पूरे देश में इन दिनों दिवाली सेलिब्रेशन की धूम है. हर कोई उल्लास और खुशियों के साथ दिवाली का त्योहार मना रहा है. बी टाउन में भी दिवाली की रौनक दिखाई दे रही है. दिवाली पार्टीज में सेलेब्स अपने जलवे बिखेर रहे हैं. स्टार्स दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर फैंस को दिवाली विश कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी डार्लिंग वाइफ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ दिवाली सेलिब्रेशन (Diwali Celebration) की तस्वीरें शेयर की हैं और अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है.
कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी फैमिली से बेहद प्यार करते हैं. पत्नी गिन्नी और दोनों बच्चों से वो बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जिसकी झलक एक बार फिर उनकी दिवाली फोटोज़ में नज़र आ रही है.
ये दिवाली फोटोज़ कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वो पत्नी संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कपल रोज पिंक आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल ने अपने तमाम फैंस को दिवाली विश करते हुए लिखा है- आपको और आपके परिवार को हैप्पी दिवाली.
कपिल शर्मा ने इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ जमकर पोज दिए. एक तस्वीर में कपिल पत्नी संग रोमांटिक होते नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में उनके साथ मस्ती करते दिख रहे हैं और गिन्नी के दुपट्टे में छिपते नज़र आ रहे हैं. हंसते-मुस्कुराते हुए कपल की बॉन्डिंग उनके फैंस को काफी क्यूट लग रही हैं.
इस मौके पर कपिल शर्मा ने ब्लश पिंक कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है, वहीं गिन्नी भी मैचिंग आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं.
इससे पहले सोशल मीडिया पर कपिल का उनकी वाइफ संग दिवाली पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कपिल शर्मा ने पेपराजी के सामने ही गिन्नी को किस कर दिया था. उनके इस वीडियो पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया था.