बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेता (Urvashi Rautela) इन दिनों जमकर सुर्खिया बटोर रही हैं. वैसे सुर्खियों में रहना उनके लिए बनता भी है, क्योंकि वो एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ. ये न सिर्फ ऊर्वशी रौतेला के लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए काफी ज्यादा सम्मान की बात है. वहीं आए दिन ऊर्वशी अपने स्टाइलिश और सिंजलिंग लुक से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं. साथ ही अक्सर वो अपने एक्सपेंसिव और वेशकीमती कपडों की वजह से टॉक ऑफ दि टाउन भी बनी रहती हैं.
वैसे तो ऊर्वशी रौतेला जो भी आउटफिट पहनती हैं, वो लाइमलाइट में आ जाता है. लेकिन फिलहाल उनके जिस ड्रेस की चर्चा हो रही है, उसकी कीमत लाखों में है. दरअसल मिस यूनिवर्स 2021 के इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर की नेट ड्रेस पहनी थी, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
बता दें कि ऊर्वशी रौतेला की ये खूबसूरत सी ड्रेस पूरे 40 लाख रुपए की है. एक्ट्रेस की हॉल्टर डीप नेक वाली ब्लैक नेट की ड्रेस पर गोल्डन कलर का खूबसूरत सा वर्क हो रखा है. नेट वाले इस ब्यूटिफुल ड्रेस का हाइलाइटिंग फीचर इस ड्रेस से अटैच मैचिंग नेट की Veil है, जिसे ऊर्वशी ने अपने सिर पर ओढ़कर कलाई पर बांध रखा है.
एक्ट्रेस ने अपने इस ड्रेस के साथ काफी खास तरह का मेकअप किया है. अपने आंखों को उन्होंने स्मोकी ब्लैक लुक दिया है. ग्लॉसी बेस और पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक में ऊर्वशी बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस को कमप्लीट लुक देने के लिए ऊर्वशी ने डायमंड फिंगर रिंग और डायमंज इयररिंग्स कैरी किया है. इस सिजलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस को देखने वाला हर इंसान उनकी तारीफ कर रहा है.
इस खूबसूरत ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऊर्वशी के बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक से लेकर उनका हर स्टाइल पिक्चर परफेक्ट है. उनके वीडियोज देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने इस शानदार ड्रेस को कितने ग्रेस के साथ कैरी किया है.
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…
हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav)…
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…