टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर बनकर घर-घर में पॉपलैरिटी हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले वो इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वो अक्सर फैन्स के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकीं दीपिका ने एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और टीवी की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्हें खूब शोहरत मिली. हालांकि दीपिका अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं और एक बार तो एक सिरफिरे ने उन्हें एसिड अटैक की धमकी तक दे डाली थी, तब एक्ट्रेस ने क्या कदम उठाया था आइए जानते हैं.
दरअसल, यह वाकया उस वक्त का है, जब दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12’ में शामिल हुई थीं और उसकी विनर भी बनीं. ‘बिग बॉस 12’ का खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों ने दीपिका को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया था. यहां तक कि एक्ट्रेस को धमकियां भी मिलने लगी थीं. यह भी पढ़ें: बहन सबा की मेहंदी सेरेमनी से शोएब इब्राहिम ने शेयर किया वीडियो, भाई ने लुटाया प्यार तो भाभी दीपिका कक्कड़ ने भी किया जमकर डांस, देखें वीडियो (Shoaib-Ibrahim Shares A Video From Mehendi Function Of His Sister Saba Ibrahim)
एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ पर एसिड अटैक करने की धमकी दे दी थी. शख्स ने कहा था कि मैं मुंबई में हूं, अगर तू मुझे दिख जाए तो एसिड फेंक के मारुंगा. इस धमकी के बाद एक्ट्रेस ने धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी. एसिड अटैक की धमकी मिलने के बाद एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रही थीं.
दीपिका कक्कड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पापा इंडियन आर्मी में थे, जो बिहार और यूपी के कई हिस्सों में तैनात थे. दीपिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की है, जबकि ग्रैजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से किया है. ग्रैजुएशन करने के बाद दीपिका ने एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ली और अपने करियर की शुरुआत की. वो करीब 3 साल तक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं.
हालांकि एयर होस्टेस के तौर पर दीपिका को अपनी नौकरी ज्यादा समय तक रास नहीं आई और उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी. एक्ट्रेस की मानें तो हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की रुख किया और साल 2010 में सीरियल ‘नील भरे तेरे नैना देवी’ सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक कब करेंगी बेबी प्लानिंग? टीवी की किन्नर बहू ने मां बनने को लेकर कही चौंकाने वाली बात (When Will Rubina Dilaik do Baby Planning? Actress Said a Shocking Thing About Becoming a Mother)
इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाया और घर-घर में अपने किरदार की बदौलत मशहूर हुईं. इसी सीरियल में उन्हें शोएब इब्राहिम के रुप में अपना सच्चा प्यार मिला और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई. आपको बता दें कि दीपिका ने साल 2015 में अपने पहले पति रौनक सैमसन से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने शोएब इब्राहिम से शादी की. फिलहाल दीपिका अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…