Categories: TVEntertainment

टीवी की ये 8 एक्ट्रेसेस जो बांधती हैं अपने को-स्टार्स को राखी, सगे भाई-बहनों के जैसा है इनका रिश्ता! (These TV Actresses Tie Rakhi To Their Co-Stars)

रिश्ते से दिल से जुड़े हुए होते है. न जाने कौन कहां किसे मिल जाए और उसके साथ हमारा दिल का रिश्ता जुड़ जाता है. ऐसा ही कुछ छोटे परदे की एक्ट्रेसेस के साथ हुआ. टीवी सीरियल में काम करते हुए इन एक्ट्रेसेस काअपने को स्टार्स के साथ इतनी स्ट्रांग बॉन्डिंग हो गई कि उनका रिश्ता सगे भाई-बहन जैसा बन गया है. आज हम आपको मिलवाते है ऐसे टीवी स्टार्स जो रियल में भाई बहन नहीं हैं, पर उनके बीच सगे भाई-बहनों के जैसा प्यार है.

1. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और श्याम शर्मा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की मुलाकात श्याम शर्मा से सीरियल ‘बनू में तेरी दुल्हन’ के सेट पर हुई थी. दिव्यांका बताती है कि इस सीरियल में को-स्टार श्याम शर्मा ने काम्या पंजाबी के बेटे भरत की भूमिका निभाई है. वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं. वह और मेरा भाई हमउम्र हैं, इसलिए श्याम मुझे बहुत प्रिय हैं. मैं अब उसे राखी बांधती हूं.

2. मृणाल जैन और रश्मि देसाई

इन स्टार्स की मुलाकात टीवी सीरियल उतरन के सेट पर हुई थी. तभी से दोनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग की शुरुआत हुई. रश्मि ने हमेशा से ही मृणाल को भाई का मान दिया है और मृणाल भी रश्मि का बहुत ध्यान रखते हैं.  पिछले ८ सालों से रश्मि मृणाल को राखी बांधती आ रही है. रश्मि के बारे में मृणाल बताते हैं कि जब से हमारी मुलाकात हुई है, मैं तब से ही रश्मि के करीब हूं. हमारे बीच भाई-बहन वाली बॉन्डिंग है. रश्मि बहुत अच्छी इंसान हैं और बहुत ही डाउन टू अर्थ है. जब भी हम मिलते हैं, तो गुजराती में बात करते हैं. रश्मि ने मुझे कभी इस बात का अहसास नहीं कराया कि में उसका को-स्टार हूं. सूत्रों के अनुसार मृणाल रश्मि और अरहान के खिलाफ थे. वह नहीं चाहते थे कि दोनों के कोई रिलेशनशिप हो.

3. आशका गोराडिया और सनम जौहर

इस  जोड़ी की मुलाकात पिछले साल ‘नच बलिए’ के ​​सेट पर हुई थी, तभी से आशका सनम को राखी बांध रही है. आशका कहती हैं, ” जब भी में सनम के साथ होती हूं, तो अपने को सुरक्षित महसूस करती हूं और सनम भी मुझे बहन के तौर पर स्पेशल फील करता है. मुझ से थोड़ा डरता भी है, क्योंकि वह जानता है कि में उसे डांट भी सकती हूं.

4. कपिल शर्मा और गुंजन वालिया

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस गुंजन के राखी भाई हैं कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा. गुंजन फगवाड़ा की रहनेवाली हैं और हर साल कपिल को राखी बांधती हैं.

5. अशनूर कौर और रोहन मेहरा

सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अशनूर कौर और रोहना मेहरा ने एक साथ काम किया था.  शो के दौरान अशूनर ने रोहना मेहरा को राखी बांधी थी. तब से लेकर आज तक अशनूर रोहन को राखी बांधती आ रही है. रोहन भी अशनूर को अपनी छोटी बहन मानते हैं. 

6. अली गोनी और भारती सिंह

टीवी शो “ये हैं मोहब्बतें” फेम एक्टर अली गोनी का कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के साथ बहुत खास और प्यारा रिश्ता है. वो है बड़ी बहन का. वैसे तो भारती का खुद का परिवार बहुत बड़ा है और उनके कज़िन भाई भी बहुत हैं, फिर भी वे कश्मीर के रहनेवाले अली गोनी को हर साल भारती राखी बांधती है. मुंबई में रहने के कारण भारती उन्हें कभी भी भाई-बहन की कमी महसूस नहीं होने देती हैं.

7. अयाज अहमद और प्रियंवदा कांत

प्रियंवदा कांत की मुलाकात उनके रूममेट के जरिए अयाज अहमद से हुई थी. उनके रूममेट और अयाज़ आपस में दोस्त थे. इसलिए वे भी दोस्त बन गए, लेकिन उनके बीच दोस्ती से ज्यादा उनके बीच भाई -बहन का रिश्ता है. पीएमवाड़ा पिछले चार साल से अयाज को राखी बांध रही है. इस रिश्ते के बारे में अयाज कहते हैं कि हमारे बीच में बाइलॉजिकल रिलेशन नहीं हैं, लेकिन हमारा रिश्ता भाई-बहन से कम नहीं हैं. हर रक्षाबंधन मेरे लिए यादगार रहा है, लेकिन पिछले रक्षाबंधन में प्रियंवदा को यह पता चल गया था कि मैं बैटमैन का फैन हूं. उनसे मुझे बैटमैन की राखी बांधी, जिसमें मेरा नाम उर्दू में लिखा हुआ था.

8. श्रेनू पारिख और पंकज भाटिया

श्रेनू और पंकज की मुलाकात सीरियल हवन के दौरान हुई थी. श्रेनू सेट पर पंकज के सबसे ज्यादा क्लोज थीं। बीते ७ साल से श्रेनू पंकज को राखी बांध रही है. श्रेनू बताती हैं कि जब भी मुझे घर की याद आती है, तो पंकज मुझे अपनों के बीच होने का अहसास करते हैं. इतने साल भी दोनों पूरे उत्साह के साथ राखी का त्योहार  मानते हैं.

यह भी पढ़ें: रक्षाबन्धन स्पेशल: अभिषेक-श्वेता से लेकर सोहा अली-इब्राहिम तक, ये हैं बॉलीवुड के मोस्ट ‘स्‍टाइलिश’ भाई-बहन, देखें फोटोज (Rakshabandhan Special: From Abhishek-ShwetaTo Soha-Ibrahim, Meet Bollywood’s most stylish Siblings, See pics)

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli