Categories: FILMTVEntertainment

कम हाइट की लड़कियों के लिए कॉन्फिडेंस बूस्टर का काम करती हैं ये 6 अभिनेत्रियां (These 6 Actresses Act As Confidence Boosters For Low Height Girl)

किसी लड़के या फिर लड़की की हाइट कम होना, उसके कॉन्फिडेंस को कई मायनों में तोड़ने का काम करती है. ऐसे कई प्रोफेशन हैं जहां पर ज्यादा हाइट की डिमांड की जाती है. लेकिन अगर आपमें टैलेंट हो, तो कहीं भी मेहनत कर आप नाम और शोहरत कमा सकते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी हाइट तो कम है, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर बड़े से बड़ों को मात देती हैं और दुनिया भर की कम हाइट वाली लड़कियों के लिए कॉन्पिडेंस बूस्टर का काम करती हैं. चलिये जानते हैं कम हाइट वाली सक्सेसफुल अभिनेत्रियों के बारे में, जिनके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट – आज के समय में कम हाइट की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम टॉप पर आता है. किसी भी कम हाइट वाली लड़की के लिए आलिया से बेस्ट एक्जाम्पल क्या हो सकता है. एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग करने वाली आलिया के सामने बड़ी से बड़ी हाइट की अभिनेत्रियां पानी कम चाय नजर आती हैं. आलिया हर किसी के लिए मिसाल हैं कि अगर आपमें हुनर है, तो कोई आपकी राह का रोड़ा नहीं बन सकता है. बता दें कि इस दिग्गज एक्ट्रेस की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

श्रद्धा कपूर – काफी कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी किसी मामले में कम नहीं हैं. श्रद्धा की हाइट तो काफी कम है, लेकिन फिर भी अपने एक्टिंग टैलेंट की बदोलत वो इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. बता दें कि श्रद्धा की हाइट भी आलिया के जितनी ही 5 फुट 3 इंच है. श्रद्धा बेहतरीन एक्ट्रेस तो है हीं, साथ ही गाना भी वो काफी अच्छा गाती हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक ने तो फिल्म साइन करने के बाद छोड़ दी थी (These 6 Actresses Have Refused To Work With Salman Khan, One Left After Signing The Film)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

काजोल – बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक काजोल का कलर भी डाउन है और उनका हाइट भी कम है. लेकिन एक्टिंग ऐसा कि बड़े बड़ों को धूल चटा दे. लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाली काजोल ने दुनिया भर की लड़कियों के सामने मिसाल पेश की है, कि अगर आपमें हुनर और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो सफलता आपके कदम चूमती ही है. बता दें कि काजोल की हाइट 5 फुट 4 इंच है.

ये भी पढ़ें: द डर्टी पिक्चर: तो इसलिए सिल्क स्मिता के रोल को कंगना ने ठुकरा दिया था, बोलीं- विद्या ने जो किया वो मैं नहीं कर पाती (The Dirty Picture: So That’s Why The Silk Smitha’s Role Was Turned Down By Kangana, Said- I Can’t Do What Vidya Did)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विद्या बालन – बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस विद्या बालन की हाइट मात्र 5 फुट 3 इंच है, लेकिन कमाल के एक्टिंग हुनर के दम पर वो अच्छे अच्छों को मात देती हैं. विद्या की हाइट तो कम है ही, साथ ही उनका वजन भी ज्यादा है. वो बाकि अभिनेत्रियों की तरह स्लिम और ट्रिम नहीं हैं. लेकिन फिर भी वो कितनी सक्सेसफुल हैं, वो हर कोई जानता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी – रानी मुखर्जी का नाम भी टॉप की एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. महज 5 फुट 2 इंच की ये एक्ट्रेस लंबी से लंबी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ देती हैं. रानी इतनी टैलेंटेड हैं कि सफलता खुद उनके कदम चूमती है. रानी की आवाज सबसे जुदा है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन स्टार्स के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत (These Bollywood Stars Have Bullet Proof Vehicles, The Price Is In Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जया बच्चन – इस लिस्ट में सबसे ओल्ड एक्ट्रेस जया बच्चन के बारे में भला कौन नहीं जानता है कि उनकी हाइट काफी कम है. लेकिन इस बात से भी हर कोई वाकिफ है कि उन्होंने अपने अभिनय के दम पर जो नाम और शोहरत हासिल की है, वो हर किसी के वश की बात नहीं है. बता दें कि जया बच्चन की हाइट मात्र 5 फुच 2 इंच है.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- बस एक बार… (Short Story- Bas Ek Baar…)

बहुत विष पिया है मैंने आज तक, अब ज़ख़्म बहुत गहरा हो गया है- एकदम…

October 2, 2024
© Merisaheli