विक्की कौशल बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के विक्की ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है.आज वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं. 2022 में ही उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ को अपना जीवन साथी बनाया है. उनकी शादी से उनकी लाखों फीमेल फैंस का दिल टूटा था, लेकिन कटरीना में ही उन्हें अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर दिखा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की के दिल पर कटरीना से पहले कितनी हसीनाओं ने राज किया है? नहीं जानते, तो आइए जानते हैं.
हरलीन सेठी – एक्ट्रेस व बेहतरीन डांसर हरलीन सेठी और विक्की कौशल का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा बटोर चुका है. 2019 में विक्की की फिल्म ‘उरी’ के दौरान भी हरलीन ने सोशल मीडिया पर खूब प्रमोशन किया था और आए दिन विक्की के साथ वो स्पॉट भी हो जाती थीं. लेकिन जैसे ही विक्की को सक्सेज मिलना शुरू हुई, वैसे ही इन दोनों का रिश्ता कमजोर होता चला गया. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद हरलीन ने अपने ब्रेकअप से जुड़ा एक नोट साझा किया था. इस ब्रेकअप ने हरलीन सेठी को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था. साथ ही दोनों के फैंस का भी दिल टूट गया था.
तापसी पन्नू – कई रिपोर्ट्स के अनुसार ‘मनमर्जियां’ के दौरान विक्की कौशल और तापसी पन्नू काफी करीब आ गए थे. बताया जाता है जितनी स्ट्रॉन्ग कैमेस्ट्री इनके बीच ऑन स्क्रीन दिखी थी उतनी ही बैक कैमरा भी थी. हालांकि फिल्म खत्म होते-होते इनका प्यार भी रफूचक्कर हो गया.
बनीता संधू – विक्की कौशल के साथ अक्सर ये हुआ कि जिस भी एक्ट्रेस के साथ उन्होंने डेट किया है वो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुआ और फिल्म रैप अप होते ही रिश्ता भी खत्म. उनमें से एक्ट्रेस बनीता संधू के साथ भी ऐसा ही रिश्ता था. फिल्म ‘सरदार उधम’ में बनिता संधू और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आई थी. इस दौरान खबरों का बाजार गर्म था कि बनिता संधू और विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होते ही इन खबरों पर विराम लग गया.
आलिया भट्ट – फिल्म ‘राजी’ के दौरान विक्की कौशल एक्ट्रेस आलिया भट्ट के भी करीब आए. बताया जाता है ये रिश्ता काफी सीक्रेट रहा लेकिन दोनों के बीच तालमेल न बैठने पर इन दोनों ने अपनी राह अलग कर ली थी.
श्वेता त्रिपाठी – बताया जाता है कि जब ‘मसान’ की शूटिंग चल रही थी तब विक्की और श्वेता के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों के बीच उस समय एक मजबूत बॉन्डिंग भी थी. हालांकि समय के साथ रिश्ता टूट गया.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…