वरुण धवन अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड और लवर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 24 जनवरी की शाम दोनों की शादी की रस्में पूरे रिती-रिवाज के साथ अलीबाग के एक फाइव स्टार रिसॉर्ट 'द मैंशन हाउस' में सम्पन्न हुई. शादी की रस्में, शाम करीब 6 बजे शुरू हुई थीं और रात 10.30 बजे न्यूली वेड कपल मीडिया से मिलने के लिए खासतौर पर बाहर आए और फोटोग्राफ्स क्लिक करवाई. बता दें कि इस शादी में दोनों के परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए.
26 जनवरी नहीं 2 फरवरी को होगा वेडिंग रिसेप्शन
अब खबरें आ रही हैं कि धवन फैमिली इंडस्ट्री के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाली है. ये रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रखा जाएगा. हालांकि पहले खबरें आ रही थीं कि वरुण और नताशा 24 जनवरी को शादी करने के बाद मुंबई में 26 जनवरी को अपना वेडिंग रिसेप्शन देंगे. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अब 26 जनवरी की बजाय 2 फरवरी को रिसेप्शन होगा.
बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा के वेडिंग रिसेप्शन में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलेब्स को इनवाइट किया जाएगा, जो न्यूली वेड कपल को बेस्ट विशेज़ और आर्शिवाद देने पहुंचेंगे. बता दें कि वरुण और नताशा की शादी में दोनों परिवारों से सिर्फ गिने-चुने मेहमान ही शामिल हुए थे. कोविड-19 महामारी को देखते हुए सुरक्षा कारणों की वजह से कम मेहमानों को बुलाने का फैसला लिया गया था.
इस जगह मनाएंगे हनीमून, शादी के बाद तुरंत निकलेगा कपल
शादी से जुड़ी कई खबरों के बीच एक खबर कपल के हनीमून को लेकर भी सामने आ रही है. इस बात का भी खुलासा हो गया है कि ये कपल हनीमून मनाने किस जगह जाने वाला है.
रिपोर्ट के अनुसार वरुण और नताशा शादी के तुरंत बाद ही हनीमून के लिए निकल जाएंगे. खबर है कि कपल ने हनीमून के लिए तुर्की के खूबसूरत शहर इस्तांबुल जाने का फैसला किया है. यहां कपल सिरागन पैलेस केम्पिंस्की होटल में रुकेंगे. ये दुनिया का सबसे खूबसूरत और आलीशान फाइव स्टार होटल माना जाता है. इतना ही नहीं, ये दुनिया के सबसे महंगे होटल्स की लिस्ट में भी शामिल है.
खबरें ये भी हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग से ही अपने हनीमून के लिए निकल जाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि कपल के हनीमून से लौटने के बाद ही रिसेप्शन रखा जाएगा.
22 जनवरी से शुरू हुआ था वेडिंग सेलिब्रेशन
बता दें कि वरुण धवन की शादी का सेलिब्रेशन 22 जनवरी को शुरू हो गया था. अलीबाग के रिजॉर्ट में ही एक्टर ने बैचलर पार्टी रखी थी, जिसके बाद उनकी मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. खबर है कि शनिवार लेट नाइट तक कपल और गेस्ट्स ने जमकर पार्टी एन्जॉय की, इसी वजह से रविवार यानी 24 जनवरी को शादी के समय में भी बदलाव करना पड़ा.
बॉलीवुड कलाकारों ने दी बधाई
खैर वरुण शादी की कुछ फोटोज सामने आ चुकी हैं और बॉलीवुड स्टार्स न्यूली वेड कपल को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ समेत सभी एक्टर्स ने मिस्टर एंड मिसेज वरुण धवन को शादी की शुभकामनाएं दी हैं.