Categories: FILMTVEntertainment

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शेयर की तस्वीर, लेडीलव के लिए लिखी दिल की बात (Arjun Kapoor Shares Picture With Malaika Arora, Writes Dil Ki Baat For Lady Love)

आए दिन किसी न किसी तरीके से एक दूसरे के लिए प्यार का इकरार करते रहने वाले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की एक और तस्वीर ने सोशल मीडिया को मसाला देने का काम किया है. दीवाली के मौके पर जब मलाइका अरोड़ा पहुंची थीं कपूर खानदान की पार्टी में तभी से अर्जुन संग मलाइका की केमिस्ट्री चर्चा का विषय बनी हुई है. अभी उनके उस वीडियो और तस्वीरों से लोगों का ध्यान हटा भी नहीं था कि अर्जुन कपूर ने अपनी और मलाइका की एक तस्वीर शेयर कर उनके लिए अपने दिल की बात लिख डाली, जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले काफी समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का रिलेशनशिप सुर्खियों में बना रहता है. आए दिन दोनों अपनी साथ वाली रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, जिससे साफतौर ये कहा जा सकता है कि वक्त के साथ-साथ इनका रिश्ता और भी गहराता जा रहा है. हाल ही में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर हुई दीवाली पार्टी में दोनों साथ में नज़र आए थे. पार्टी से बाहर आने के बाद दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिया. अब उसी दौरान की एक तस्वीर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान की पार्टी में मलाइक अरोड़ा पहुंची बन-ठनकर, प्रोटेक्टिव दिखे अर्जुन कपूर (Malaika Arora Arrived At The Kapoor Family’s Party, Arjun Kapoor Looked Protective)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपूर खानदान के घर हुई दीवाली पार्टी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एथनिक वेअर में नज़र आए. अर्जुन ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें वो मलाइका की ओर देखकर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, “जब वो मेरे मजाक पर हंसती हैं तो वो मुझे खुश कर देती हैं.” देखें अर्जुन कपूर का वो पोस्ट –

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कैटरीना को ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज, दोस्त ने किया खुलासा (This Is How Vicky Kaushal Proposed To Katrina For Marriage, Friend Revealed)

अर्जुन कपूर की इस तस्वीर को उनके फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स की खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके इस तस्वीर को ईशा गुप्ता, महीप कपूर, भूमि पेडनेकर और ताहिरा कश्यप जैसे कई सेलेब्स ने लाइक किया और कमेंट भी किया है.

ये भी पढ़ें: जब विक्की कौशल ने सबके सामने कैटरीना को कर दिया था शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो (When Vicky Kaushal Proposed To Katrina In Front Of Everyone For Marriage, Old Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म ‘भूत पुलिस’ में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी नज़र आई थीं. अब जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘लेडी किलर’ और ‘कुत्ते’ भी साइन की है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024
© Merisaheli