Categories: FILMTVEntertainment

जब 5 साल की उम्र में मरते-मरते बची थीं ईशा गुप्ता, उनके साथ हुई थी यह दिल दहला देने वाली घटना (When Esha Gupta Narrowly Escaped from Death At the Age of 5, This Shocking Incident Happened to Her)

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) वैसे तो अपनी बोल्ड फोटोज़ को लेकर  अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इन दिनों ईशा ‘आश्रम 3’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. प्रकाश झा की इस सीरीज़ में ईशा ने सोनिया का किरदार निभाया है. अपनी बाथरूम सेल्फी और बैकलेस बोल्ड फोटोज़ से इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाली ईशा गुप्ता के जीवन से जुड़े उस पहलू के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे शायद ही कोई जानता हो. यह वाकया उनके बचपन के दिनों से जुड़ा है, जब वो मौत को मात देकर बाल-बाल बची थीं. आइए जानते हैं आखिर उनके साथ कौन सी घटना घटी थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि ईशा जब महज पांच साल की थीं, तब वो एक रिश्तेदार के घर पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक बोतल मिर्गी की गोलियां निगल ली थी. मिर्गी की गोलियां खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और वो काफी बीमार पड़ गई थीं. उनकी तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि वो मरते-मरते बचीं. दरअसल, समय रहते अगर उनका इलाज नहीं कराया गया होता तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था. यह भी पढ़ें: जब गुस्से में आकर डायरेक्टर देने लगा ईशा गुप्ता को गालियां, एक्ट्रेस ने पलटकर ऐसे की थी बोलती बंद (When the Angry Director Started Abusing Esha Gupta, Know What Was Her Reaction)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि ईशा गुप्ता के पास जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन की डिग्री है यानी अगर वो एक्ट्रेस न बनतीं तो एक बेहतरीन जर्नलिस्ट ज़रूर बन सकती थीं. इसके अलावा ईशा ने लॉ की पढ़ाई भी की है, लेकिन किसी वजह से वो अपनी लॉ  की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, ईशा को स्कॉलरशिप मिली थी, जिसके बाद वह फॉरेन की एक यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री लेने के लिए गई थीं, लेकिन पढ़ाई के दौरान उनकी मां को कैंसर हो गया था, जिसके कारण वह पढ़ाई बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आईं और उनकी लॉ की डिग्री अधूरी रह गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि ईशा गुप्ता ने साल 2007 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में ईशा तीसरे नंबर पर रही थीं और मिस इंडिया बनने से चूक गईं. मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने से चूकने वाली ईशा गुप्ता मॉडलिंग भी कर चुकी हैं. मॉडलिंग में सफलता पाने के बाद उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली और उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर अपना लिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली ईशा गुप्ता अपनी फिटनेस का भी खास तौर पर ख्याल रखती हैं. वो अक्सर अपने फिटनेस वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के फिटनेस वीडियो को उनके फैन्स भी देखना काफी पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें:
जब इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान त्रिधा चौधरी का हुआ था बुरा हाल, ‘आश्रम’ में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका (When Tridha Choudhury Had a Bad Situation During the Shooting of Intimate Scenes, She Created Panic with Her Boldness in ‘Ashram’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ईशा ने साल 2012 में एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने एक्टर इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी डेब्यू फिल्म ‘जन्नत 2’ के लिए ईशा ने फिल्म फेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी जीता था. इसके बाद ईशा ने ‘राज 3डी’, ‘चक्रव्यूह’, ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘हमशकल्स’, ‘रुस्तम’, ‘कमांडो 2’, ‘बादशाहो’ और ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli