Categories: FILMEntertainment

किसी न किसी स्टार से जुड़ा नाम, लेकिन अब भी सिंगल हैं साउथ फिल्मों की ये मशहूर अभिनेत्रियां (These Famous Actress of the South Film Industry are Still Single)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस की भी लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साउथ की एक्ट्रेसेस की भी एक झलक…

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस की भी लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. साउथ की एक्ट्रेसेस की भी एक झलक पाने को फैन्स बेताब नज़र आते हैं, क्योंकि कई अभिनेत्रियों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली तमाम अभिनेत्रियों में जहां कई शादी करके सेटल हो गई हैं तो वहीं कई अभिनेत्रियां अभी भी सिंगल हैं और अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं साउथ की उन अभिनेत्रियों पर जिनका नाम किसी न किसी एक्टर के साथ तो जुड़ा, लेकिन वो अब भी सिंगल ही हैं.

अनुष्का शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का नाम तो कई बार प्रभास राव के साथ जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस अब भी सिंगल हैं और अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस न बनतीं तो जर्नलिस्ट होतीं रश्मिका मंदाना, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘पुष्पा’ की हीरोइन (Rashmika Mandanna Would Have Been a Journalist if She Had Not Become an Actress, Know Her Qualification)

तृषा कृष्णन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ की फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तृषा कृष्णन की फैन्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन लगता है कि तृषा की शादी की दूर-दूर तक कोई प्लानिंग नहीं है. तृषा 39 साल की उम्र में भी अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

नयनतारा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लाखों दिलों पर राज करने वाली साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा को लेकर कहा जाता है कि वो डायरेक्टर विग्नेश शिवन को डेट कर रही हैं. डायरेक्टर के साथ डेटिंग की खबरों के बावजूद 37 साल की नयनतारा अब तक सिंगल हैं. हालांकि फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साई पल्लवी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ की बैचलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में साई पल्लवी का नाम भी शामिल है. साई पल्लवी की उम्र वैसे तो 30 साल है, बावजूद इसके फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि वो अपनी बैचलर लाइफ को काफी एन्जॉय कर रही हैं.

कीर्ति सुरेश

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 29 साल की कीर्ति सुरेश ने भी अभी तक शादी नहीं की है और वो अपनी सिंगल लाइफ से बेहद खुश हैं. यह भी पढ़ें: जब इस मामले में रश्मिका मंदाना ने सामंथा रूथ प्रभु को छोड़ा पीछे, ऐसे बनीं नेशनल क्रश (When Rashmika Mandanna Left Samantha Ruth Prabhu Behind, This is How She became National Crush)

रश्मिका मंदाना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश हैं और लोगों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं, फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बैचलर लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli