Categories: TVEntertainment

कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी के लिए जो किया, वो हर किसी का दिल जीत रहा है (What Kapil Sharma Did For His Fan’s Daughter Is Winning Everyone’s Heart)

अपने कॉमेडी से हर किसी को हंसाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. हर कोई कपिल के शो में जाने की ख्वाहिश रखता है. भले ही कपिल अपने शो में मौजूद ऑडियंस का मज़ाक बनाने से पीछे नहीं हटते हैं. बावजूद इसके हर कोई उनके शो का हिस्सा बनना चाहता है. अब कपिल के एक फैन ने उनसे ऐसी रिक्वेस्ट कर दी जिसकी उस फैन को उम्मीद नहीं थी कि कपिल उनके इस रिक्वेस्ट को मानेंगे, लेकिन कपिल ने अपने उस फैन के रिक्वेस्ट को तुरंत मान लिया. अब कपिल के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एक फैन ने उनसे रिक्वेस्ट किया था कि उन्हें कपिल अपने शो में बुला ले, क्योंकि उनकी बेटी कपिल की बहुत बड़ी फैन है और वो कपिल के शो को देखना बहुत ज्यादा पसंद करती है. उस यूज़र ने कपिल से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी बेटी और उन्हें अपने शो में बुला लें. अब ये तो आप भी जानते हैं कि कपिल शर्मा ट्वीटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से अक्सर बातचीत करते रहते हैं. ऐसे में जैसे ही उन्होंने अपने उस फैंस के रिक्वेस्ट वाला ट्वीट देखा, उन्होंने उसे शो में आने का न्यौता दे दिया.

ये भी पढ़ें: जेनेलिया डिसूजा के सिंड्रेला लुक ने ढाया कहर, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल, देखें वीडियो (Genelia D’Sauza’s Cinderella Look Wreaked Havoc, Fans Showered Praises, Watch Video)

मनीष नाम के उस यूज़र ने ट्वीटर पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कपिल को टैग करके लिखा है, “मेरी बेटी की मुंबई की पहली ट्रिप है. वो आपके (कपिल शर्मा) शो को लाइव देखना चाहती है. उसे आपका शो बहुत पसंद है. हम यहां से (मुंबई से) 23 नवंबर को सुबह वापस चले जाएंगे. प्लीज कपिल पाजी, उसे और मेरी फैमिली को आपके शो का हिस्सा बनने का एक चांस दें.”

ये भी पढ़ें: आम लोगों के लिए सलमान खान खोलेंगे थियेटर चेन, जानें किन सुविधाओं से लैस होंगे उनके सिनेमाघर (Salman Khan Will Open Theater Chain For Common People, Know What Facilities Will Be Equipped With His Cinema Hall)

यूज़र के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लिखा कि, “ब्रदर हम कल (22 नवंबर) को शूटिंग कर रहे हैं. प्लीज़ मुझे अपना कॉन्टैक्ट भेजें. मेरे टीम का कोई सदस्य आपसे संपर्क कर लेगा और आपके लिए व्यवस्था कर देगा. थैंक यू.” देखें कपिल और उस यूज़र का ट्वीट –

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जैसे ही अपने उस फैन को रिस्पॉन्स दिया उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद तो और दूसरे फैन की रिक्वेस्ट आनी भी शुरु हो गई कि, “कपिल हमें भी शो में बुला लीजिए.”

ये भी पढ़ें: KRK ने आमिर खान की शादी को लेकर कही बड़ी बात, ट्रोलर्स के निशाने पर आए मिस्टर परफेक्शनिस्ट (KRK Said Big Thing About Aamir Khan’s Marriage, Mr. Perfectionist Came Under The Trolls’ Target)

बता दें कि इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा’ शो में फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान (Salman Khan) पहुंचे थे. तो वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धमाका’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इसके साथ दोनों फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद रही. हर बार की तरह कपिल का ये एपिसोड भी धमाकेदार रहा.

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli