Close

अभिषेक बच्चन संग सात फेरे लेने से पहले ऐश्वर्या राय ने रचाई थी पेड़ से शादी, बहुत दिलचस्प है यह किस्सा
(Aishwarya Rai Had Married a Tree Before Became Bride of Abhishek Bachchan, Know this Interesting Story)

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की सुंदरता की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन उनका दिल आया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन पर. बताया जाता है कि एक फिल्म में साथ काम करते-करते दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई, फिर ज्यादा देर न करते हुए दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया और 20 अप्रैल 2007 को सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. जी हां, बी-टाउन का यह कपल आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि अभिषेक बच्चन से ऐश्वर्या राय की यह दूसरी शादी है, क्योंकि एक्ट्रेस ने उससे पहले पूरे रीति-रिवाज़ के साथ पेड़ से शादी की थी. आखिर अभिषेक की दुल्हन बनने से पहले ऐश्वर्या को पेड़ से शादी क्यों करनी पड़ी थी, इससे जुड़ा किस्सा काफी दिलचस्प है. यह भी पढ़ें: ‘हाथ जोड़ रहे हैं Twitter मालिक भैया..’ अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एलन मस्क से की ये मांग, जानें हाथ जोड़कर बिग ने क्या लिखा ट्विटर मालिक को (Amitabh Bachchan appeals to Twitter owner Elon Muskfold with folded hands, Wrote- “Joining hands Twitter owner brother, please…)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. कपल की लव स्टोरी पर गौर करें तो दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में आई फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के दौरान हुई थी. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अभिषेक का दिल ऐश्वर्या के लिए धड़कने लगा था और वो उनकी तरफ खींचे चले जा रहे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या राय को पसंद करने लगे थे और फिल्म 'गुरु' के सेट पर वो ऐश्वर्या से अपने दिल की बात करने से खुद को नहीं रोक सके. जूनियर बच्चन की मानें तो उन्होंने गुरु के सेट पर नकली रिंग देकर ऐश्वर्या को प्रपोज़ किया था. जिस रिंग के ज़रिए उन्होंने ऐश को प्रपोज़ किया था वो शूटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली प्रॉपर्टीज़ में से एक थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि ऐश्वर्या राय को अभिषेक के प्रपोज़ करने का यह अंदाज़ काफी पसंद आया था. अभिषेक ने आगे बताया था कि उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में होटल की बालकनी में ऐश को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और तब एक्ट्रेस ने हां कह दिया था, फिर क्या था जैसे ही फिल्म 'गुरु' रिलीज़ हुई, उसके दो दिन बाद ही ऐश-अभिषेक ने सगाई कर ली. 14 जनवरी 2007 को सगाई करने के बाद कपल ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली, जो इंडस्ट्री की सबसे मंहगी और ग्रैंड शादियों में से एक थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले ऐश्वर्या को पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ पेड़ संग शादी करनी पड़ी थी और तब जाकर उन्होंने अभिषेक से दूसरी शादी की. बताया जाता है कि ऐश्वर्या राय मांगलिक थीं और इस दोष को शांत करने के लिए ऐश्वर्या को अभिषेक की दुल्हन बनने से पहले पेड़ से शादी करनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, वहीं राघव ने भी बीते दिनों कहा था- राजनीति के सवाल पूछो, परिणीति के नहीं, बहुत जल्द कई जश्न मनाने का मौका मिलेगा…(Parineeti Chopra Opens Up On Relationship With Raghav Chadha, Deets Inside)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि शादी के सालों बाद भी कपल हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है. कपल की बेटी आराध्या बच्चन भी अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. रियल लाइफ की इस रोमांटिक जोड़ी को पर्दे पर भी काफी पसंद किया गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने करीब 7 फिल्मों में साथ काम किया है. पर्दे पर दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला और उनकी फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया.

Share this article