Fashion

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… 

  • इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. 
  • वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. 
  • स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. 
  • इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे.
  • लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. 
  • मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी.
  • हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. 
  • बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. 
  • शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं.
  • शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें.
  • कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है.
  • प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. 
  • आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर.
  • सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.
  • कटआउट ड्रेसेज़ हाल ही के पॉप्युलर हुई हैं और ये इस सीज़न में भी इन होंगी.
  • बात एक्सेसरीज़ की करें वाइड हेड बैंड्स, कलरफुल फ़ुटवेयर और नीयॉन एक्सेसरीज़ ट्रेंड में रहेंगी.
  • बड़े शोल्डर पैड्स कमबैक करेंगे.
  • ओवर साइज़्ड शर्ट्स भी कूल होंगी.
  • मैचिंग प्रिंट सेट्स का ट्रेंड रहेगा इस समर.
  •  ब्रालेट टॉप्स अब शर्ट्स व टॉप्स की जगह लेंगे. 
  • कॉटन टी-शर्ट, ट्रेक्सर्च्ड जैकेट, ए लाइन ड्रेसेज़, लॉन्ग और मिडी ड्रेस, एसिमिट्रिकल टॉप आदि फैशन में रहेंगे.
  • कॉटन, लिनेन फैब्रिक की शर्ट के साथ लूज़ लिनेन पैंट ट्राई करें.
  • अगर ट्रेडिशनल आउटफिट पहनती हैं, तो कॉटन साड़ी, लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो या कुर्ते के साथ  स्ट्रेट कॉटन पैंट्स पहनें.
  • समर में पेस्टल कलर की शीयर ड्रेसज़ अच्छी लगती हैं.
  • फ़्लोरल प्रिंट्स भी इस सीज़न में फ्रेश लुक देते हैं.
  • आप बीच गाउंस भी इस मौसम में ट्राई कर सकती हैं. ये काफ़ी कम्फ़र्टेबल, ब्रीज़ी, फलोई होते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं.
  • स्पोर्टी लुक भी इन रहेगा.
  • लटकन, फुंदने, लॉन्ग फ़्रिंजेज़ काफ़ी फ़ैशन में रहनेवाले हैं.
  • इसी तरह रफ़ल्स भी इस सीज़न में बने रहनेवाले हैं.
  • बड़े बोज़ आपके आउटफ़िट्स में देखने को मिलेंगे.
  • कटआउट पैंट्स और पॉप्युलर होंगी और वो भी ट्रेंड में रहेंगी.
  • लेस और लेज़र कट्स इन होंगे इस समर.
  • बबल्स और फेदर्स आपके समर लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाएंगे.

समर कलर ट्रेंड्स 

  • बात कलर ट्रेंड की करें तो इस सीज़न का सबसे बड़ा कलर ट्रेंड है पर्पल. पर्पल के सारे शेड्स इन होंगे. 
  • आप अलग-अलग शेड्स को एक ही लुक में ट्राई कर सकती हैं.
  • दूसरा जो कलर ट्रेंड इस समर हिट रहनेवाला है, वो है यलो. इसके सारे शेड्स आपको देंगे सनशाइन लुक. 
  • इसके अलावा वाइट तो हमेशा ही इन रहता है, उसे आप बेझिझक पहनें. 
  • फ्लोरल प्रिंट्स इन रहेंगे.
  • इनके साथ ही ब्लू के शेड्स भी इस समर में ट्रेंड सेट करेंगे.

क्या करें क्या न करें?

  • समर में लूज़ स्टाइल के लेयर्स व कपड़े पहनें. 
  • फिटेड और बहुत ज़्यादा टाइट कपड़ों से बचें. 
  • हेवी और सिल्क के कपड़े न पहनें. 
  • कॉटन, शिफ़ॉन आदि पहनें. 
  • बालों को बहुत ज़्यादा स्टाइल न करें.
  • मेकअप मिनिमल रखें.
  • लेदर की चीजों का इस्तेमाल न करें, जैसे- केदार स्कर्ट, पैंट, शूज़ आदि.
  • फ़ुटवेयर हों या कपड़े इस मौसम में कम्फ़र्टेबल चीजें ही भाती हैं. 
  • चूड़ीदार या टाइट्स की बजाय सलवार या फिर स्ट्रेट कॉटन पैंट पहनें. 
  • एक्सेसरीज़ भी लाइट और स्किन फ़्रेंड्ली यूज़ करें.
  • बहुत ज़्यादा वर्क वाले, एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफ़िट्स से बचें. 
  • हैट्स आपको स्टाइलिश बनाती हैं और कैप्स आपको कूल स्पोर्टी लुक देंगे. इस सीज़न में आप इनका जमकर इस्तेमाल करें. 
  • ग्लेयर्स से अपनी आंखों को तेज़ धूप से बचाएं और स्टाइलिश लुक भी पाएं. आप कूल, कैट आई या अपने फेस शेप के अनुसारग्लेयर्स ले सकती हैं. 
  • बाहर जाते समय स्कार्फ़ या छतरी यूज़ करें. 
  • बड़े टोट बैग्स इस सीज़न के लिए परफेक्ट होते हैं, इसमें आपकी पानी की बॉटल से लेकर वाइप्स व अन्य ज़रूरी चीजें एक साथआ जाएंगी. 

ट्रेंड्स जो कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होते-

  • पोल्का डॉट्स हर मौसम और हर वक्त, हर दौर का फ़ेवरेट ट्रेंड रहा है और आगे भी रहेगा. 
  • स्ट्राइप्स कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड्स नहीं होते.
  • ब्लैक एंड रेड कलर्स हर सीज़न के हॉट फ़ेवरेट हैं.
  • डेनिम के बिना स्टाइल सोचा भी नहीं जा सकता. 
  • एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस हमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें. 
  • साड़ी कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होती.
  • पेंसिल स्कर्ट हमेशा स्टाइलिश लुक देती है, चाहे मौसम जो भी हो.
  • गीता शर्मा 
Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli