Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड के ये सितारे अब तक हैं कुंवारे, जिनकी शादी का फैन्स कब से कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार (These Bollywood Stars Are Still Bachelors, Fans Are Eagerly Waiting for Their Marriage)

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें बीते काफी समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. शादी के बाद विक्की कौशल का नाम बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट से हटने वाला है, लेकिन अब भी बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटीज़ हैं जो कुंवारे हैं और उनकी शादी का फैन्स काफी समय से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के उन सितारों पर जो अब तक कुंवारे हैं.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की बात की जाती है तो उसमें सलमान खान का नाम टॉप पर आता है. जी हां, सलमान खान की शादी का इंतज़ार फैन्स सालों से कर रहे हैं. हालांकि उनके अफेयर्स के कई किस्से तो सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की शादी के बाद फैन्स की निगाहें सलमान पर टिकी हुई हैं कि शायद वो भी जल्दी से शादी कर लें. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों और वीडियो के बदले मिलेंगे 100 करोड़ रुपए? ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से बड़ी पेशकश (100 Crore for Katrina Kaif-Vicky Kaushal’s Wedding Pictures and Videos? Big Offer From OTT Platform)

रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो बीलवुड में काफी समय से यह चर्चा ज़ोरों पर है कि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर आए दिन खबरें सुनने को मिलती हैं, लेकिन ये लवबर्ड शादी के बंधन में कब बंधेगा, फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है. उनकी शादी की टलने की खबरें तो आती हैं, लेकिन शादी की कोई डेट अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में रणबीर कपूर भी बॉलीवुड के बैचलर्स की लिस्ट में शुमार हैं.

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बैचलर्स में कई हीरोइन्स का नाम भी शुमार है, जिनमें से एक हैं आलिया भट्ट. जी हां, फैन्स काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों की शादी से जुड़ी कई खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन फैन्स उस घड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं जब बॉलीवुड का यह लवबर्ड सात फेरे लेगा.

कार्तिक आर्यन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कार्तिक आर्यन भी बॉलीवुड के इन बैचलर्स में शुमार है, जिनकी शादी का इंतज़ार किया जा रहा है. वैसे तो एक्टर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी भी रिश्ते पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. फीमेल फैन्स के बीच पॉपुलर कार्तिक आर्यन की शादी की चर्चा भी अक्सर होती रहती है और फैन्स को उस दिन का इंतज़ार है जब कार्तिक दूल्हा बनेंगे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम कभी आलिया भट्ट से जुड़ा था, लेकिन इन दिनों वो कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ का नाम भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट में शुमार है और कियारा के साथ नाम जुड़ने के बाद से फैन्स सिद्धार्थ के दूल्हा बनने  का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

कियारा आडवाणी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब जब ज़िक्र सिद्धार्थ मल्होत्रा का हो तो भला कियारा आडवाणी को कैसे इग्नोर किया जा सकता है. कियारा आडवाणी ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है. हालांकि फैन्स को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.

अर्जुन कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि जब भी बात शादी की आती है तो इस मसले पर दोनों चुप्पी साध लेते हैं. बॉलीवुड के बैचलर्स में शुमार अर्जुन कपूर की शादी का इंतज़ार उनकी फैमिली के साथ-साथ उनके फैन्स भी कर रहे हैं.

अक्षय खन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर विनोद कुमार के बेटे अक्षय खन्ना 40 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. फिल्मों में उनकी लव स्टोरी और शादी के सीन्स तो कई बार देखे जा चुके हैं, लेकिन वो रियल लाइफ में कब दूल्हा बनेंगे, इसका हर किसी को इंतज़ार है.

सुष्म‍िता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिनेत्री सुष्मिता सेन का नाम वैसे तो कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, बावजूद इसके एक्ट्रेस अब तक सिंगल हैं. हालांकि वो रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं, लेकिन शादी को लेकर फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. एक्ट्रेस ने दो बेटियों को एडॉप्ट किया है, जिनके साथ वो बेहद खुश हैं. ऐसे में सुष्मिता शादी करती हैं या नहीं इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं.

अमीषा पटेल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल अभी तक सिंगल हैं. हालांकि उनके अफेयर के कई किस्से भी सुनने को मिले, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. अमीषा पटेल के फैन्स उनकी शादी का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि एक्ट्रेस शादी करती भी हैं या नहीं. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के खिलाफ एक वकील ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, रास्ता बंद करने को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद (Lawyer Filed a Complaint Against Katrina Kaif-Vicky Kaushal in Police Station, New controversy Over Closure of The Road)

तबु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु के साथ फिल्मों में नज़र आ चुके कई को-स्टार्स शादी करके अपने बच्चों के साथ फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन तबु अभी तक सिंगल ही हैं. आज भी वो फिल्मों में सक्रियता से काम कर रही हैं, लेकिन 40 के पार पहुंचने के बाद भी उनके मन में अब तक शादी का ख्याल नहीं आया है. ऐसे में उनका नाम भी बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर्स में शुमार है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli