टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर बनकर घर-घर में पॉपलैरिटी हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. भले वो इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वो अक्सर फैन्स के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहले एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकीं दीपिका ने एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी और टीवी की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्हें खूब शोहरत मिली. हालांकि दीपिका अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं और एक बार तो एक सिरफिरे ने उन्हें एसिड अटैक की धमकी तक दे डाली थी, तब एक्ट्रेस ने क्या कदम उठाया था आइए जानते हैं.
दरअसल, यह वाकया उस वक्त का है, जब दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12’ में शामिल हुई थीं और उसकी विनर भी बनीं. ‘बिग बॉस 12’ का खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों ने दीपिका को जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया था. यहां तक कि एक्ट्रेस को धमकियां भी मिलने लगी थीं. यह भी पढ़ें: बहन सबा की मेहंदी सेरेमनी से शोएब इब्राहिम ने शेयर किया वीडियो, भाई ने लुटाया प्यार तो भाभी दीपिका कक्कड़ ने भी किया जमकर डांस, देखें वीडियो (Shoaib-Ibrahim Shares A Video From Mehendi Function Of His Sister Saba Ibrahim)
एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ पर एसिड अटैक करने की धमकी दे दी थी. शख्स ने कहा था कि मैं मुंबई में हूं, अगर तू मुझे दिख जाए तो एसिड फेंक के मारुंगा. इस धमकी के बाद एक्ट्रेस ने धमकी देने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी. एसिड अटैक की धमकी मिलने के बाद एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रही थीं.
दीपिका कक्कड़ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पापा इंडियन आर्मी में थे, जो बिहार और यूपी के कई हिस्सों में तैनात थे. दीपिका ने अपनी स्कूली पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की है, जबकि ग्रैजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से किया है. ग्रैजुएशन करने के बाद दीपिका ने एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ली और अपने करियर की शुरुआत की. वो करीब 3 साल तक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं.
हालांकि एयर होस्टेस के तौर पर दीपिका को अपनी नौकरी ज्यादा समय तक रास नहीं आई और उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी. एक्ट्रेस की मानें तो हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की रुख किया और साल 2010 में सीरियल ‘नील भरे तेरे नैना देवी’ सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इस सीरियल में उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक कब करेंगी बेबी प्लानिंग? टीवी की किन्नर बहू ने मां बनने को लेकर कही चौंकाने वाली बात (When Will Rubina Dilaik do Baby Planning? Actress Said a Shocking Thing About Becoming a Mother)
इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाया और घर-घर में अपने किरदार की बदौलत मशहूर हुईं. इसी सीरियल में उन्हें शोएब इब्राहिम के रुप में अपना सच्चा प्यार मिला और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई. आपको बता दें कि दीपिका ने साल 2015 में अपने पहले पति रौनक सैमसन से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने शोएब इब्राहिम से शादी की. फिलहाल दीपिका अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
जीवन में प्रेम जब दस्तक देता है तो उसका एहसास अत्यंत ख़ूबसूरत होता है और वो भी मेरे जैसे नीरस इंसान के लिएजिसके लिए प्रेम और उसका एहसास मात्र लैला-मजनू, हीर-रांझा वाले किताबों के काल्पनिक क़िस्से थे, पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मैं भी प्रेम के एहसास से रु-ब-रु हो गया. वो काल्पनिक क़िस्से मुझे यथार्थ से लगने लगे थे. मुझे किंचित भी आभास न हुआ कि कब तुम मेनका बन आयी और मेरी विश्वामित्रि तपस्या भंग कर मेरे दिल में समाती चली गईं. उस दिन जब पहली बार तुम्हें मेले में चूड़ियों की दुकान परदेखा था तो मंत्र-मुग्ध-सा तुम्हें देखता ही रह गया. सलोना-सा मासूम चेहरा, कज़रारी आंखें और खुले लम्बे काले बालतुम्हारी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. तुम्हारे हाथों में ढेर सारी चूड़ियां, उनकी खनखनाहट मेरे कानों में सरगम का रस घोल रहीं थीं. हर बात पर तुम्हारा चूड़ियों का खनखनाना मुझे मंत्रमुग्ध कर रहा था. उस दिन तुम सफ़ेद कलमकारी वाली कढ़ाई वाले सूट में अनछुई चांद की चांदनी लग रही थी. अनिमेश दृष्टि से तुम्हें देखता मैं जड़ चेतन हो गया था. तुम्हारी चूड़ियों की खनक से मैं वापिस यथार्थ के धरातल पर आ गया. मैं भी अपनी बहन के लिए चूड़ियां ख़रीदने आया था, तभी इत्तेफाकन ही हम दोनों ने एक लाल रंग की चूड़ी पर हाथ लगा कर अपनी पसंद दुकानदार को ज़ाहिर कर दी. तुम्हारे कोमल हाथों के स्पर्श से मैं एकदम सिहर-सा गया. तुम तो वहां से चली गईं, साथ में मेरा दिल और चैन भी ले गई. मैं मोहब्बत के अथाह सागर की गहराइयों मेंगोते खाने लगा. मुझे तुम्हारा नाम-पता कुछ भी नहीं मालूम था. मैं बस तुम्हारी एक झलक पाने के लिए बेचैन-सा रहने लगा था. कहते हैं ना मन की गहरियों से ढूंढ़ो तो भगवान भी मिल जाते हैं, अंतत: मैंने तुम्हारे बारे में पता लगा ही लिया. तुम तो मेरे सामने वाले कॉलेज में पढ़ती थीं और रोज़ बस से कॉलेज जाती थी. इतना नज़दीक पता मिलने से मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैं रोज़ तुम्हारी चूड़ियों की खनखनाहट सुनने के लिए बस स्टॉप पर तुम्हारा इंतज़ार करने लगा… और तुम, तुम तोमुझे देख कर भी अनदेखा करने लगी. तुम्हारी अनदेखी मुझे बहुत तकलीफ़ देती थी, लेकिन फिर एक दिन मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात बताने की ठानी, लेकिन तब तुमसे बात करने की कोशिश में पता चला ईश्वर ने तुम्हें फ़ुर्सत से गढ़ा था, पर वोतुम्हें आवाज़ देना भूल गया…और यही चूड़ियों की खनक ही तुम्हारी आवाज़ थी…तुम्हारी भाषा थी. तुम्हें डर था कि तुम्हारा यह सचजानकर कहीं मैं तुम्हें छोड़ न दूं, पर कहते हैं न "मोहब्बत कभी अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती, ये तो वो ख़ूबसूरत एहसास है जिसमें आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती" मैंने तो तुम्हें मन की गहराइयों से निस्वार्थ प्रेम किया था. और प्रेम तो समर्पण और त्याग की मूरत है और मैं इतना स्वार्थी नहीं था. धीरे -धीरे मैंने भी तुम्हारी और तुम्हारी चूड़ियों की भाषा सीख ली. तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक में सम्पूर्ण जीवनगुज़ारने का एक सुंदर सपना संजोने लगा. समय के साथ कब तुम्हारा कॉलेज पूरा हो गया पता ही नहीं चला. तुम आगेपढ़ना चाहती थीं… एक शिक्षिका बन कर अपने जैसे मूक लोगों के लिए प्रेरणा बन उन्हें राह दिखाकर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाना चाहती थीं. बस फिर क्या था, तुम्हारे इसी हौसले और हिम्मत के आगे मैं नतमस्तक हो गया. एक-एक दिन तुम्हारे इंतज़ार और मिलनेकी आस में काट रहा था और आख़िर तुम्हारा सपना पूरा हो गया. मैंने भी अपने सपने को पूरा कर तुम्हें अपना हमसफ़र बना लिया और तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक को हमेशा के लिए अपने जीवन की सरगम बना लिया.…
फिल्म 'मोहरा' का सुपरहिट गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता…
ऐन तरुणाईत लग्नासाठी इच्छुक असणाऱ्या तरुणांना आज बायको मिळणं कठीण झालं आहे. पण असं का…
हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ…
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी…
पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडेचे वडील शशिकांत लोखंडे यांचे गेल्या महिन्यात १२ ऑगस्ट रोजी…