Categories: FILMTVEntertainment

जब फैन ने करिश्मा से पूछा- ‘क्या आप दोबारा शादी करेंगी’, एक्ट्रेस का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप (When The Fan Asked Karishma- ‘Will You Marry Again’, You Will Be Stunned To Hear The Answer Of The Actress)

90 के दशक की नंबर वन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों भले ही वो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना हो लेकिन आज भी उनको चाहनेवालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम का सेशन रखा था, जहां उनके फैंस ने उनसे ढेर सारे सवाल किए और करिश्मा ने उनमें से बहुतों के सवाल के जवाब भी दिए.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन के दौरान एक यूजर ने करिश्मा कपूर से उनकी शादी को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब करिश्मा ने बड़े अनोखे अंदाज में दिया. इस लाइव सेशन के दौरान फैंस ने उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़े अनेकों सवाल किए और एक्ट्रेस ने जवाब दिया भी. इसी दौरान एक फैन ने पूछ लिया कि “क्या आप दोबारा शादी करेंगी?” फैन के इस सवाल के जवाब में करिश्मा कपूर ने कहा कि “निर्भर करता है.” करिश्मा के इस जवाब से फैंस की उम्मीद बढ़ गई है कि अगर उन्हें कोई सच्चा जीवनसाथी मिले तो वो शादी जरूर करेंगी.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा की इस गंदी आदत से घिन्न आ जाएगी आपको (You Will Get Annoyed By This Dirty Habit Of Parineeti Chopra)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के जाने माने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन अफसोस की उनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और साल 2016 में इन्होंनें एक-दूसरे से तलाक ले लिया. संजय कपूर से करिश्मा की एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान राज कपूर है. अब दोनों बच्चे करिश्मा के साथ ही रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 30 साल पहले पूजा भट्ट से हुई थी करिश्मा कपूर की गंदी लड़ाई, बात मां-बाप तक पहुंच गई थी (Karishma Kapoor Had A Dirty Fight With Pooja Bhatt 30 Years Ago, The Matter Reached The Parents)

हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में करिश्मा कपूर ने हर फंक्शन में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर रस्म को काफी इंजॉय किया. करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर शादी की कई तस्वीरें भी शेयर की और उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “इंस्टाग्राम VS रियलिटी. कलीरा मुझ पर गिरा है गाइस.” इस तस्वीर में कलीरों के साथ करिश्मा नज़र आई थीं. तस्वीरों में आप करिश्मा की खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं. जब से एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर की है, तब से उनके फैंस उन्हें दोबारा शादी करने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल को सलमान खान ने दिया इतना बड़ा मौका, इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू (Salman Khan Gave Such A Big Opportunity To Shahnaz Gill, Will Debut In Bollywood With This Film)

जहां तक करिश्मा कपूर के करियर की बात है तो उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है और उनके इस प्रोजेक्ट का नाम ब्राउन है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी है. हालांकि ये कोई फिल्म है या वेब सीरीज, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘नई शुरुआत’

ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया’ में ऐश्वर्या राय को मिला था ‘मंजुलिका’ का ऑफर, लेकिन इस वजह से कर दिया इनकार (Aishwarya Rai Got The Offer Of ‘Manjulika’ In ‘Bhool Bhulaiyaa’, But Refused Because Of This)

Khushbu Singh

Recent Posts

कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स (Beauty Benefits Of Coconut Oil)

विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्‍चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…

November 8, 2024

सुनील शेट्टी होणार आजोबा, अथिया शेट्टी आणि के एल राहुलने जाहिर केली प्रेग्नंसी (KL Rahul and wife Athiya announced their pregnancy, baby to arrive in 2025) 

बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…

November 8, 2024

अनुष्का शर्मा अन् विराट कोहलीची मुंबईत डोसा डेट, स्टाफने शेअर केले फोटो (Anushka Sharma-Virat Kohli Pose With Mumbai Cafe Staff During Outing)

बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…

November 8, 2024

‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’च्या नवीन सीझनच्या शुटिंगला सुरुवात. प्राजक्ता माळीने शेअर केला व्हिडीओ (The shooting of the new season of ‘Maharashtra’s Laughter’ has started, Prajakta Mali shared the video.)

सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…

November 8, 2024
© Merisaheli