Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लीकेट की फोटो और वीडियो हुआ वायरल, फैन्स ने कहा ये (Sushant Singh Rajput’s Duplicate Photo And Video Goes Viral)

सुशांत सिंह राजपूत के डुप्लीकेट ने फैन्स को एक बार फिर सुशांत की याद दिला दी है. सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आखिर कौन है सुशांत सिंह राजपूत का ये डुप्लीकेट और फैन्स इसे देखकर क्या कह रहे हैं.

आजकल सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इसकी फोटो और वीडियो ने सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स को एक बार फिर उनकी याद दिला दी है. इस शख्स का न सिर्फ चेहरा, बल्कि चाल-ढाल और डांस मूव्स भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से मिलते-जुलते हैं. सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम सचिन तिवारी है. सचिन तिवारी सोशल मीडिया पर कभी सुशांत सिंह राजपूत की तरह कैप लगाकर एक्टिविटी है, तो कभी तो कभी उनकी तरह पोज़ देता है. सचिन को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के कुछ फैन्स कह रहे हैं कि सचिन तिवारी की फिल्मों में किस्मत आज़मानी चाहिए, तो कुछ फैन्स ये भी कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की बराबरी कोई नहीं कर सकता, सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता हैं और कोई उनके जैसा नहीं हो सकता. सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल होने के कारण इंस्टाग्राम पर सचिन तिवारी के वीडियोज़ पर खूब व्यूज़ मिल रहे हैं. सचिन तिवारी वीडियो पर एक यूज़र ने ये कमेंट किया, “सचिन जी मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, क्योंकि सुशांत मेरे फेवरेट एक्टर थे.”

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से नेपोटिज़्म पर बहस हुई तेज़: सोनू निगम और भूषण कुमार का मामला गर्माया, सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़ (Sonu Nigam And Bhushan Kumar Controversy)

सचिन तिवारी का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं, आप भी देखिए सचिन का ये वीडियो:

सुशांत सिंह राजपूत के गाने ‘दिल बेचारा’ का टीजर हुआ रिलीज, सुशांत की किलर स्माइल ने फिर जीता दर्शकों का दिल
सुशांत सिंह राजपूत के गाने ‘दिल बेचारा’ का टीजर रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में सुशांत की किलर स्माइल ने एक फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज होने वाली है. दिल बेचारा ओटीटी पर 24 जुलाई को रिलीज होगी. ये फिल्म उनके दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की पहली फिल्म है. हालांकि, सुशांत के फैंस चाहते थे कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. दिल बेचारा सॉन्ग के इस टीजर को डिजनी+हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है और वीडियो सुशांत के फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत की स्माइल और स्टाइल दोनों बहुत जबरदस्त लग रहे हैं. आप भी देखिए सुशांत का ये वीडियो:

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का असर: कंगना रनौत के फॉलोवर्स बढ़े, करण, सलमान, आलिया, सोनम के कम हुए फॉलोवर्स (Impact Of Sushant Singh Rajput’s Suicide: Karan Johar, Alia Bhatt, Salman Khan, Sonam Kapoor Lose Out Social Media Followers)

Kamla Badoni

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli