आए दिन किसी न किसी तरीके से एक दूसरे के लिए प्यार का इकरार करते रहने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की एक और तस्वीर ने सोशल मीडिया को मसाला देने का काम किया है. दीवाली के मौके पर जब मलाइका अरोड़ा पहुंची थीं कपूर खानदान की पार्टी में तभी से अर्जुन संग मलाइका की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. अभी उनके उस वीडियो और तस्वीरों से लोगों का ध्यान हटा भी नहीं था कि अर्जुन कपूर ने अपनी और मलाइका की एक तस्वीर शेयर कर उनके लिए अपने दिल की बात लिख डाली, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
पिछले काफी समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का रिलेशनशिप सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन दोनों अपनी साथ वाली रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिससे साफतौर ये कहा जा सकता है कि वक्त के साथ-साथ इनका रिश्ता और भी गहराता जा रहा है. हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर हुई दीवाली पार्टी में दोनों साथ में नज़र आए थे. पार्टी से बाहर आने के बाद दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिया. अब उसी दौरान की एक तस्वीर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
कपूर खानदान के घर हुई दीवाली पार्टी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एथनिक वेअर में नज़र आए. अर्जुन ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वो मलाइका की ओर देखकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “जब वो मेरे मजाक पर हंसती हैं तो वो मुझे खुश कर देती हैं.” देखें अर्जुन कपूर का वो पोस्ट –
अर्जुन कपूर की इस तस्वीर को उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स की खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके इस तस्वीर को ईशा गुप्ता, महीप कपूर, भूमि पेडनेकर और ताहिरा कश्यप जैसे कई सेलेब्स ने लाइक किया और कमेंट भी किया है.
वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी नज़र आई थीं. अब जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘लेडी किलर’ और ‘कुत्ते’ भी साइन की है.
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…