FILM

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन फिर किसी न किसी वजह से उनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गए. चकाचौंध से भरी इस ग्लैमर की दुनिया में कई सितारे जहां प्यार के मामले में खुशकिस्मत साबित हुए तो कईयों के प्यार की दास्तां अधूरी ही रह गई. उन्हीं जोड़ियों में से एक है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी, जो कभी एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन फिर जुदा हो गए. कहा जाता है कि दोनों की प्रेम कहानी में एक बार शाहरुख खान विलेन बन गए थे और सलमान खान का किंग खान से बुरी तरह से झगड़ा भी हुआ था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

एक दौर था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे की मोहब्बत में इस कदर गिरफ्तार हुए थे कि उन्हें ज़माने की कोई परवाह नहीं थी. कुछ सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन फिर उनके बीच ऐसी दरार पड़ी कि इस प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी में सबसे पहले विलेन शाहरुख खान बने थे. यह भी पढ़ें: मारपीट करने से लेकर फोन करके परेशान करने तक, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर लगाए थे ये आरोप (Aishwarya Rai Made These Allegations on Salman Khan After Breakup)

दरअसल, संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान चढ़ा था. ये वही दौर था जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ पूरी ज़िंदगी बिताने की कसमें तक खा ली थी, लेकिन तब उन्हें यह नहीं पता था कि उनका ये प्यार भरा रिश्ता बीच रास्ते में ही दम तोड़ देगा.

दोनों के ब्रेकअप के पीछे एक वजह सलमान खान की ऐश को लेकर पजेसिवनेस भी बताई जाती है. कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी पजेसिव हो गए थे. उसी दौरान ऐश्वर्या और शाहरुख खान की जोड़ी काफी हिट हो रही थी. दोनों ने ‘मोहब्बतें’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में काम किया था, इन फिल्मों में दोनों की केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया, लेकिन यह सल्लू मियां को रास नहीं आ रहा था.

बताया जाता है कि जब एक बार ऐश्वर्या राय शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चलते-चलते’ की शूटिंग कर रही थीं, तब सलमान फिल्म के सेट पर जा पहुंचे थे और वहां ऐश से लड़ने लगे थे. दोनों को सेट पर लड़ते देख शाहरुख खान ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन शांत होने के बजाय सल्लू मियां किंग खान से ही भिड़ गए. इस घटना के बाद ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रानी मुखर्जी को ले लिया गया. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन संग सात फेरे लेने से पहले ऐश्वर्या राय ने रचाई थी पेड़ से शादी, बहुत दिलचस्प है यह किस्सा (Aishwarya Rai Had Married a Tree Before Became Bride of Abhishek Bachchan, Know this Interesting Story)

गौरतलब है कि उस झगड़े की वजह से ऐश के हाथ से फिल्म चली गई, जिसके बाद उन्होंने यह तय कर लिया कि अब वो सलमान के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहेंगी. बताया जाता है कि इसी घटना के बाद सलमान खान देर रात ऐश्वर्या के घर पहुंचे और ज़ोर-ज़ोर से दरवाज़ा पीटने लगे, लेकिन काफी देर बाद भी ऐश ने दरवाज़ा नहीं खोला और सलमान की इस हरकत के बाद ऐश्वर्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- इत्र (Short Story- Itra)

"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने ‌से‌ मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…

September 12, 2024

मी खूप थकलोय… मृत्यूपूर्वी अनिल मेहता यांनी मलायका आणि अमृता यांना सांगितलेली गोष्ट(Malaika Arora’s father in final phone call to daughters before jumping off to death)

मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…

September 12, 2024

अंकिता लोखंडेच्या घरचे गौरी गणपती, नवरा विक्की जैनसोबत केली मनोभावे पुजा ( Ankita Lokhande Gauri Ganpati Celebration With Husband Vicky Jain)

गणपती बाप्पाचे विसर्जन केल्यानंतर अंकिता लोखंडे आणि विकी जैन आता गौरीच्या भक्तीत रमले आहेत. अभिनेत्रीने…

September 12, 2024

5 Salad Story

If you like salads, you most likely prefer them because of the dressings they come…

September 12, 2024
© Merisaheli