेडी बल्कि लगें फैशनेबल और स्टाइलिश. जानें एक्स्पर्ट टिप्स और अपने वॉर्डरोब को बेस्टविंटर आउटफ़िट्स से सजा लें…
प्रिंट्स, टेक्सचर्स और निट
अगर आपका विंटर वॉर्डरोब सही परफेक्ट है तो सर्द हवाओं और सर्द मौसम से परेशान होने की कोई वजह नहीं. इस सीज़न का न्यूफैशन ट्रेंड प्रिंट और पैटर्न से जुड़ा है, हालांकि टेक्सचर्स और निटेड आउटफ़िट्स को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वोलुक में अट्रैक्शन अड्डे करते हैं. टेक्सचर्स और निट विंटर फैशन के स्टेपल हैं और ये आपको स्टाइलिश और एलीगेंट भी बनाते हैं. इसीतरह से फेदर्स और फर के पीसेज़ भी आपके स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाते हैं.
फ़ॉक्स लेदर
फ़ॉक्स लेदर इस सीज़न विंटर के लिए मस्ट हैव है और इसकी पॉप्युलैरिटी को न तो आप बीट कर सकते और न ही नज़रअन्दाज़. लेदरआउटफ़िट्स, जैसे- सूट सेट, पैंट, जेगिंग, जैकेट, कोट और लेयर्स आसानी से किसी भी चीज़ के साथ आप पेयर और कैरी कर सकते हैं. यह किसी भी लुक को कम्प्लीट करता है, इस फैब्रिक को न्यूड, फ्लोरोसेंट, ब्राउन और ब्लैक शेड्स के साथ ऐड करें, ये आपके स्टाइलको बेहद आकर्षक बनाएगा. जब तक इस वर्ल्ड में फैशन का बोलबाला है, लेदर एक क्लासिक स्टाइल के तौर पर बना रहेगा. बाद एकबार महंगे लेदर आउटफ़िट्स में इन्वेस्टकरें और इसे अलग-अलग कपड़ों के साथ लंबे समय तक स्टाइल करें.
वेलवेट
वेलवेट विंटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है, यह अपने अट्रैक्टिव और बेस्ट फिट व परफेक्ट फ़ॉल के लिए पॉप्युलर है. चाहे हमवेलवेट टॉप, ड्रेस, पैंट या जैकेट के लिए जाएं, यह हमें हमेशा ठंड से बचाकर गर्म रखता है. यह रॉयल लगता है और किसी भी स्टाइल केसाथ अच्छा लगता है. चाहे लोकल स्टाइल हो, देसी लुक हो या फिर वेस्टर्न ये आपको देता है फ़ेस्टिव लुक और इसीलिए आप इसेत्यौहारों में भी पहन सकते हैं. वेलवेट मोनोक्रोम लुक में डेप्थ ऐड कर सकता है और आपको कुछ ही मिनटों में रेडी कर सकता है.
मोनोक्रोम
इस ट्रेंड ने पिछले कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. सिर से पैर तक किसी एक रंग को चुनकर उसे पहनने काअंदाज़ ही कुछ अलग होता है, ये काफ़ी अट्रैक्टिव भी लगता है. अगर आप ब्लैक या फिर वाइट जैसे सिंगल कलर को सिलेक्ट करते होतो फ़ैशन के लिहाज़ से कभी भी ग़लत सहित नहीं हो सकते. एक ही कलर के फ़ुटवेयर, ज्वेलरी, बेल्ट हाँ कोई भी एक्सेसरी आपको देंगेइंस्टेंट शोस्टॉपर लुक. स्टेटमेंट हील्स और बैग्स आपके ओवरऑल लुक को और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. मोनोक्रोम लुक एकबहुत ही क्लीन और अट्रैक्टिव स्टाइल देता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में इसके लिए ज़रूर जगह रखें.
ओवरसाइज़्ड आउटर वेयर
टी-शर्ट से लेकर पफर्स से लेकर ब्लेज़र और कोट तक, एक बहुत ही क्लीयर फैशन ट्रेंड है. ओवरसाइज़्ड स्टाइल लोकल डिजाइनर्स सेलेकर इंटरनेशनल रनवे तक आजकल ट्रेंड में है और आप इसे विंटर का मेजर फ़ैशन ट्रेंड भी मान सकते हैं. इसकी ख़ासियत ये है कि येस्टाइलिश लगने के साथ-साथ काफ़ी कम्फ़र्टेबल भी होते हैं. आप इसमें बॉक्सी ब्लेज़र, नी कोकून कोट, बॉम्बर जैकेट, पफी और बड़ेशोल्डर्स ट्राई कर सकते हैं ये स्टाइल वाक़ई इस विंटर में आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकता है.
टोनल ड्रेसिंग
यह स्टाइल अब नेक्स्ट लेवल पर जा चुका है. टोनल ड्रेसिंग एक कलर को सिलेक्ट करके उसी कलर से पूरे आउटफिट को क्रिएट करनाहै. आप इसमें टेक्सचर के साथ प्ले कर सकते हैं ताकि हर पीस दूसरे से अलग हो और हर पीस स्टैंड आउट हो. इसमें आपकिसी भीकलर के साथ प्ले कर सकते हैं, जैसे- कैमल, पिंक, ग्रे, ब्राउन या फिर कोरल.
Y2K फ्लैशबैक
आपने 90 के दशक की फिल्में और गाने तो देखे ही होंगे, उस ज़माने का फैशन काफ़ी प्लेफुल हुआ करता था. हम सभी जानते हैं किफैशन एक साइक्लिक और सीज़नल होता है. कुछ सालों बाद वही स्टाइल लौटकर आ जाता है, Y2K फैशन इन दिनों मेनस्ट्रीम बनगया है और Gen Z इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
Y2K फैशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रनवे पर भी सबसे प्रॉमिनेंट है. बेबी टीज़, बैंडेज ड्रेसेस, प्लेटेड मिनीस्कर्ट्स, फ़्लेश-फ्लैशिंग यानी रीवीलिंग क्रॉप टॉप्स, लो राइज आदि बेहद पॉप्युलर हैं इस विंटर में.
फिटेड आउटफ़िट्स
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओवरसाइज़्ड स्टाइल ट्रेंड में हैं, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि फिटेड या टेलर्ड स्टाइल कभी भी आउट ऑफ़ट्रेंड नहीं होते. इन्हें ब्रंच वेयर, पार्टी वेयर या ऑफिस वेयर के लिए भी पहना जा सकता है. इस तरह के आउटफ़िट्स आपकी स्किन केलिए विंटर में फ़र्स्ट या आउटर लेयर की तरह की तरह काम करते हैं और इसीलिए आप विंटर में एक सुरक्षा कवच के तौर पर इनकोसिलेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके शरीर को गर्म रखने का बेस्ट, ईज़ी और आइडियल तरीका है. लेकिन हां, इस तरह के स्टाइलमें किसी भी तरह के रैशेज़ या स्किन एलर्जी या अन्य परेशानी से बचने के लिए हमेशा सॉफ़्ट आउटफ़िट्स ही सिलेक्ट करें.
लेयरिंग
लेयरिंग एक ऐसा ट्रेंड है जो हर मौसम में हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. एक के ऊपर एक कपड़े पहने हुए कई रनवेडिज़ाइन में भी देखने को मिलते हैं. लेगिंग के साथ शॉर्ट्स, जींस पर ब्लेज़र, मिनी ड्रेस पर ओवरकोट, स्वेटर के ऊपर कोट, कुछ ऐसेस्टाइल हैं जिन्हें सबसे ज़्यादा कैरी किया जाता है. हालांकि सर्दियों में लेयरिंग न सिर्फ हमें स्टाइलिश बनाती है, बल्कि गर्म भी रखती है. जैसा कि हमने पहले चर्चा की है, लेयर्स को सावधानी से सिलेक्ट किया जाना चाहिए. सबसे पहले यानी भीतरी लेयर का फिटेड होनाज़रूरी है, ताकि यह ठंडी हवा को अंदर आपकी स्किन तक ही न आने दे. दूसरे या तीसरे लेयर को फ़िट करने की ज़रूरत नहीं है, वरना येबहुत अनकम्फ़र्टेबल हो जाएगा और आप घुटन महसूस कर सकते हैं.
सही तरीक़े से एक्सेसराइज़ करें
पूरे साल, आपकी हैट, स्कार्फ, सन ग्लासेज़, कैप आदि एक स्टाइलिश चॉइस होती है जो आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाती हैऔर ये आप पर होता है कि आप इसमें से क्या और कौन सी चीज़ यूज़ करना पसंद करते हैं, लेकिन विंटर में ये सभी ज़रूरी हो जाते हैं. एक्सेसरीज़ के बिना विंटर लुक अधूरा है, क्योंकि ये किसी भी लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाते हैं और इसके साथ ही आपको गर्म भीरखते हैं यानी ठंड से बचाते हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के आउटफिट-स्टाइलिंग वीडियो में एक्स्ट्रा लॉन्ग वूलन स्कार्फ देखे जासकते हैं. पॉपी कलर्स के, प्रिंटेड और अलग-अलग टेक्सचर के स्टेटमेंट स्कार्फ आपको आसानी से फैशनेबल बना सकते हैं. इसके बादसॉफ़्ट फरी हैट्स की बारी आती है जिसके लिए अधिकांश लोग काफ़ी एक्सायटेड रहते हैं, यह आपको कूल लुक देकर गर्मी भी प्रदानकरती है. स्लाउची बीनिज़ (मंकी कैप), रिस्ट वार्मर, लेग वार्मर आदि काफ़ी प्रैक्टिकल हैं इस सीज़न में जो आपको स्टाइलिश और वॉर्मलुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.
कुछ चीज़ें हैं जिनका सर्दियों में सामना करने के लिए हम आमतौर पर तैयार रहते हैं, जैसे- सर्द हवाएं, आलस और ज़्यादा नींद, बर्फ, ड्राईनेस आदि, तो ऐसे में ट्रेंडी और फ़ैशनेबल आउटफ़िट्स के अलावा, शूज़ और फ़ुटवेयर भी आपके लुक को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिकानिभाते हैं. इस सीज़न में आपको स्टाइलिश लुक देंगे लॉन्ग बूट्स यानी नी लेंथ बूट्स, चेल्सी बूट्स, प्लेटफॉर्म स्नीकर्स, ब्रोग्स, ब्लूचर्स, इस विंटर सीज़न में कैरी करने के लिए बेस्ट पीसेज़ हैं.
वंदना सिंह, को-फ़ाउंडर (सह-संस्थापक), द लेबल बार
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…
बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…
बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…
सोनी लिव्ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…
आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…
लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…