Categories: FILMEntertainment

जैकलीन फर्नांडिस ने ऐसे की थी बॉलीवुड में एंट्री (This Is How Jacqueline Fernandez Entered Bollywood)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट की ओर से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है. गौरतलब है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत जैकलीन फर्नांडिस को अदालत में समन किया था, जिसके बाद जैकलीन ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी. अब कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. खैर ये तो रही जैकलीन के वर्तमान लाइफ की बात. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री कैसे हुई थी, यानी कैसे उन्हें बॉलीवुड फिल्म में मिला था पहला मौका. आइए हम आपको बताते हैं जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में जैकलीन फर्नांडिस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है. अपने दमदार एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने लोगों को अपना कायल बनाया है. आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सक्सेफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में जैकलीन का नाम शुमार है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जैकलीन फर्नांडिस के बॉलीवुड में एंट्री की बात है, तो उन्होंने सुजॉय घोष की फैंटेसी फिल्म ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. साल 2009 में इसी ‘अलादिन’ मुवी से जैकलीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रितेश देशमुख थे. वैसे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन जैकलीन को इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: जब 6 महीने के लिए चली गई थी दिशा पाटनी की याददाश्त (When Disha Patani’s Memory Was Gone For 6 Months)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

11 अगस्त 1985 को जैकलीन फर्नांडिस का जन्म बहरीन में हुआ था. उनके पिता श्रीलंकन थे, जबकि उनकी मां कनाडा और मलेशिया की रहने वाली थीं. बहरीन से ही जैकलीन ने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया चली गईं और वहां पर सिडनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपनी ग्रेजुएशन कंमप्लीट करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में कई टीवी शोज में काम किया. उन्होंने अरेबिक, स्पैनिश और फ्रैंच लैंग्वेज सीखी है. जब जैकलीन बड़ी हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा. वैसे तो वो हॉलीवुड मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया.

ये भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक ऐसे बनीं डांडिया क्वीन, इस वजह से फिल्मों से बना रखी है दूरी (Falguni Pathak Became The Dandiya Queen, Because Of This She Has Kept Distance From Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैकलीन फर्नांडिस ने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रखी है. यही नहीं उन्होंने टीवी रिपोर्टिंग का काम भी किया है. इसके बाद जब उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले तो उन्होंने मॉडलिंग करने की शुरुआत कर दी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की लेडी शाहरुख खान हैं कृति सेनन, ऐसा रहा दिल्ली से मुंबई तक का 8 सालों का सफर (Bollywood’s Lady Shahrukh Khan Is Kriti Sanon, This Is The Journey Of 8 Years From Delhi To Mumbai)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैकलीन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. जिम करने के साथ-साथ वो रोजाना योगा भी करती हैं. आए दिन अपने फिटनेस के वीडियोज वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.

ये भी पढ़ें: कृतिका कामरा को बैठे बिठाए मिला था पहला ब्रेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kritika Kamra Got Her First Break Like This, You Will Be Stunned To Know)

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli