टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. कपल के खुशियों की वजह है कि शोएब की बहन और दीपिका कक्कड़ की नंद सबा की शादी 6 नवंबर को है. कपल के घर पर शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.
हाल ही में शोएब इब्राहिम ने बहन सबा की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शोएब अपनी बहन सबा पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सबा की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम शेयर किए हैं. हाल ही में एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी बहन सबा की मेहंदी की फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
मेहंदी सेरेमनी की रस्म में सबा पिंक कलर के लहंगे में दिखाई दे रही है. सबा पिंक लहंगे में बहुतसुंदर लग रही हैं. शादी की ख़ुशी सबा के फेस पर साफ़ दिखाई दे रही है. शेयर किए इस वीडियो में शोएब अपनी बहन का हाथ पकड़ कर स्टेज पर लेकर आते है. वाइट कलर के कुर्ते पायजामे में शोएब बहुत हैंडसम लग रहे हैं. भाई बहन का ये वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
स्टेज पर सबा के साथ उनका भाई शोएब और भाभी दीपिका दिखाई दे रहे हैं. बैकराउंड में शादी का गाना 'जिस घर में तुम्हारी शादी हो’ गाना चल रहा है और दीपिका और शोएब डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. शोएब ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कोई गम तुम्हारे पास ना आए बस यही दुआ है.”
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी अपने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है.वीडियो में शोएब और सबा के साथ दीपिका डांस करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका और उनके ननद सबा की प्यारी बॉन्डिंग फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. दीपिका ब्लू कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
वीडियो में शोएब इब्राहिम जिस तरह अपनी बहन पर प्यार बरसा रहे हैं, उनका ये अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “भाई हो तो ऐसा.” तो वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, “बेस्ट भाई बहन.” इसके साथ ही कपल के फैंस सबा इब्राहिम को उनके निकाह के लिए बधाई सन्देश भी दे रहे हैं.