किसी लड़के या फिर लड़की की हाइट कम होना, उसके कॉन्फिडेंस को कई मायनों में तोड़ने का काम करती है. ऐसे कई प्रोफेशन हैं जहां पर ज्यादा हाइट की डिमांड की जाती है. लेकिन अगर आपमें टैलेंट हो, तो कहीं भी मेहनत कर आप नाम और शोहरत कमा सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी हाइट तो कम है, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर बड़े से बड़ों को मात देती हैं और दुनिया भर की कम हाइट वाली लड़कियों के लिए कॉन्पिडेंस बूस्टर का काम करती हैं. चलिये जानते हैं कम हाइट वाली सक्सेसफुल अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.
आलिया भट्ट – आज के समय में कम हाइट की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम टॉप पर आता है. किसी भी कम हाइट वाली लड़की के लिए आलिया से बेस्ट एक्जाम्पल क्या हो सकता है. एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग करने वाली आलिया के सामने बड़ी से बड़ी हाइट की अभिनेत्रियां पानी कम चाय नजर आती हैं. आलिया हर किसी के लिए मिसाल हैं कि अगर आपमें हुनर है, तो कोई आपकी राह का रोड़ा नहीं बन सकता है. बता दें कि इस दिग्गज एक्ट्रेस की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है.
श्रद्धा कपूर – काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी किसी मामले में कम नहीं हैं. श्रद्धा की हाइट तो काफी कम है, लेकिन फिर भी अपने एक्टिंग टैलेंट की बदोलत वो इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. बता दें कि श्रद्धा की हाइट भी आलिया के जितनी ही 5 फुट 3 इंच है. श्रद्धा बेहतरीन एक्ट्रेस तो है हीं, साथ ही गाना भी वो काफी अच्छा गाती हैं.
काजोल – बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक काजोल का कलर भी डाउन है और उनका हाइट भी कम है. लेकिन एक्टिंग ऐसा कि बड़े बड़ों को धूल चटा दे. लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली काजोल ने दुनिया भर की लड़कियों के सामने मिसाल पेश की है, कि अगर आपमें हुनर और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सफलता आपके कदम चूमती ही है. बता दें कि काजोल की हाइट 5 फुट 4 इंच है.
विद्या बालन – बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस विद्या बालन की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है, लेकिन कमाल के एक्टिंग हुनर के दम पर वो अच्छे अच्छों को मात देती हैं. विद्या की हाइट तो कम है ही, साथ ही उनका वजन भी ज्यादा है. वो बाकि अभिनेत्रियों की तरह स्लिम और ट्रिम नहीं हैं. लेकिन फिर भी वो कितनी सक्सेसफुल हैं, वो हर कोई जानता है.
रानी मुखर्जी – रानी मुखर्जी का नाम भी टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. महज 5 फुट 2 इंच की ये एक्ट्रेस लंबी से लंबी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती हैं. रानी इतनी टैलेंटेड हैं कि सफलता खुद उनके कदम चूमती है. रानी की आवाज सबसे जुदा है.
जया बच्चन – इस लिस्ट में सबसे ओल्ड एक्ट्रेस जया बच्चन के बारे में भला कौन नहीं जानता है कि उनकी हाइट काफी कम है. लेकिन इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि उन्होंने अपने अभिनय के दम पर जो नाम और शोहरत हासिल की है, वो हर किसी के वश की बात नहीं है. बता दें कि जया बच्चन की हाइट मात्र 5 फुच 2 इंच है.
बहुत विष पिया है मैंने आज तक, अब ज़ख़्म बहुत गहरा हो गया है- एकदम…
राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले काफी समय से दुबई में रह रही हैं. राखी और…
आज से 10 साल पहले गांधी जयंती के अवसर पर सम्माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी…
अगर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है तो आमिर खान…
छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah…
इंडिया की नेशनल क्रश और 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) इन…