Categories: TVEntertainment

टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)

भले ही आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ का क्रेज तेज़ी से दर्शकों के बीच बढ़ रहा है, लेकिन टीवी सीरियल्स की बात ही कुछ निराली है. सिर्फ टीवी सीरियल्स ही नहीं, बल्कि उनके कलाकार भी घर-घर में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. इन कलाकारों में कई ऐसे भी हैं, जिन्हें सेट पर काम करते-करते अपना हमसफर भी मिल गया. जी हां, टीवी के कई ऐसे मशहूर कपल्स हैं, जिनकी रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी में तब्दील हो गई. चलिए जानते हैं टीवी के टॉप 10 मशहूर कपल्स के बारे में, जो सेट पर साथ काम करते-करते एक-दूजे को दिल दे बैठे और सात जन्मों के बंधन में बंध गए.

1- गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी

टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता और राम का किरदार निभाते-निभाते गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को कब एक-दूजे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला. करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रियालिटी शो ‘पति, पत्नी और वो’ के सेट पर गुरमीत ने एक हीरे की रिंग के साथ देबीना को शादी के लिए प्रपोज़ किया. 15 फरवरी 2011 को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया और अब वे गोद ली हुई दो बच्चियों पूजा और लता के अभिभावक हैं. यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी कि सबसे घमंडी, झगड़ालू और बदतमीज़ एक्ट्रेसेस, कुछ को तो उनके नख़रों के चलते काम तक मिलना बंद हो गया! (Most Arrogant and Ill Mannered Television Actresses)

2- विवेक दहिया- दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिमा के किरदार में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने करीब 9 साल तक अपने को-एक्टर शरद मल्होत्रा को डेट किया. ब्रेकअप के बाद उन्हें विवेक दहिया के रूप में एक अच्छा दोस्त मिला. दोनों की मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी, फिर कपल ने 14 जुलाई 2016 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए.

3- शक्ति अरोड़ा-नेहा सक्सेना

नेहा सक्सेना और शक्ति अरोड़ा की पहली मुलाकात एक गलतफहमी के कारण हुई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. शक्ति अरोड़ा जब अपने शो ‘तेरे लिए’ की ब्रीफिंग कर रहे थे, तब एयर होस्टेस से एक्ट्रेस बनीं नेहा सक्सेना उनसे काफी प्रभावित हुईं. दोनों ने ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था और अप्रैल 2018 में दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

4- रवि दुबे-सरगुन मेहता

टीवी सीरियल ’12/24 करोल बाग’ में रवि दुबे और सरगुन मेहता ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी, लेकिन इस रील लाइफ जोड़ी को असल ज़िंदगी में भी एक-दूसरे से प्यार हो गया. साथ काम करते-करते दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और ‘नच बलिए’ के सेट पर रवि ने घुटनों के बल बैठकर सरगुन को प्रपोज़ किया. इसके बाद दोनों 7 दिसंबर, 2013 को शादी के बंधन में बंध गए.

5- मोहित सहगल-सनाया ईरानी

मोहित सहगल और सनाया ईरानी को फैन्स ‘मोनाया’ कहकर बुलाते हैं. इस कपल की पहली मुलाकात ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर हुई थी, जहां उन्होंने एक रोमांटिक कपल की भूमिका निभाई थी. उनका ऑन स्क्रीन रोमांस धीरे-धीरे ऑफस्क्रीन रोमांस में तब्दील हो गया और दोनों एक-दूजे को डेट करने लगे. करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने 25 जनवरी 2016 को शादी कर ली.

6- धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा

‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम का कैरेक्टर प्ले करने वाले धीरज धूपर और ‘उड़ान’ की टीना यानी विन्नी अरोड़ा ने 16 नवंबर 2016 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की पहली मुलाकात ज़ी टीवी के शो ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और करीब 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

7-आमिर अली-संजिदा शेख

टीवी इंडस्ट्री के हॉट कपल्स में शुमार आमिर अली और संजिदा शेख लंबे समय तक एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे, इसलिए उन्हें एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास होने में समय लगा. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया. साल 2007 में ‘नच बलिए’ में दोनों ने न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि शो के विनर भी बने. कपल ने 2 मार्च 2012 को शादी की थी.

8- हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था, लेकिन यह कपल रियल लाइफ में भी एक-दूजे को अपना दिल दे बैठा. एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हितेन के अपोज़िट गौरी नज़र आई थीं. कपल ने 29 अप्रैल 2004 को शादी कर ली और साल 2009 में कपल के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी, जिसके साथ ही उनकी खुशियों में चार गुना बढ़ोत्तरी हो गई. यह भी पढ़ें: अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है इन 8 टीवी एक्ट्रेस ने, एक की उम्र तो सिर्फ 12 साल थी (Avika Gor, Hina Khan, Mahima Makwana, Kanchi Singh, Sara Khan… These 8 TV Actresses Played Role Of Bahu At Very Young Age)

9- मानव गोहिल-श्वेता कवतरा

‘कहानी घर-घर की’ और ‘कुसुम’ सीरियल के दौरान मानव गोहिल और श्वेता कवतरा के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. हालांकि शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन वक्त के साथ-साथ उन्हें एहसास हुआ कि वो एक-दूसरे को चाहते हैं. करीब तीन साल के इंतज़ार के बाद दोनों ने 6 दिसंबर 2004 को शादी कर ली. 11 मई 2012 को कपल के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ.

10- शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़

ज़ी टीवी के सीरियल ‘सात फेरे’ में शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन यह दोनों का पहला शो नहीं था, इससे पहले भी दोनों दूरदर्शन के शो ‘आक्रोश’ में नज़र आ चुके थे. दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे, लेकिन दोनों के बीच प्यार का सफर कुछ समय बाद शुरु हुआ. उन्होंने ‘नच बलिए’ में भाग लिया और अपने रिलेशनशिप को जगज़ाहिर किया. इसके बाद कपल ने 3 जून 2005 को शादी कर ली. 7 फरवरी 2014 को उनके घर बेटी का जन्म हुआ.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

श्रीराम नवमी : ‘मुखी राम विश्राम तेथेच आहे’ (Shri Ram Navami)

रामनवमी हा सण चैत्र नवरात्रीच्या नवव्या दिवशी साजरा केला जातो. आज राम नवमी आहे. भगवान…

April 17, 2024

बालक आणि पालक…(Child And Parent…)

मुलांकडून रास्त अपेक्षा ठेवणं हेच बालसंगोपनाचं गमक आहे; पण दुर्दैवानं परिस्थिती अगदी गळ्याशी येईपर्यंत बर्‍याच…

April 17, 2024

Exercise Anytime, Anywhere!

With the Christmas spirit in the air, pleasant weather and a full social schedule, people…

April 17, 2024

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024
© Merisaheli