Categories: FILMTVEntertainment

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शेयर की तस्वीर, लेडीलव के लिए लिखी दिल की बात (Arjun Kapoor Shares Picture With Malaika Arora, Writes Dil Ki Baat For Lady Love)

आए दिन किसी न किसी तरीके से एक दूसरे के लिए प्यार का इकरार करते रहने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की एक और तस्वीर ने सोशल मीडिया को मसाला देने का काम किया है. दीवाली के मौके पर जब मलाइका अरोड़ा पहुंची थीं कपूर खानदान की पार्टी में तभी से अर्जुन संग मलाइका की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. अभी उनके उस वीडियो और तस्वीरों से लोगों का ध्यान हटा भी नहीं था कि अर्जुन कपूर ने अपनी और मलाइका की एक तस्वीर शेयर कर उनके लिए अपने दिल की बात लिख डाली, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले काफी समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का रिलेशनशिप सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन दोनों अपनी साथ वाली रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिससे साफतौर ये कहा जा सकता है कि वक्त के साथ-साथ इनका रिश्ता और भी गहराता जा रहा है. हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर हुई दीवाली पार्टी में दोनों साथ में नज़र आए थे. पार्टी से बाहर आने के बाद दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिया. अब उसी दौरान की एक तस्वीर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान की पार्टी में मलाइक अरोड़ा पहुंची बन-ठनकर, प्रोटेक्टिव दिखे अर्जुन कपूर (Malaika Arora Arrived At The Kapoor Family’s Party, Arjun Kapoor Looked Protective)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपूर खानदान के घर हुई दीवाली पार्टी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एथनिक वेअर में नज़र आए. अर्जुन ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वो मलाइका की ओर देखकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “जब वो मेरे मजाक पर हंसती हैं तो वो मुझे खुश कर देती हैं.” देखें अर्जुन कपूर का वो पोस्ट –

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कैटरीना को ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज, दोस्त ने किया खुलासा (This Is How Vicky Kaushal Proposed To Katrina For Marriage, Friend Revealed)

अर्जुन कपूर की इस तस्वीर को उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स की खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके इस तस्वीर को ईशा गुप्ता, महीप कपूर, भूमि पेडनेकर और ताहिरा कश्यप जैसे कई सेलेब्स ने लाइक किया और कमेंट भी किया है.

ये भी पढ़ें: जब विक्की कौशल ने सबके सामने कैटरीना को कर दिया था शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो (When Vicky Kaushal Proposed To Katrina In Front Of Everyone For Marriage, Old Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी नज़र आई थीं. अब जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘लेडी किलर’ और ‘कुत्ते’ भी साइन की है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- रिश्ता (Short Story- Rishta)

"… आख़िर कौन लगती है वह तुम्हारी? क्या रिश्ता है उससे तुम्हारा?"सुनील को ग़ुस्सा तो…

September 17, 2023

बिना मतलब मल्टीविटामिन खाना हो सकता है नुक़सानदेह (Side Effect Of Multi vitamins)

टीवी पर देखे विज्ञापन, गूगल बाबा की जानकारी और लोगों की सुनीसुनाई बातों पर विश्वास…

September 17, 2023

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023
© Merisaheli