- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
KRK ने आमिर खान की शादी को लेकर ...
Home » KRK ने आमिर खान की शादी को ...
KRK ने आमिर खान की शादी को लेकर कही बड़ी बात, ट्रोलर्स के निशाने पर आए मिस्टर परफेक्शनिस्ट (KRK Said Big Thing About Aamir Khan’s Marriage, Mr. Perfectionist Came Under The Trolls’ Target)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर टैलेंटेड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) तिबारा से सिंगल हो गए हैं. ऐसे में लोगों का कहना है कि, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर भले ही फिल्मों के मामले में परफेक्ट हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उनका परफेक्शन कहीं न कहीं कम नज़र आता है. अब एक शादी टूटी तो कोई नहीं. दूसरी शादी भी टूट गई, जिस किरण रॉव से उन्होंने लव मैरिज किया था उनके साथ भी सफर लंबा न चल सका. इसके कारण आमिर को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा. खैर जो भी हो. अब खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट तिबारा से शादी करने जा रहे हैं. इस खबर के आते हीं फिर से ट्रोलर्स ने जमकर आमिर खान की क्लास लगानी शुरु कर दी है.
जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि इसी साल अगस्त के महीने में आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण रॉव से शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया था. दोनों ने साथ में वीडियो शेयर करके भी इस बात की जानकारी दी थी. अब जबकि सोशल मीडिया पर आमिर के तीसरी शादी की खबर आग की तरह फैल रही है तो कमाल आर खान ने भी इस खबर पर लगभग मुहर लगा दिया है. यहां तक कि केआरके ने तो उनकी दुल्हन को लेकर ये क्लियर भी कर दिया कि वो आमिर से शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कमाल आर खान ने ट्वीटर के जरिये कहा है कि फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की कोस्टार फातिमा सना शेख को लेकर जो खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है, उसपर पहले तो मुझे भी यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन अब ये बातें सच लग रही हैं. क्योंकि पिछले काफी टाइम से खुद फातिमा ने इस खबर पर चुप्पी साध रखी है. यहां तक कि वो फिलहाल कोई फिल्म भी नहीं कर रही हैं.
Today, all media is reporting that #AamirKhan will get married with #FatimaSanaShaikh after the release of his film #LaalSinghChaddha! Till now I didn’t believe this. But now I do believe it. Because Fatima hasn’t denied it during last 6 months. Even Fatima is not doing any film.
— KRK (@kamaalrkhan) November 20, 2021
कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ के ठीक बाद आमिर अपनी तीसरी शादी की घोषणा कर देंगे. लोग इसके पीछे अपने तर्क भी दे रहे हैं. कहते हैं कि आमिर नहीं चाहते कि उनके शादी की खबर का उनके फिल्म पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव हो. इसी वजह से वो फिल्म के बाद ही शादी की घोषणा करेंगे. ऐसे में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.
Age of FATIMA SANA SHAIKH is 29 and age Amir khan’s son Junaid khan is 28 kuch jyda badi nai hai Fatima Amir khan se nikkah k liye???? 😜😜😜😜
— pravin gajara (@adv_pravingajra) November 20, 2021
Aamir khan 57 saal ki age mein third marriage karega aur 15 saal baad fir usko bhi divorce dedega
— Rahul (@Rahul15460009) November 20, 2021
दरअसल जिस दिन आमिर खान और किरण रॉव ने तलाक की घोषणा की थी, उसके ठीक दूसरे दिन से ही लोगों ने फातिमा सना शेख को अपने निशाने पर ले लिया था. लोगों ने तो ये भी कह दिया कि फातिमा के लिए ही आमिर ने किरण को छोड़ा. अब अफवाहों के बाज़ार में ये खबर काफी चर्चा में है कि फातिमा सना शेख के साथ ही आमिर खान शादी करने वाले हैं. हालांकि इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. वैसे इस खबर पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.