वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. हल्दी लगाए हुए एक्सरसाइज़ वाले पोजीशन में वरुण बड़े ही दिलचस्प…
वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. हल्दी लगाए हुए एक्सरसाइज़ वाले पोजीशन में वरुण बड़े ही दिलचस्प लग रहे हैं. उन्होंने कमेंट भी किया कि हल्दी डन राइट… दूसरी तस्वीर में उनके दोस्तों की पूरी टीम है, जिन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर हल्दी लगाई हुई है. सभी ने उनमें वरुण की फिल्मों के क़िरदार का नाम पीले यानी हल्दी के रंगों से भी लिखा है. यूनीक काॅन्सेप्ट के साथ फुल धमाल.
वरुण के हल्दी की फोटो शेयर करते ही तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट दिए जाने लगे. किसी ने कहा कि भाई छुपे रुस्तम निकले सब कुछ चुपके से कर दिया… तो किसी ने यह सलाह दी कि भाई कम से कम अंडरआर्म्स के बाल तो निकाल देते सूखने के बाद बहुत ही तकलीफ़ होगी… और एक ने तो और मज़ेदार कमेंट किया कि वह सब तो ठीक है पर यहां पर भी आपने ओवरएक्टिंग कर दी है… ढेर सारी बधाइयों के साथ यह भी किया कहा गया कि क्या हैंडसम दूल्हा नंबर वन हो आप…
वरुण की शादी कल बड़े धूमधाम से अलीबाग में हुई. दिनभर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होती रहीं. इसके बाद उनके रिस्पेशन और हनीमून की चर्चा भी सुर्ख़ियों में रहीं.
देखें वरुण की हल्दी की लाजवाब तस्वीरें…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपने पार्टनर के…
फिल्म मेकर करण जौहर का एक सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.…
इन दिनों टीवी वर्ल्ड के कई सितारों मक्का में अपना पहला उमराह करने जा रहे…
फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…
यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…
नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…