Categories: FILMEntertainment

वरुण धवन ने हल्दी रस्म की दिलचस्प तस्वीरें शेयर कीं.. (Varun Dhawan Shared Interesting Pictures Of Haldi Rasam..)

वरुण धवन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. हल्दी लगाए हुए एक्सरसाइज़ वाले पोजीशन में वरुण बड़े ही दिलचस्प लग रहे हैं. उन्होंने कमेंट भी किया कि हल्दी डन राइट… दूसरी तस्वीर में उनके दोस्तों की पूरी टीम है, जिन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पर हल्दी लगाई हुई है. सभी ने उनमें वरुण की फिल्मों के क़िरदार का नाम पीले यानी हल्दी के रंगों से भी लिखा है. यूनीक काॅन्सेप्ट के साथ फुल धमाल.
वरुण के हल्दी की फोटो शेयर करते ही तरह-तरह के मज़ेदार कमेंट दिए जाने लगे. किसी ने कहा कि भाई छुपे रुस्तम निकले सब कुछ चुपके से कर दिया… तो किसी ने यह सलाह दी कि भाई कम से कम अंडरआर्म्स के बाल तो निकाल देते सूखने के बाद बहुत ही तकलीफ़ होगी… और एक ने तो और मज़ेदार कमेंट किया कि वह सब तो ठीक है पर यहां पर भी आपने ओवरएक्टिंग कर दी है… ढेर सारी बधाइयों के साथ यह भी किया कहा गया कि क्या हैंडसम दूल्हा नंबर वन हो आप…
वरुण की शादी कल बड़े धूमधाम से अलीबाग में हुई. दिनभर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होती रहीं. इसके बाद उनके रिस्पेशन और हनीमून की चर्चा भी सुर्ख़ियों में रहीं.
देखें वरुण की हल्दी की लाजवाब तस्वीरें…

यह भी पढ़ें: हनीमून के लिए कहां जा रहे वरुण धवन-नताशा दलाल? कब और कहां होगा उनका वेडिंग रिसेप्शन? जानिए पूरी डिटेल (Varun Dhawan and Natasha Dalal’s Reception And Honeymoon Plans, Know All updates Here)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli