Categories: Fashion GuideFashion

आपका फेवरेट रंग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का राज (What Your Favorite Colour Says About Your Personality)

आपका फेवरेट रंग आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बता देता है. आप किस रंग का आउटफिट ज्यादा पहनती हैं, इससे आपके मूड और पर्सनैलिटी का राज पता चल जाता है. आप भी अपने फेवरेट रंग से जानिए अपनी पर्सनैलिटी का राज.

यदि आपका फेवरेट कलर है रेड
यदि आपका फेवरेट कलर रेड है, तो आप को खुद पर भरोसा है और आपका आत्मविश्वास ही आपको सफलता देता है. कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए आप अक्सर लाल रंग पहनते हैं और आपको ऐसा करना भी चाहिए. अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन यानी शादी के मौ़के पर इसीलिए दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना पसंद करती है.

यदि आपका फेवरेट कलर है यलो
यदि आपका फेवरेट कलर यलो है, तो आप काफी खुशमिज़ाज़ इंसान हैं. यलो आउटफिट आपके साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों का मूड भी ख़ुशनुमा बनाए रखता है. हां, यलो कलर का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल बहस या झगड़े की वजह बन सकता है इसलिए यलो के साथ किसी पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें. दोस्तों के साथ पार्टी, पब, लंच आदि के लिए जाते समय यलो कलर का आउटफिट पहनें.

यदि आपका फेवरेट कलर है पर्पल
यदि आपका फेवरेट कलर पर्पल है, तो काफी पावरफुल पर्सनैलिटी हैं. आप रॉयल और सोफेस्टिकेटेड नज़र आने के लिए पर्पल कलर को बनाएं अपना स्टाइल मंत्र, क्योंकि आप जब पर्पल कलर का आउटफिट पहनती हैं तो लोग ख़ुद ही ये अंदाज़ा लगा लेते हैं कि आप काफ़ी पावरफुल हैं. डिनर, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए पर्पल ड्रेस परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: आपका बैग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का ये राज़ (What Your Handbag Says About Your Personality)

यदि आपका फेवरेट कलर है पिंक
यदि आपका फेवरेट कलर पिंक है, तो आप अपने परिवार और दोस्तों में काफी पॉपुलर रहते हैं. पिंक कलर दोस्ती का प्रतीक भी है इसलिए दोस्तों में पॉप्युलर बनने के लिए पिंक कलर को अपने वॉर्डरोब में ख़ास जगह दें. सॉफ्ट व फेमिनिन लुक के लिए पिंक कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए डेट पर जाते समय पिंक कलर की ड्रेस पहनें.

यदि आपका फेवरेट कलर है ग्रीन
यदि आपका फेवरेट कलर ग्रीन है, तो आप हैं सुपर कूल. हरा रंग प्रकृति का रंग है इसलिए शांति और स्थिरता का प्रतीक भी है. ज़रूरी मीटिंग, गुस्सैल बॉस या सिरफिरे रिश्तेदारों से मिलने जाते समय हरा रंग पहनें, उनसे डील करना आसान हो जाएगा.

यदि आपका फेवरेट कलर है ब्लू
यदि आपका फेवरेट कलर ब्लू है, तो आप हमेशा पॉज़िटिव रहने वाले ज़िंदादिल इंसान हैं. यह रंग आपको देता है ज़िंदादिली और पॉज़िटिव एटिट्यूड. किसी को इंप्रेस करने या ख़ास इंटरव्यू देने के लिए जाते समय नेवी ब्लू कलर का आउटफिट पहनें, आप ख़ुद में नई ऊर्जा महसूस करेंगी.

यह भी पढ़ें: 10 संकेत बताते हैं कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, ऐसे बचें ओवर शॉपिंग से (10 Signs You Are Addicted To Online Shopping, How To Stop A Shopping Addiction)

यदि आपका फेवरेट कलर है ऑरेंज
यदि आपका फेवरेट कलर ऑरेंज है, तो आप जहां भी जाते हैं, सबको अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऑरेंज कलर रेड और यलो से मिलकर बनता है इसलिए इसमें दोनों कलर्स की ख़ूबियां होती हैं. ऑरेंज कलर के आउटफिट आकर्षक और सेक्सी नज़र आते हैं इसलिए ख़ास मौ़के पर ऑरेंज कलर के कपड़े पहनें.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

अदिती राव हैदरी आणि सिद्धार्थ गुपचूप अडकले विवाहबंधनात? तेलंगणा येथील मंदिरात लग्न झाल्याच्या चर्चा (Siddharth And Aditi Rao Hydari Tie The Knot At A Temple In Telangana-Reports)

तापसी पन्नूने गुपचूप लग्न केल्याच्या बातम्यांनंतर आता आणखी एका फिल्मी जोडप्याच्या लग्नाची चर्चा आहे. बॉलिवूड…

March 27, 2024

कहानी- नई रस्म‌ (Short Story- Nai Rasam)

महिलाओं की कानाफूसी चल ही रही थी कि कल्पनाजी अपनी बहू के लेकर आ गईं.…

March 27, 2024
© Merisaheli