Close

कॉलेज में हुई रैगिंग ने बदल दी चित्रांगदा सिंह की ज़िंदगी, जानिए कैसे रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम (Ragging in college changed Chitrangada Singh’s Life, Know How She Entered Glamour World)

जब भी बात बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की होती है, उनमें चित्रांगदा सिंह का ज़िक्र ज़रूर किया जाता है. जी हां, चित्रांगदा सिंह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मी चित्रांगदा इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन कॉलेज में हुई रैगिंग ने उनकी ज़िंदगी बदल दी और वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गईं. आइए जानते हैं चित्रांगदा सिंह से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा...

एक इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया था कि वो ग्लैमर इंडस्ट्री में कैसे आईं? एक्ट्रेस की मानें तो यह उस दौरान की बात है, जब वो दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रैजुएशन कर रही थीं. उसी दौरान फर्स्ट ईयर में कॉलेज में उनके साथ रैगिंग हुई थी. यह भी पढ़ें: इस स्पेशल ड्रिंक में छुपा है चित्रांगदा सिंह का ब्यूटी सीक्रेट, खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं मात (This Special Drink is the Beauty Secret of Chitrangda Singh, She Beats Young Actresses)

रैगिंग के दौरान एक्ट्रेस को सलवार कमीज पलटकर पहनने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही उन्हें बालों में तेल लगाकर बकेट में किताबें रखने के लिए कहा गया था. इतना ही नहीं रैगिंग के दौरान उनसे रैंप वॉक भी कराया गया था. चित्रांगदा ने कहा कि भले ही कॉलेज में उनकी रैगिंग हो रही थी, लेकिन देखा जाए तो यह उनका पहला मॉडलिंग ऑडिशन था, क्योंकि उस घटना के बाद वो अपने कॉलेज के फैशन टीम में शामिल हो गईं.

रैगिंग के बाद चित्रांगदा की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आया और यहीं से उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में आने का मन बना लिया, फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो एल्बम से की. दरअसल, उन्हें पहला ब्रेक गुलजार के वीडियो एल्बम 'सनसेट प्वाइंट' में मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस को वीडियो एल्बम 'कोई लौटा दे वो प्यारे-प्यारे दिन' में देखा गया.

कहा जाता है कि उसी दौरान फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा की नज़र उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' में काम करने का मौका मिल गया. इस फिल्म में चित्रांगदा ने अपनी दमदार अदायगी से हर किसी का दिल जीत लिया. उसके बाद चित्रांगदा ने 'देसी ब्वॉयज', 'इनकार' और 'ये साली ज़िंदगी' जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई.

फिल्मों में एक्टिंग के अलावा चित्रांगदा प्रोडक्शन और जजिंग में भी अपना जौहर दिखा चुकी हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस को टीवी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स 4' में जज की भूमिका में देखा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं. यह भी पढ़ें: जब एक इंटिमेट सीन के लिए चित्रांगदा सिंह से कहा गया, ‘उठाओ अपना पेटीकोट और…’ लेकिन सेट पर किसी ने नहीं किया था उन्हें सपोर्ट(When For A Steamy Scene Chitrangda Singh Was Asked ‘Apna Petticoat Uthao Aur….’ But No One Said Anything)

गौरतलब है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ चित्रांगदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2001 में भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका और साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article