बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेता (Urvashi Rautela) इन दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही हैं. वैसे सुर्खियों में रहना उनके लिए बनता…
बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेता (Urvashi Rautela) इन दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही हैं. वैसे सुर्खियों में रहना उनके लिए बनता भी है, क्योंकि वो एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ. ये न सिर्फ ऊर्वशी रौतेला के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है. वहीं आए दिन ऊर्वशी अपने स्टाइलिश और सिंजलिंग लुक से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. साथ ही अक्सर वो अपने एक्सपेंसिव और वेशकीमती कपडों की वजह से टॉक ऑफ दि टाउन भी बनी रहती हैं.
वैसे तो ऊर्वशी रौतेला जो भी आउटफिट पहनती हैं, वो लाइमलाइट में आ जाता है. लेकिन फिलहाल उनके जिस ड्रेस की चर्चा हो रही है, उसकी कीमत लाखों में है. दरअसल मिस यूनिवर्स 2021 के इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
बता दें कि ऊर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत सी ड्रेस पूरे 40 लाख रुपए की है. एक्ट्रेस की हॉल्टर डीप नेक वाली ब्लैक नेट की ड्रेस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत सा वर्क हो रखा है. नेट वाले इस ब्यूटिफुल ड्रेस का हाइलाइटिंग फीचर इस ड्रेस से अटैच मैचिंग नेट की Veil है, जिसे ऊर्वशी ने अपने सिर पर ओढ़कर कलाई पर बांध रखा है.
एक्ट्रेस ने अपने इस ड्रेस के साथ काफी खास तरह का मेकअप किया है. अपने आंखों को उन्होंने स्मोकी ब्लैक लुक दिया है. ग्लॉसी बेस और पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में ऊर्वशी बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस को कमप्लीट लुक देने के लिए ऊर्वशी ने डायमंड फिंगर रिंग और डायमंज इयररिंग्स कैरी किया है. इस सिजलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस को देखने वाला हर इंसान उनकी तारीफ कर रहा है.
इस खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऊर्वशी के बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक से लेकर उनका हर स्टाइल पिक्चर परफेक्ट है. उनके वीडियोज देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने इस शानदार ड्रेस को कितने ग्रेस के साथ कैरी किया है.
महज़ 21 साल की उम्र में कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई और…
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…