बोध कथा- स्वर्ग और नर्क (Short Story- Swarg Aur Narak)

गुरुजी ने बताया, “ये नरक है.”
फिर गुरुजी उसे दूसरे कमरे में ले गए. वहां का नज़ारा भी वैसा ही था.
शिष्य ने पूछा, “दोनों में फ़र्क़ क्या है?”
गुरु ने प्रतीक्षा करने को कहा. खाना लगा और लोग कौर सामनेवाले के मुंह में डालने लगे. शिष्य समझ गया ये स्वर्ग है.

एक बार एक शिष्य ने गुरु से पूछ, “स्वर्ग और नर्क कहां होते हैं? कैसे होते हैं?
गुरु ने कहा, “समय आने पर बताऊंगा. कुछ दिन बाद गुरु शिष्य को एक बड़े कमरे में ले गए, जहां बीच में एक लंबी-सी मेज पड़ी थी. दोनों तरफ़ लोग कुर्सियों पर बैठे थे, लेकिन उनके हाथ एक लकड़ी के साथ इस तरह बंधे थे कि वे हाथ मोड़ नहीं सकते थे.

थोड़ी देर बाद खाना लगा. वे खाना खाने की कोशिश करने लगे, पर खा न सके. खाना सामने था, पर वो उसे खा नहीं सकते थे. खाना खाने के प्रयास में उनके हाथ घायल हुए जाते थे.


यह भी पढ़ें: नम्रता ही असली कामयाबी है (Modesty Is The Real Success)

गुरुजी ने बताया, “ये नरक है.”
फिर गुरुजी उसे दूसरे कमरे में ले गए. वहां का नज़ारा भी वैसा ही था.
शिष्य ने पूछा, “दोनों में फ़र्क़ क्या है?”
गुरु ने प्रतीक्षा करने को कहा. खाना लगा और लोग कौर सामनेवाले के मुंह में डालने लगे. शिष्य समझ गया ये स्वर्ग है.


यह भी पढ़ें: प्रेरक प्रसंग- बात जो दिल को छू गई… (Inspirational Story- Baat Jo Dil Ko Chhoo Gayi…)

तब गुरु ने बताया कि हम सब अपूर्ण हैं. हमारे साथ अलग-अलग क़िस्म की विवशताएं हैं, जिनके कारण हम अपनी ख़ुशी स्वयं पूरी नहीं कर सकते. स्वर्ग और नर्क सब यहीं है. सहकारिता से जीवन स्वर्ग तथा स्वार्थ से नरक बनता है.

  • भावना प्रकाश

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli