Categories: FILMTVEntertainment

सोशल मीडिया पर इन 9 एक्ट्रेसेस की लेटेस्ट पोस्ट्स और पिक्स को फैंस ने किया काफ़ी पसंद, किसी ने कहा क्यूट, तो किसी ने बोला बेहद प्यारी लग रही हो! (Top 9 TV And Bollywood Actresses Who Are Making Style Statement)

हिना ख़ान को फैंस बेहद चाहते हैं और उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों ने तो सबके होश उड़ा दिए हैं. हिना इनमें बेहद हॉट लग रही हैं और फैंस उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह पा रहे.

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनको चाहने वाले भी यहां कम नहीं. सारा ने हाल ही में मंडे मूड वाली कुछ पिक्स शेयर की जिनमें वो बेहद फ्रेश नज़र आ रही हैं. फ़्रेशनेस से भरी इन तस्वीरों ने फैंस को भी रिफ़्रेश कर दिया और उनका मंडे मूड भी बन गाया था.

इस पिक में सारा ने थोड़ा फन का सहारा लिया है और अपने बालों पर खुद ही कमेंट किया है. लोगों को उनका यह अंदाज़ भी पसंद आया.

अंकिता लोखंडे अपनी लेटेस्ट पोस्ट में गुलाबी साड़ी में लिपटी नज़र आई और फैंस को साड़ी में सिमटी उनकी यह अदा बेहद पसंद आई. लोग उनपर लट्टू हो गए और पारंपरिक लिबास में उनकी सादगी फैंस के दिल को लुभा गई. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई.

जेनिफ़र विंगेट की फैंस की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है और वो हर रूप में फैंस को बेहद पसंद आती हैं. इन ब्लैक और वाइट तस्वीरों में तो वो ग़ज़ब ढा रही हैं.

अनन्या पांडे अपनी क्यूट अदाओं से सबको बेहद प्यारी लगती हैं और उतनी ही प्यारी वो लग रही हैं इस देसी अंदाज़ में भी, जिन्हें फैंस का भी भरपूर प्यार मिल रहा है.

विद्या बालन तो हमेशा ही साड़ी में बहुत शालीन नज़र आती हैं और गणपति के अवसर पर उनका यह पारंपरिक अंदाज़ और भी प्यारा लग रहा है. फैंस हमेशा ही उनके इस अंदाज़ और टैलेंट के क़ायल रहे हैं

सुरभि ज्योति फ़ैशन क्वीन से कम नहीं. वो जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही स्वीट भी. उनकी स्वीटनेस की गवाही दे रही हैं ये पिक्स जिन्हें फैंस कर रहे हैं बेहद पसंद.

निया शर्मा ट्रेंड सेटर हैं और उनका स्वैग एक अलग ही लेवल का है. उनकी यही अदा तो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और उनके फैंस भी उनके इस बोल्ड अंदाज़ पर हमेशा ही फ़िदा दिखते हैं. हाल ही में ख़तरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की विनर बनके उन्होंने साबित कर दिया कि वो काफ़ी टफ भी हैं.

मौनी रॉय सबसे सेक्सी नागिन थीं और अब उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें ऊपरवाले ने अपने हाथों से गढ़ा है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में वो हर लुक में बेहद प्यारी लगती हैं और उनकी ओणम के अवसर पर शेयर की गई लेटेस्ट पिक्स ने तो फैंस को दीवाना बना दिया. सफ़ेद सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रहीं.

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli