बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट की ओर…
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट की ओर से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है. गौरतलब है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत जैकलीन फर्नांडिस को अदालत में समन किया था, जिसके बाद जैकलीन ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी. अब कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. खैर ये तो रही जैकलीन के वर्तमान लाइफ की बात. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री कैसे हुई थी, यानी कैसे उन्हें बॉलीवुड फिल्म में मिला था पहला मौका. आइए हम आपको बताते हैं जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.
आज के समय में जैकलीन फर्नांडिस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है. अपने दमदार एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने लोगों को अपना कायल बनाया है. आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सक्सेफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में जैकलीन का नाम शुमार है.
जहां तक जैकलीन फर्नांडिस के बॉलीवुड में एंट्री की बात है, तो उन्होंने सुजॉय घोष की फैंटेसी फिल्म ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. साल 2009 में इसी ‘अलादिन’ मुवी से जैकलीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रितेश देशमुख थे. वैसे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन जैकलीन को इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: जब 6 महीने के लिए चली गई थी दिशा पाटनी की याददाश्त (When Disha Patani’s Memory Was Gone For 6 Months)
11 अगस्त 1985 को जैकलीन फर्नांडिस का जन्म बहरीन में हुआ था. उनके पिता श्रीलंकन थे, जबकि उनकी मां कनाडा और मलेशिया की रहने वाली थीं. बहरीन से ही जैकलीन ने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया चली गईं और वहां पर सिडनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.
अपनी ग्रेजुएशन कंमप्लीट करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में कई टीवी शोज में काम किया. उन्होंने अरेबिक, स्पैनिश और फ्रैंच लैंग्वेज सीखी है. जब जैकलीन बड़ी हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा. वैसे तो वो हॉलीवुड मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया.
जैकलीन फर्नांडिस ने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रखी है. यही नहीं उन्होंने टीवी रिपोर्टिंग का काम भी किया है. इसके बाद जब उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले तो उन्होंने मॉडलिंग करने की शुरुआत कर दी.
जैकलीन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. जिम करने के साथ-साथ वो रोजाना योगा भी करती हैं. आए दिन अपने फिटनेस के वीडियोज वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.
बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी…
टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपने बचपन के…
इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों…
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…