Categories: FILMEntertainment

Throwback: इस एक सवाल ने हराया ऐश्वर्या राय को और सुष्मिता ने जीता मिस इंडिया 1994 का ताज (Throwback: Sushmita Sen Beat Aishwarya Rai In This Question To Win Miss India Title In 1994)

इस एक सवाल का जवाब देकर नीली आंखों वाली खूबसूरत हसीना ऐश्‍वर्या राय को पछाड़ कर मिस इंडिया बनी थीं सुष्मिता सेन, ऐसे जीता था मिस इंडिया 1994 का ताज…

सुष्मिता सेन भारत की ऐसी पहली खूबसूरत महिला हैं, जिन्होंने देश के लिए पहला मिस यूनिवर्स का ताज जीता. सुष्मिता सेन ने पहले मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया. खास बात ये है कि सुष्मिता सेन ने नीली आंखों वाली खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय को हराकर मिस इंडिया का ताज जीता था.

बता दें कि 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में किया गया था, जिसमें सुष्मिता सेन और ऐश्‍वर्या राय दोनों ने हिस्सा लिया था और दोनों ही आखिरी राउंड तक पहुंच गई थीं. फिर मिस इंडिया 1994 के लिए दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर हुई. आखिरी राउंड में जब दोनों के बीच मामला टाई पर आकर रुक गया, तो जजों ने फैसला किया कि एक फाइनल सवाल के आधार पर यह तय किया जाएगा कि मिस इंडिया का ताज किसके सिर पर सजेगा. फिर दोनों से बारी-बारी सवाल पूछा गया.

जजेज़ ने सुष्मिता से पूछा, “आप भारत के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानती हैं? ये कब शुरू हुआ और क्या आप इन्‍हें पहनना पसंद करेंगी?” इस सवाल का जवाब देते हुए सुष्मिता ने कहा, “मुझे लगता है कि ये महात्मा गांधी के समय शुरू हुआ था. इसे बहुत लंबा समय बीत चुका है. मुझे इंडियन और एथनिक वेयर पहनना बहुत पसंद है.”

फिर जजेज़ ने एक सवाल ऐश्वर्या राय से पूछा, “आप अपने पति में कैसी खूबियां देखना चाहेंगी? आप ‘The Bold’ के Ridge Forrester और Santa Barbara के Mason Capwell में से किसे चुनेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा, मुझमें और मैसन में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं. मैसन बहुत केयरिंग हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, जो मेरे कैरेक्टर से मेल खाता है, इसलिए मैं मैसन को चुनूंगी.”

यह भी पढ़ें: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बन गई हैं ग्लोबल सुपर पावर, इस इंटरनेशनल मैगज़ीन ने दिया है प्रियंका को ये खिताब (Priyanka Chopra Becomes Global Superpower, This International Magazine Gave This Title To Priyanka)

दोनों के जवाब में से जजेज़ को सुष्मिता सेन का जवाब ज्‍यादा पसंद आया, इसलिए मिस इंडिया 1994 का ताज सुष्मिता के सिर सजा. इस तरह एक सवाल का जवाब देकर सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को पछाड़ कर मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर दिया.

बता दें कि सुष्मिता सेन ने इसी साल यानी 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता और देश का गौरव बढ़ाया. भारत के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब सुष्मिता सेन ने ही जीता था और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी.

सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लेकर ये साबित कर दिया कि उनका दिल कितना बड़ा है. सुष्मिता ने हमेशा लीक से हटकर अपनी अलग पहचान बनाई है और उनकी यही बात सुष्मिता को अन्य अभिनेत्रियों से खास बनाती है.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण से लेकर विद्या बालन तक इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने निभाए बंगाली किरदार, आपको कौन-सा किरदार पसंद है? (5 Bengali Characters Of Bollywood Actresses, Which Character Do You Like?)

मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया. सुष्मिता सेन ने भले ही बहुत ज़्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है.

इस समय भी सुष्मिता सेन बॉलीवुड से दूर ही हैं, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वो अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं.

Kamla Badoni

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli