चकाचौंध भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसा है, शोहरत है और वो सब है जो किसी भी इंसान की चाहत हो सकती है. लेकिन कहते हैं न, कि किस्मत अगर साथ न दे तो कुछ काम नहीं आता. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के कुछ स्टार किड्स के साथ, जो देखने में हैंडसम भी हैं, टैलेंटेड भी हैं और इंडस्ट्री में उनका गॉडफादर भी है. ऐसा भी नहीं है कि मेहनत करने से वो पीछे रहे. वाबजुद इन सबके फिल्मों में वो सफल नहीं हो पाए. आज हम आपको उन्ही में 5 ऐसे एक्टरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बड़े बजट की फिल्मों से अपना डेब्यू तो किया, लेकिन आगे चलकर ऑडियंस के दिलों को जीतने में वो कहीं न कहीं नाकामयाब साबित हो गए.
आर्य बब्बर – बॉलीवुड के जाने माने एक्टर राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने साल 2002 में फिल्म ‘अब के बरस’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद आर्य ने ‘बंगिस्तान’, ‘जोकर’, ‘डेंजरस इश्क’, ‘तीस मार खां’, ‘जेल’ और ‘गुरु’ जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया लेकिन बावजूद इसके बावजूद उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. यहां तक की ‘बिग बॉस सीजन 8’ में भी उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया था.
फरदीन खान – इंडस्ट्री के काफी फेमस एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने साल 1998 में आई फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था. हालांकि फरदीन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली भी थी. लेकिन फिर भी उनका फिल्मी करियर ज्यादा सक्सेफुल नहीं रहा. इस हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर को भी ऑडियंस का ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया.
हरमन बावेजा – बॉलीवुड एक्टर हैरी बावेजा के लाडले बेटे हरमन बावेजा दिखने में रितिक रौशन की कॉपी लगते हैं. इस वजह से हर किसी को ये उम्मीद थी कि उन्हें भी रितिक की तरह ऑडियंस का भरपूर प्यार मिलेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. टैलेंडे, हैंडसम और खूबसूरत होने के बावजूद फिल्मों में वो सक्सेस नहीं हो पाए.
उदय चोपड़ा – यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा को लेकर माना तो यही जा रहा था कि उनका फिल्मी करियर हिट है. यहां तक कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ में उदय ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही और फिल्म में उदय चोपड़ा को भी काफी पसंद किया गया था. लेकिन किस्मत ने इनका साथ भी ठीक से नहीं निभाया.
सूरज पंचोली – आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सूरज के साथ एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई. देखा जाए तो ऑडियंस ने सूरज पंचोली को भी लगभग दरकिनार ही कर दिया.
पण तुझं काय? तू काय ठरवलंस? तुझा होकार आहे का? तू खरंच शेखरवर प्रेम करतेस…
Confidence and glamour are the key words in the coming year. Take a cue from…
Bored of your monotonous sex routine? To add more zest to your bedroom activity, switch…
यामी गौतमच्या नावाचा समावेश बॉलिवूडच्या यशस्वी अभिनेत्रींमध्ये होतो, ज्यांनी आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक आव्हानात्मक भूमिका…
सुप्रसिद्ध दाक्षिणात्य अभिनेते नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला अवघ्या काही दिवसांत अधिकृतपणे 'मिस्टर अँड मिसेस'…
भूषण कुमार यांची बहीण तसेच कृष्ण कुमार आणि तान्या सिंग यांची मुलगी तिशा कुमारचे जुलैमध्ये…