बॉलीवुड के शहंशाह कहें या सदी के महानायक, वो किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक फैमिली फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. उस फोटो के वायरल होने के पीछे की वजह बिग बी या उनकी फैमिली नहीं हैं, बल्कि तस्वीर में पीछे की ओर नज़र आने वाला एक पेंटिग है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया है. अगर आपने भी अमिताभ बच्चन की वो फैमिली फोटो देखी होगी तो यकीनन उस पेंटिंग पर आपका ध्यान भी जरूर गया होगा, क्योंकि ये है ही इतना खूबसूरत और हटकर. लेकिन क्या आप उस पेंटिंग की कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं? जब आप उसकी कीमत जानेंगे तो दांतो तले अपनी उंगली दबा लेंगे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इस फैमिली फोटो को फैंस को दीवाली विश करने के लिए शेयर किया था. इस तस्वीर में बिग बी के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नज़र आ रहे हैं. फोटो में पूरी फैमिली सोफे पर बैठी है और उनके पीछे एक बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है. इस पेंटिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसकी वजह से ये चर्चा का विषय बन गया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में लगी हुई उस पेंटिंग में बैल बना हुआ है. जब से बिग बी ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, तब से ही पेंटिंग को लेकर लोगों में हलचल सी मच गई है. यूजर्स जमकर पेंटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग इसे पसंद ही कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूज़र ने इसे फिल्म ‘वेलकम’ के मजनू भाई की पेंटिंग बताया है.
दीवाली पर शेयर किए गए इस तस्वीर ने बैल की इस पेंटिंग को काफी ज्यादा पॉप्युलर कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा नाम के एक आर्टिस्ट ने बनाया था. उनका जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वो सूफी फिलॉसोफी और भारतीय माइथोलॉजी से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे.
मंजीत बावा के आर्ट को पूरी दुनिया में Sotheby जैसे बड़े ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा जाता है. उनके पेंटिंग्स के सब्जेक्ट भगवान शिव और मां काली रहे हैं. इनके अलावा प्रकृति, जानवरों, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ रहने के आइडिया पर पेंटिंग बना चुके हैं. उनके हर आर्ट की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये होती है.
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…