Categories: FILMTVEntertainment

फेम मिलते ही पहले प्यार को छोड़ दिया इन 5 स्टार्स ने (These 5 Stars Left The First Love As Soon As They Got Fame)

टीवी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, यहां के स्टार्स के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल बातें भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनके चाहनेवालों को इनकी हर बात में खासा दिलचस्पी होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में, जिन्होंने सफलता का स्वाद चखते ही अपने पहले प्यार को छोड़ दिया. तो चलिये जानते हैं इंडस्ट्री के कुछ जाने माने बेवफा सितारों के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं. उन दिनों दीपिका पादुकोण एक्टर निहार पांड्या से प्यार करती थी. दोनों ने हिमेश के एल्बम सॉन्ग में साथ काम भी किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो निहार के साथ दीपिका 2 साल तक लिव इन रिलेशन में भी रही थीं. लेकिन जैसे ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एंट्री की धीरे-धीरे निहार से उनके रिश्ते की डोर कमजोर पड़ती चली गई और दीपिका रणबीर कपूर से प्यार कर बैठीं. रणबीर कपूर और दीपिका का प्यार भी काफी परवान चढ़ा. हर किसी को लगने लगा था कि ये दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन वक्त के साथ इनका रिश्ता भी टूट गया. बाद में दीपिका ने रणवीर सिंह से शादी कर ली और रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं निहार पांड्या की बात करें, तो उन्होंने आगे चलकर नीति मोहन से शादी कर ली.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर – शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं हो कि कभी रणबीर कपूर अवंतिका के साथ रिलेशनशिप में थे, जो अभी इमरान खान की पत्नी हैं. अवंतिका ने बाल कलाकार के रूप में सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ में काम किया था. इस दौरान रणबीर अवंतिका से मिलने के लिए सीरियल के सेट पर चले जाया करते थे. लेकिन इनका रिश्ता भी कुछ समय बाद टूट गया. आगे चलकर अवंतिका ने शादी कर ली, तो वहीं रणबीर अब भी बैचलर हैं.

ये भी पढ़ें: कम हाइट की लड़कियों के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर का काम करती हैं ये 6 अभिनेत्रियां (These 6 Actresses Act As Confidence Boosters For Low Height Girl)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट – इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही आलिया फिल्मों में आने से पहले अली दादरकर को डेट किया करती थी. बता दें कि अली और आलिया बचपन के दोस्त थे. हालांकि फिल्मों में एंट्री के बाद आलिया लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं और अली काफी पीछे छूट गए. दोनों के प्यार का रिश्ता सफलता की परवान चढ़ गया. इन दिनों आलिया रणबीर का प्यार मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरता रहता है और फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा – फिल्मों में सफल होने से पहले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा असीम मर्चेंट से प्यार किया करती थीं. कहते हैं कि जैसे ही प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया, उन्होंने असीम मर्चेंट से सारे रिश्ते खत्म कर दिए. साल 2014 में असीम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो प्रियंका की लाइफ पर बेस्ड एक फिल्म बनाना चाहते हैं, जिससे प्रियंका के गुस्से का पारा काफी हाई हो गया था. यहां तक कि एक्ट्रेस ने असीम को एक लीगल नोटिस भी भेज दिया था. प्रियंका चोपड़ा के प्रजेंट लाइफ की बात करें तो उन्होंने निक जोनस से शादी कर ली है और दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: द डर्टी पिक्चर: तो इसलिए सिल्क स्मिता के रोल को कंगना ने ठुकरा दिया था, बोलीं- विद्या ने जो किया वो मैं नहीं कर पाती (The Dirty Picture: So That’s Why The Silk Smitha’s Role Was Turned Down By Kangana, Said- I Can’t Do What Vidya Did)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा – अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों को जीत लेने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने स्ट्रगल के दिनों में बेंगलुरु के जोहेब से प्यार करती थीं. लेकिन सफलता मिलते हीं अनुष्का ने भी अपने रास्ते अलग कर लिए. बाद में अनुष्का ने क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ी विराट कोहली से शादी कर घर बसा ली.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत (These Bollywood Stars Have Bullet Proof Vehicles, The Price Is In Crores)

Khushbu Singh

Recent Posts

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024
© Merisaheli