- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है ...
Home » बॉलीवुड के इन स्टार्स के पा...
बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत (These Bollywood Stars Have Bullet Proof Vehicles, The Price Is In Crores)

बॉलीवुड स्टार्स ऐसी शख्सियत होते हैं, जिनके पास नाम, शोहरत और दौलत सब होता है. उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद को पार कर जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन कई बार इनका फेम इनके लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर देता है. ऐसे में इन स्टार्स को अपनी और अपने फेमिली की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने पड़ते हैं. वो अपने साथ पर्सनल बॉडीगार्ड तो रखते है हीं. लेकिन इसके अलावा भी वो मुसीबतों से बचने के लिए काफी कुछ करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां ले रखी हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.
1. शाहरुख खान – रोमांस किंग कहें या फिर बॉलीवुड के किंग, हर नाम में फिट बैठते हैं बादशाह शाहरुख खान. शाहरुख अपनी सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. किंग खान अपनी सुरक्षा के लिए महंगा बॉडीगार्ड तो रखते है हीं, साथ ही उन्होंने Mercedes-Benz S600 Guard भी खरीद रखी है, जो कि बुलेट प्रूफ और बॉम्ब प्रूफ दोनों है. बता दें कि शाहरुख के इस गाड़ी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.
2. रितिक रोशन – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपनी सुरक्षा के लिए Mercedes-Benz-V-Class खरीदी है. रितिक की ये गाड़ी बॉम्ब प्रूफ है, जिसका बाल भी नहीं बांका कर सकता है कोई बम.
3. आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉम्ब प्रूफ और बुलेट प्रूफ गाड़ी Mercedes Benz S600 Guard ले रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं.
4. कंगना रनौत – अपने बेबाक बयानों से विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को खासतौर पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है. एक्ट्रेस ने अपनी सुरक्षा के लिए BMW 7 Series Guard खरीद रखी है, जो 2.17 करोड़ रुपए के करीब की है.
5. प्रियंका चोपड़ा – देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया जाता है. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने Rolls Royce Phantom कार खरीद रखी है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो पहली स्टार हैं, जिन्होंने ये गाड़ी खरीदी थी.