टीवी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, यहां के स्टार्स के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल बातें भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनके चाहनेवालों को इनकी हर बात में खासा दिलचस्पी होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में, जिन्होंने सफलता का स्वाद चखते ही अपने पहले प्यार को छोड़ दिया. तो चलिये जानते हैं इंडस्ट्री के कुछ जाने माने बेवफा सितारों के बारे में.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. उन दिनों दीपिका पादुकोण एक्टर निहार पांड्या से प्यार करती थी. दोनों ने हिमेश के एल्बम सॉन्ग में साथ काम भी किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो निहार के साथ दीपिका 2 साल तक लिव इन रिलेशन में भी रही थीं. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री की धीरे-धीरे निहार से उनके रिश्ते की डोर कमजोर पड़ती चली गई और दीपिका रणबीर कपूर से प्यार कर बैठीं. रणबीर कपूर और दीपिका का प्यार भी काफी परवान चढ़ा. हर किसी को लगने लगा था कि ये दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन वक्त के साथ इनका रिश्ता भी टूट गया. बाद में दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली और रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं निहार पांड्या की बात करें, तो उन्होंने आगे चलकर नीति मोहन से शादी कर ली.
रणबीर कपूर – शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं हो कि कभी रणबीर कपूर अवंतिका के साथ रिलेशनशिप में थे, जो अभी इमरान खान की पत्नी हैं. अवंतिका ने बाल कलाकार के रूप में सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ में काम किया था. इस दौरान रणबीर अवंतिका से मिलने के लिए सीरियल के सेट पर चले जाया करते थे. लेकिन इनका रिश्ता भी कुछ समय बाद टूट गया. आगे चलकर अवंतिका ने शादी कर ली, तो वहीं रणबीर अब भी बैचलर हैं.
आलिया भट्ट – इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही आलिया फिल्मों में आने से पहले अली दादरकर को डेट किया करती थी. बता दें कि अली और आलिया बचपन के दोस्त थे. हालांकि फिल्मों में एंट्री के बाद आलिया लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं और अली काफी पीछे छूट गए. दोनों के प्यार का रिश्ता सफलता की परवान चढ़ गया. इन दिनों आलिया रणबीर का प्यार मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरता रहता है और फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.
प्रियंका चोपड़ा – फिल्मों में सफल होने से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा असीम मर्चेंट से प्यार किया करती थीं. कहते हैं कि जैसे ही प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया, उन्होंने असीम मर्चेंट से सारे रिश्ते खत्म कर दिए. साल 2014 में असीम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो प्रियंका की लाइफ पर बेस्ड एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जिससे प्रियंका के गुस्से का पारा काफी हाई हो गया था. यहां तक कि एक्ट्रेस ने असीम को एक लीगल नोटिस भी भेज दिया था. प्रियंका चोपड़ा के प्रजेंट लाइफ की बात करें तो उन्होंने निक जोनस से शादी कर ली है और दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं.
अनुष्का शर्मा – अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों को जीत लेने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्ट्रगल के दिनों में बेंगलुरु के जोहेब से प्यार करती थीं. लेकिन सफलता मिलते हीं अनुष्का ने भी अपने रास्ते अलग कर लिए. बाद में अनुष्का ने क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी विराट कोहली से शादी कर घर बसा ली.
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…