Categories: FILMTVEntertainment

मिस यूनिवर्स इवेंट 2021 में ऊर्वशी रौतेला ने पहनी इतने लाख की ड्रेस, जानकर दांतो तले उंगलिया दबा लेंगे आप (Urvashi Rautela Wore A Dress Worth So Many Lakhs In The Miss Universe Event 2021, Knowing You Will Press Your Fingers Under Your Teeth)

बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेता (Urvashi Rautela) इन दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही हैं. वैसे सुर्खियों में रहना उनके लिए बनता भी है, क्योंकि वो एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ. ये न सिर्फ ऊर्वशी रौतेला के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है. वहीं आए दिन ऊर्वशी अपने स्टाइलिश और सिंजलिंग लुक से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. साथ ही अक्सर वो अपने एक्सपेंसिव और वेशकीमती कपडों की वजह से टॉक ऑफ दि टाउन भी बनी रहती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो ऊर्वशी रौतेला जो भी आउटफिट पहनती हैं, वो लाइमलाइट में आ जाता है. लेकिन फिलहाल उनके जिस ड्रेस की चर्चा हो रही है, उसकी कीमत लाखों में है. दरअसल मिस यूनिवर्स 2021 के इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

बता दें कि ऊर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत सी ड्रेस पूरे 40 लाख रुपए की है. एक्ट्रेस की हॉल्टर डीप नेक वाली ब्लैक नेट की ड्रेस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत सा वर्क हो रखा है. नेट वाले इस ब्यूटिफुल ड्रेस का हाइलाइटिंग फीचर इस ड्रेस से अटैच मैचिंग नेट की Veil है, जिसे ऊर्वशी ने अपने सिर पर ओढ़कर कलाई पर बांध रखा है.

ये भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)

एक्ट्रेस ने अपने इस ड्रेस के साथ काफी खास तरह का मेकअप किया है. अपने आंखों को उन्होंने स्मोकी ब्लैक लुक दिया है. ग्लॉसी बेस और पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में ऊर्वशी बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस को कमप्लीट लुक देने के लिए ऊर्वशी ने डायमंड फिंगर रिंग और डायमंज इयररिंग्स कैरी किया है. इस सिजलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस को देखने वाला हर इंसान उनकी तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें: निया शर्मा ने साइकिल पर दिखाया ऐसा करतब, कि वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मुरीद (Nia Sharma Showed Such A Feat On A Bicycle, That Watching The Video You Will Also Become Fan)

इस खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऊर्वशी के बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक से लेकर उनका हर स्टाइल पिक्चर परफेक्ट है. उनके वीडियोज देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने इस शानदार ड्रेस को कितने ग्रेस के साथ कैरी किया है.

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने मराठी में मिला दी पंजाबी, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट (When Kapil Sharma Mixed Punjabi In Marathi, You Will Laugh And Laugh After Watching The Video)

Khushbu Singh

Recent Posts

मी माझी शाळा जळताना पाहिली आहे.. मोहित रैनाने शेअर केली भयानक आठवण (My School Burn…Witnessing Firing’, Mohit Raina Recalls His Childhood In Kashmir)

देवों के देव महादेव या मालिकेतून लोकप्रिय झालेला मोहित रैना आज मोठ्या पडद्यावरही आपली प्रतिभा…

September 12, 2023

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023
© Merisaheli