Close

आपका बैग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का ये राज़ (What Your Handbag Says About Your Personality)

ख़ूबसूरत और स्टाइलिश बैग न सिर्फ आपको कंप्लीट लुक देते हैं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी के बारे में भी बहुत कुछ बताते हैं. आप भी जानिए कुछ दिलचस्प बातें अपनी पर्सनैलिटी के बारे में, क्योंकि आपका बैग बताता है आपकी पर्सनैलिटी का ये राज़…

Handbag

होबो बैग
होबो बैग यानी बड़े बैग, जिनमें ज़रूरत का लगभग सभी सामान आ जाता है. इस तरह के बैग इस्तेमाल करने वाली महिलाएं प्रैक्टिकल, ज़िंदादिल और ज़िंदगी में सब कुछ परफेक्ट चाहने वाली होती हैं.

स्लिंग बैग
ये शोल्डर स्ट्रैप वाले छोटे बैग होते हैं. इस तरह के बैग की शौक़ीन महिलाएं दिमाग़ की बजाय दिल से काम लेती हैं. ये बख़ूबी जानती हैं कि घर से बाहर निकलते समय उन्हें क्या चाहिए? ये पर्स में बहुत ज़्यादा सामान नहीं भरतीं. ये सपनों में जीना ज़्यादा पसंद करती हैं और आइडिया मेकर भी होती हैं.

Handbag

बाउलिंग बैग
बाउलिंग बैग पसंद करने वाली महिलाएं काफ़ी स्ट्रॉन्ग होती हैं. इन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. ये महिलाएं ट्रेंड फॉलोवर नहीं होतीं, बल्कि अपना स्टाइल ख़ुद बनाती हैं. इनका व्यवहार दोस्ताना होता है.

क्लच
क्लच कैरी करने वाली महिलाएं काफ़ी क्लासी होती हैं. जिस कॉन्फिडेंस से ये क्लच कैरी करती हैं, उसी तरह जो चीज़ इन्हें बहुत पसंद होती है, उसे हमेशा अपने दिल के क़रीब रखती हैं. लोगों को इम्प्रेस करना इन्हें बख़ूबी आता है.

यह भी पढ़ें: 10 संकेत बताते हैं कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं, ऐसे बचें ओवर शॉपिंग से (10 Signs You Are Addicted To Online Shopping, How To Stop A Shopping Addiction)

Handbag

टॉट बैग
इस तरह के बैग ख़ासतौर पर टीनएजर्स या युवा महिलाओं के हाथों में दिखाई देते हैं. टॉट बैग कैरी करने वाली महिलाएं फन लविंग, प्रैक्टिकल और बिज़ी लाइफ़ पसंद करने वाली होती हैं.

ज़िप्स एंड ज्वेल्स बैग
कई ज़िप, ज्वेल्स लगे बैग कैरी करने वाली महिलाएं रिस्क लेना बख़ूबी जानती हैं. ये आगे की सोचे बिना ही काम शुरू कर देती हैं. उसके अंजाम से इन्हें डर नहीं लगता. ये महिलाएं फन लविंग और दूसरों को जल्दी माफ़ करने वाली होती हैं.

Handbags

अंडर-द-शोल्डर बैग
इस तरह के बैग कैरी करने वाली महिलाओं की पसंद काफ़ी सोफेस्टिकेटेड और क्लासी होती है. ये भीड़ में सबसे अलग दिखना पसंद करती हैं. इनमें कॉन्फिडेंस बहुत होता है. आमतौर पर ये महिलाएं ऑफिसर लेवल की होती हैं.

ओवर साइज़्ड बैग
इस तरह के बैग कैरी करने वाली महिलाएं प्रैक्टिकल और डाउन-टु-अर्थ होती हैं. ये घमंड से कोसों दूर रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, आपको कौन-सा डिजाइन पसंद है? (20 Modern Sleeveless Blouse Designs)

Handbag

मैसेंजर बैग
इस तरह के बैग इस्तेमाल करने वाली महिलाएं तनाव से दूर रहती हैं और जल्दबाज़ी में कोई भी काम नहीं करतीं.

बैकपैक बैग
इस तरह के बैग इस्तेमाल करने वाली महिलाएं बहुत ज़्यादा एक्टिव होती हैं और घूमना पसंद करती हैं. ये हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहती हैं, लेकिन आरामदायक जीवन जीना चाहती हैं.

Handbag

अनयूज़ुअल बैग
अनयुजुअल बैग का इस्तेमाल करने वाली महिलाएं काफ़ी भावुक होती हैं. ये रिश्तों को बहुत ज़्यादा अहमियत देती हैं. इन्हें सिक्योर लाइफ पसंद होती है.

Share this article