Close

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का असर: कंगना रनौत के फॉलोवर्स बढ़े, करण, सलमान, आलिया, सोनम के कम हुए फॉलोवर्स (Impact Of Sushant Singh Rajput’s Suicide: Karan Johar, Alia Bhatt, Salman Khan, Sonam Kapoor Lose Out Social Media Followers)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से जहां पूरा देश दुखी है, वहीं सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस भी गर्माने लगी है. इसका असर ये हो रहा है कि नेपोटिज्म का आरोप झेल रहे करण जौहर, सलमान खान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स के फॉलोवर्स तेज़ी से घटने लगे हैं. साथ ही कंगना रनौत की बेबाकी लोगों को पसंद आ रही है और कंगना के फॉलोवर्स तेज़ी से बढ़ गए हैं. आपको क्या लगता है, क्या बॉलीवुड में हो रहे नेपोटिज्म पर अब खुलकर बात होनी चाहिए?

Bollywood Celebs

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर कंगना रनौत की बेबाकी दर्शकों को पसंद आ रही है, सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं कंगना के फॉलोवर्स
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बॉलीवुड में हो रहे पक्षपात का पर्दाफ़ाश किया है. कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं, जो टैलेंटेड कलाकारों को आगे नहीं बढ़ने देते, उनका आत्मविश्वास तोड़ते हैं और जानबूझकर उन्हें डिप्रेशन का शिकार बताते हैं. आप भी देखिए कंगना रनौत के ये वीडियो:

https://www.instagram.com/p/CBc3sDDAtyb/
https://www.instagram.com/p/CBnUBBDhS7W/

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का असर: कंगना रनौत के फॉलोवर्स बढ़ें, करण, सलमान, आलिया, सोनम के कम हुए फॉलोवर्स

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के 8 बेबाक बयान, करण जौहर से लेकर ऋतिक रोशन तक सबकी बोलती बंद कर दी (8 Biggest Controversies Of Bollywood Queen Kangana Ranaut)

कंगना रनौत के फॉलोवर्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर कंगना रनौत की बेबाकी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, जिसके कारण कंगना रनौत के फॉलोवर्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं. 14 जून को कंगना के करीब 2 करोड़ 25 लाख 9 हजार 7 सौ 15 फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 5.2 मिलियन हो गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CBlLq5vH6RE/

करन जाैहर के फॉलोअर्स तेज़ी से घट रहे हैं
ऐसा पहली बार हुआ है जब नेपोटिज़्म पर बहस इतनी बढ़ गई है की बॉलीवुड के , जिसके कारण नेपोटिज्म का आरोप झेल रहे करण जौहर के फॉलोअर्स तेज़ी से घट रहे हैं. सुशांत की मौत वाले दिन यानी 14 जून को करन जौहर के 1 करोड़ 10 लाख 78 हजार 9 सौ 90 फॉलोअर्स थे, जो अब घटकर 10.5 मिलियन रह गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CBitVYRneed/

आलिया भट्ट के लाखों में कम हुए फॉलोअर्स
आलिया भट्ट पर अक्सर नेपोटिज्म के तहत फिल्में पाने के आरोप लगते रहे हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फॉलोअर्स उनका भी बायकॉट कर रहे हैं. 14 जून को आलिया भट्ट के 4 करोड़ 88 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, जो अब घटकर 47.4 मिलियन हो गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CBirFXin0NA/

सलमान खान के फॉलोअर्स भी घटे
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के फॉलोअर्स की संख्या भी अब तेज़ी से घटने लगी है. बता दें कि 15 जून को सलमान खान के कुल 3 करोड़ 40 लाख 96 हजार 4 सौ 66 फॉलोअर्स थे, जो अब घटकर 33.5 मिलियन रह गई है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं ये फिल्मी सितारे भी हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार (11 Bollywood Celebrities Who Have Suffered From Depression)

https://www.instagram.com/p/CBk_ELWHtvo/

सोनम कपूर के फाॅलोअर्स भी हुए उनसे नाराज़
स्टार किड सोनम कपूर के फाॅलोअर्स भी उनसे नाराज़ हो गए हैं. सोनम कपूर के फॉलोवर्स 15 जून को 2 करोड़ 92 लाख 59 हजार 4 सौ 96 थे, जो अब घटकर 28.8 मिलियन रह गए हैं.

https://www.instagram.com/p/CBkdeptneJ5/

Share this article