Categories: FILMEntertainment

चर्चा में है बिग बी के फैमिली फोटो में दिख रही बैल की पेंटिंग, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (The Painting Of The Bull Seen In Big B’s Family Photo Is In Discussion, You Will Be Stunned To Know The Price)

बॉलीवुड के शहंशाह कहें या सदी के महानायक, वो किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक फैमिली फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. उस फोटो के वायरल होने के पीछे की वजह बिग बी या उनकी फैमिली नहीं हैं, बल्कि तस्वीर में पीछे की ओर नज़र आने वाला एक पेंटिग है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर अट्रैक्ट किया है. अगर आपने भी अमिताभ बच्चन की वो फैमिली फोटो देखी होगी तो यकीनन उस पेंटिंग पर आपका ध्यान भी जरूर गया होगा, क्योंकि ये है ही इतना खूबसूरत और हटकर. लेकिन क्या आप उस पेंटिंग की कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं? जब आप उसकी कीमत जानेंगे तो दांतो तले अपनी उंगली दबा लेंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इस फैमिली फोटो को फैंस को दीवाली विश करने के लिए शेयर किया था. इस तस्वीर में बिग बी के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नज़र आ रहे हैं. फोटो में पूरी फैमिली सोफे पर बैठी है और उनके पीछे एक बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है. इस पेंटिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसकी वजह से ये चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बारे में महेश मांजरेकर ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं (Mahesh Manjrekar Said Such A Big Thing About Shahrukh Khan, Said- Not Doing Anything New)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में लगी हुई उस पेंटिंग में बैल बना हुआ है. जब से बिग बी ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, तब से ही पेंटिंग को लेकर लोगों में हलचल सी मच गई है. यूजर्स जमकर पेंटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. वैसे तो ज्यादातर लोग इसे पसंद ही कर रहे हैं, लेकिन कुछ यूज़र ने इसे फिल्म ‘वेलकम’ के मजनू भाई की पेंटिंग बताया है.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले मुंबई में जूलरी बेचते थे अक्षय कुमार, सुनाई स्ट्रगल के दिनों की दिलचस्प कहानी (Akshay Kumar Used To Sell Jewelry In Mumbai Before Coming To Films, Told An Interesting Story From The Days Of Struggle)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीवाली पर शेयर किए गए इस तस्वीर ने बैल की इस पेंटिंग को काफी ज्यादा पॉप्युलर कर दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा नाम के एक आर्टिस्ट ने बनाया था. उनका जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वो सूफी फिलॉसोफी और भारतीय माइथोलॉजी से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे.

ये भी पढ़ें: आदित्य राय कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज, अचानक से गिटार लेकर गाने लगे गाना (Aditya Roy Kapoor Gave A Surprise To The Fans, Suddenly Started Singing With A Guitar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मंजीत बावा के आर्ट को पूरी दुनिया में Sotheby जैसे बड़े ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा जाता है. उनके पेंटिंग्स के सब्जेक्ट भगवान शिव और मां काली रहे हैं. इनके अलावा प्रकृति, जानवरों, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ रहने के आइडिया पर पेंटिंग बना चुके हैं. उनके हर आर्ट की कीमत 3 से 4 करोड़ रुपये होती है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कंगना रनौत- महिलाओं के सशक्तिकरण व जेंडर भेदभाव को लेकर मैंने काफ़ी लड़ाइयां लड़ी हैं और लड़ती रहूंगी… (Kangana Ranaut- Mahilaon Ke Sashaktikaran Ko Lekar Kafi Ladaeiyan Ladi Hain…)

‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…

September 7, 2024

कहानी: रिश्तों की कसक‌ (Short Story- Rishton Ki Kasak)

लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…

September 7, 2024
© Merisaheli